Current Affairs

करेंट अफेयर्स (20 नवंबर – 27 नवंबर 2017)

16.  शुभांगी बनीं भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट।
विस्तार : – भारतीय नौसेना में शुभांगी स्वरूप (Shubhangi Swaroop ) के रूप में पहली बार महिला पायलट को शामिल किया गया है। कन्नूर (केरल) में नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Gaurd) की पासिंग आउट परेड में 328 कैडेट्स शामिल हुए थे। इसी में शुभांगी परमानेंट कमिशन के ज़रिए शामिल हुईं। वे समुद्री टोही टीम में पायलट के रूप में कार्यरत होंगी। उन्हें पी-8 आई प्लेन उड़ाने का मौक़ा मिलेगा। यूं तो महिलाओं को नौसेना में पायलट के तौर पर शामिल करने की मंज़ूरी साल 2015 में ही मिल गई थी, लेकिन अब जाकर शुभांगी नेवी की पहली महिला पायलट बनी हैं।

Note – 

  • भारतीय नौसेना अध्यक्ष – एडमिरल रोबिन धवन

17. नवनीता देव सेन को किया बिग लिटिल बुक अवार्ड 2017 से सम्मानित।
विस्तार : – साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता बंगाली लेखक नवनीता देव सेन को वर्ष 2017 के लिए “बंगाली भाषा में लेखक” श्रेणी में बाल साहित्य में उनके योगदान के लिए बिग लिटिल बुक अवॉर्ड का विजेता घोषित किया गया। बाल साहित्य के लेखकों और चित्रकारों को पहचानने और सम्मान प्रदान करने के लिए पराग इनिशिएटिव ऑफ टाटा ट्रस्ट द्वारा दिए गए इस पुरस्कार के अपने दूसरे संस्करण में बंगाली भाषा के लेखकों पर ध्यान केंद्रित किया गया। चेन्नई स्थित व्याख्याता प्रोति रॉय को व्याख्याता की श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया गया।

18. प्रधान मंत्री मोदी ने साइबर स्पेस पर सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया
विस्तार : – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में साइबर स्पेस या जीसीसीएस पर वैश्विक सम्मेलन के पांचवें संस्करण का उद्घाटन किया। जीसीसीएस साइबर स्पेस पर दुनिया के सबसे बड़े सम्मेलनों में से एक है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने उमंग मोबाइल एप भी लॉन्च किया जिसके जरिए लोग केंद्र तथा राज्य सरकारों की एक सौ सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने दो इंडिया और एक कैफी टेबल पुस्तक का भी लोकार्पण किया।सम्मेलन को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद तथा श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंधे ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

Note – 

  • सम्मेलन का विषय है Cyber4All: A Secure and Inclusive Cyberspace for Sustainable Development.

19. श्रीलंका के प्रधान मंत्री विक्रमसिंघे भारत के दौरे पर।
विस्तार : – श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने के लक्ष्य के साथ भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यापक मुद्दों पर बातचीत करेंगे. और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी भेंट करेंगे। इससे पहले, विक्रमसिंघे ने साइबर स्पेस (जीएसएससी) पर 5वें वैश्विक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया था, जिसका उद्घाटन प्रधान मंत्री मोदी ने किया।

Note – 

  • श्रीलंका की राजधानी – श्री जयवर्धनिपुरा कोटे
  • श्रीलंका की मुद्रा – श्रीलंकन रुपया
  • श्रीलंका के राष्ट्रपति – मैथिपाल सिरीसेना

20. भारत, दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश।
विस्तार : – सभी प्रकार के मत्स्य पालन (कैप्चर एवं कल्चर) के उत्पादन को एक साथ मिलकर, 2016-17 में देश में कुल मछली उत्पादन 11.41 मिलियन टन तक पहुँच गया है। देश में डेढ़ करोड़ लोग अपनी आजीविका के लिए मात्स्यिकी क्षेत्र में कार्यरत हैं। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने ये बातें राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (एनएएससी) परिसर, नई दिल्ली में “विश्व मात्स्यिकी दिवस” के मौके पर आयोजित एक कार्यकम में कही। देश में मात्स्यिकी क्षेत्र में समेकित विकास के लिए भारत सरकार द्वारा रु.300 करोड़ के परिव्यय के साथ एकछत्र योजना ‘नीली क्रांति’ की शुरूआत की गई है। जिसके फलस्वरूप, समग्र मछली उत्पादन में गत तीन वर्षों में तुलनात्मक रुप में लगभग 18.86% की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि अंतः स्थलीय मात्स्यिकी क्षेत्र में 26% वृद्धि दर्ज की गई है।

Note – 

  • केन्द्रीय कृषि मंत्री – श्री राधा मोहन सिंह
  • विश्व मात्स्यिकी दिवस (World Fisheries Day)- 21 नवम्बर 
  • चीन विश्व में सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है.

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.