करेंट अफेयर्स (20 मई – 27 मई 2017)

6. टाटा सन्स ने सौरभ अग्रवाल को ग्रुप सीएफओ के रूप में नियुक्त किया।
विस्तार :- 
टाटा सन्स ने सौरभ अग्रवाल को नियुक्त किया है, जो एक निवेश बैंकर है और पहले  आदित्य बिड़ला समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। वह जुलाई 2017 से कंपनी में शामिल होंगे। अग्रवाल, भारत के सबसे सफल निवेश बैंकरों है, पूंजी बाजार में उन्हें दो दशकों से अधिक का अनुभव है।

7. मुम्बई इण्डियन्स ने वर्ष 2017 का वीवो इण्डियन प्रीमियर लीग खिताब 21 मई 2017 को हुए फाइनल में राइज़िंग पुणे सुपरजायन्ट की टीम को मात्र 1 रन से हराकर जीत लिया। इस जीत के साथ मुम्बई की टीम तीन बार IPL खिताब जीत चुकी है।

विस्तार :- वर्ष 2017 का आईपीएल खिताब जीतकर मुम्बई इण्डियन्स आईपीएल की सबसे सफल टीम बन गई। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 21 मई 2017 को हुए फाइनल में कप्तान स्टीव स्मिथ के शानदार 51 रनों के बावजूद राइज़िंग पुणे सुपरजायन्ट को एक लगभग अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। अंतिम ओवर में पुणे को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे लेकिन सिर्फ नौ रन बना पाई तथा यह मुकाबला 1 रन से हार गई। उल्लेखनीय है कि यह मुम्बई इण्डियन्स का तीसरा आईपीएल खिताब है। इससे पहले टीम ने यह खिताब वर्ष 2013 और 2017 में जीता था। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knightriders) दोनों इस खिताब को दो-दो बार जीत चुके हैं।

8. 50 शीर्ष लग्जरी उत्पादों के ब्रैंड में 3 भारतीय कंपनियां भी शामिल।
विस्तार :- 
ग्लोबल पॉवर्स ऑफ लग्ज़री गुड्स की रिपोर्ट में दुनिया के शीर्ष 50 लग्ज़री उत्पादों के ब्रैंड सूची में 3 भारतीय कंपनियों को भी शामिल किया गया है। सूची में भारतीय कंपनी गीतांजलि जेम्स को 30वें, टाइटन को 31वें और पीसी ज्वैलर को 44वें स्थान पर रखा गया है। वहीं, फ्रांस की लिवी विटॉन लिस्ट में पहले नंबर पर है।

9. हफ्ते में 2 बार एवरेस्ट फतह करने वाली पहली महिला बनीं भारत की अंशु।
विस्तार
:-भारतीय पर्वतारोही अंशु जामसेन्पा एक सप्ताह में दो बार विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली महिला बन गई हैं। उन्होंने 16 मई को पहली बार एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की और दूसरी बार रविवार को एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराया। इसके अलावा, अंशु पांच बार एवरेस्ट चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं।

10. बेंगलुरु एफसी ने मोहन बागान को हराकर फेडरेशन कप पर जमाया कब्ज़ा।
विस्तार :- 
बेंगलुरु एफसी ने 38वें फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन मोहन बागान को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। मैच में दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं सकी जिसके बाद अतिरिक्त समय में भारत के अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर सीके विनीत के दो गोल की बदौलत बेंगलुरु ने यह मैच जीत लिया।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.