करेंट अफेयर्स (21 अगस्त – 27 अगस्त 2017)

करेंट अफेयर्स (21 अगस्त – 27 अगस्त 2017)

26. वेन रूनी ने इंग्लैंड फूटबाल टीम से सन्यास लिया।
विस्तार :- इंग्लैंड के तरफ से रिकॉर्ड गोल दागने वाले वेन रूनी ने आज अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से तुरंत प्रभाव से सन्यास लेने की घोषणा की। वह अपने करियर की शुरुआत में एवर्टन क्लब से खेला करते थे। रूनी ने इंग्लैंड से 119 मैच में 53 गोल दागें। और यह 31 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के टीम के कैप्टेन रहे और 14 वर्ष तक टीम से जुड़े रहे।

27. भारतीय नौसेना बैंड रूस में अंतर्राष्ट्रीय सैन्य संगीत समारोह में भाग लेगा।
विस्तार :- अंतर्राष्ट्रीय सैन्य संगीत समारोह “स्पास्काया टॉवर”, जोकि रूस और अन्य देशों के सर्वश्रेष्ठ सैन्य संगीत बैंड की परेड है जो हर वर्ष मॉस्को में रेड स्क्वायर में आयोजित की जाती है। इस बार भारतीय नौसेना बैंड इस समारोह में भाग ले रहा है। हर साल करीब 40 देशों के 1500 संगीतकार, पुरुष सैनिक  और अन्य कलाकार “स्पास्काया टॉवर” में भाग लेते है। यह समारोह रूस में सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में से एक माना जाता है और सामान्य जनता को आकर्षित करता है।

28. रघुराम राजन ने ‘I Do What I Do’ नामक पुस्तक लिखी।
विस्तार :- आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने ‘आई डू व्हाट आई डू: ऑन रिफॉर्म, रेटोरिक एंड रिस्लोव’ नामक एक पुस्तक लिखी। रघुराम राजन ने अपनी पुस्तक में आर्थिक अवधारणाओं और सहिष्णुता और राजनीतिक स्वतंत्रता और समृद्धि के बीच संबंध जैसे मुद्दों पर चर्चा की हैं। यह पुस्तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान निबंधों और भाषणों का एक संग्रह है। यह पुस्तक आरबीआई गवर्नर के रूप में पद त्याग के ठीक एक साल बाद 4 सितंबर को स्टोर्स उपलब्ध होगी।

29. सर्वोच्च न्यायालय की 5-सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने 22 अगस्त 2017 को दिए एक ऐतिहासिक फैसले में “तीन तलाक” (यानि तीन बार तलाक कह कर पत्नी को तलाक दे देना) की प्रथा को असंवैधानिक करार देते हुए इसे समाप्त कर दिया। इस पीठ ने अपने फैसले में यह नहीं माना कि तीन तलाक की रिवायत को अनुच्छेद 25 के तहत संरक्षण मिलना चाहिए।
विस्तार :- शायरा बानो (Shayara Bano) उत्तराखण्ड के काशीपुर की रहने वाली मुस्लिम महिला हैं तथा तीन तलाक अथवा ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार देने के लिए उन्होंने ही सर्वोच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका (PIL) वर्ष 2016 में दाखिल की थी। उन्हें अक्टूबर 2015 में उनके पति ने 14 वर्ष लम्बे विवाह के बाद ट्रिपल तलाक की प्रथा के तहत एकाएक तलाक देकर घर से निकाल दिया था।उनके याचिका दायर करने के बाद देश के विभिन्न क्षेत्रों की तमाम अन्य पीड़ित महिलाओं ने भी सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन चूंकि शायरा बानो इस मामले में पहली याचिकाकर्ता थीं इसलिए यह मामला शायरा बानो बनाम भारतीय संघ (Shayara Bano versus the Union of India) के नाम से प्रसिद्ध हुआ। इस मुद्दे पर फैसला देने के लिए गठित सर्वोच्च न्यायालय की 5-सदस्यीय पीठ ने 2 के मुकाबले 3 मतों (3:2) से ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार दिया। अपने आदेश में पीठ ने “तलाक-ए-बिद्दत” (तीन-तलाक) को धार्मिक स्वतंत्रता से सम्बन्धित संविधान के अनुच्छेद 25 का भाग नहीं माना है। हालांकि मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.एस. खेहर (Chief Justice J.S. Khehar) और न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नज़ीर (Justice S. Abdul Nazeer) ने इससे अलग राय देते हुए “ट्रिपल तलाक” को अनुच्छेद 25 का हिस्सा माना लेकिन अन्य तीन न्यायाधीशों न्यायमूर्ति कूरियन जोसेफ (Justice Kurian Joseph), यू.यू. ललित (Justice U.U. Lalit) और रोहिन्टन फली नरीमन (Justice Rohinton Fali Nariman) ने ट्रिपल तलाक को पूर्णतया असंवैधानिक माना। अपने निर्णय में न्यायमूर्ति जस्टिस कूरियन ने माना कि तुरंत तलाक देने की यह प्रथा कुरआन की आयतों के खिलाफ है। न्यायमूर्ति यू.यू. ललित ने इसका समर्थन किया। कूरियन ने कहा कि 1400 वर्षों से ट्रिपल तलाक की परंपरा कायम है, सिर्फ इस तथ्य के आधार पर इसे अनुच्छेद 25 का हिस्सा नहीं माना जा सकता है।

30. पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दिया।
विस्तार :- डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह पर पंचकुला सीबीआई कोर्ट में 25 अगस्त 2017 को फैसला सुनाया गया। कोर्ट ने फैसले में राम रहीम को दोषी करार दिया तथा 28 अगस्त को अगली सुनवाई होगी। सीबीआई कोर्ट के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि राम रहीम इस मामले में दोषी हैं तथा उन पर सज़ा की सुनवाई 28 अगस्त को होगी। गौरतलब है कि कोर्ट के बाहर डेरा समर्थक कई दिनों से डटे हुए थे और पंजाब व हरियाणा में हंगामा जारी था। फैसले से पहले पंचकुला के रिहायशी इलाकों की बिजली काट दी गयी ताकि क्षेत्र में शांति बनी रही।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.