करेंट अफेयर्स (21 अगस्त – 27 अगस्त 2017)

करेंट अफेयर्स (21 अगस्त – 27 अगस्त 2017)

31. अमित शाह और स्मृति ईरानी ने राज्यसभा सदस्यता की शपथ ग्रहण की।
विस्तार : – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्य‍क्ष अमित शाह तथा केंद्रीय मंत्री स्मृरति ईरानी ने 25 अगस्त 2017 को राज्ये सभा सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण की। सभापति वैंकेया नायडू ने दोनों भाजपा नेताओं को शपथ दिलाई। अमित शाह पहली बार राज्यसभा सांसद बने हैं जबकि स्मृति ईरानी राज्य सभा के सदस्य के रूप में दूसरा कार्यकाल संभालेंगी। स्मृति ईरानी ने इस दौरान संस्कृत में शपथ ग्रहण की। अमित शाह ने अगस्त 2017 में राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। शाह इससे पहले पांच बार गुजरात विधानसभा के विधायक रह चुके हैं। आठ अगस्त को गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी जिसमें कांग्रेस के अहमद पटेल ने 44 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बलवंत राजपूत को हराया था। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को 46 वोट मिले थे जबकि स्मृति ईरानी ने भी 46 वोट हासिल किए थे। बलवंत सिंह राजपूत को 38 वोट ही मिल सके थे।

32. पूनम रानी भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान बनीं।
विस्तार : – भारतीय महिला हाकी टीम की खिलाडी पूनम रानी को 15 दिवसीय यूरोप दौरे के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। गोलकीपर सविता को उपकप्तान बनाया गया है. यूरोप में महिला हॉकी प्रतियोगिता पांच सितंबर से हॉलैंड में आरम्भ हो रही है। फारवर्ड पंक्ति में वंदना कटारिया, रीना के और लाल रेम्सियामी उनकी सहयोगी खिलाड़ी हैं।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.