करेंट अफेयर्स (25 फ़रवरी 2017 – 04 मार्च 2017)

11. हरियाणा ने पानीपत में ऑनलाइन लिंग-अनुपात निगरानी सिस्टम शुरु किया।
विस्तार :- ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, पानीपत में लिंग अनुपात की निगरानी के लिए हरियाणा सरकार ने जिले में एक ऑनलाइन प्रणाली शुरू की है। लिंग अनुपात निगरानी डैशबोर्ड नाम के इस सिस्टम को, प्रतिमाह स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी गांवों से एकत्रित बच्चों के लिंग-अनुपात का आंकड़ा भेजा जायेगा।[spacer height=”20px”]

12. सुरेश प्रभु ने पहली अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई ।
विस्तार:- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कोच्चि के एर्नाकुलम जंक्शन और कोलकाता के हावड़ा जंक्शन के बीच लंबी दूरी की, पूर्णतः अनारक्षित सुपरफ़ास्ट ट्रेन अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। 22 कोच वाली यां गाड़ी 37 घंटों में 2307 किमी की यात्रा करेगी। रेल मंत्री ने नई हमसफ़र ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।[spacer height=”20px”]
13. आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप: हिना सिद्धू-जीतू राय का गोल्ड बैज पर निशाना।
विस्तार :- नई दिल्ली स्थित कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुए इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) निशानेबाज़ी विश्व कप के 10 मीटर एयर पिस्टल के फ़ाइनल मुक़ाबले में मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के जीतू राय और हिना सिद्धू ने जापान को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। यह पहली बार है जब आईएसएसएफ ने विश्व कप में मिक्स्ड टीम इवेंट शुरु किया है। हालांकि मान्यता नहीं मिलने के कारण इस टीम इवेंट में मेडल नहीं दिए गए।[spacer height=”20px”]
14. 28 फरवरी 2017 को जारी राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण (चरण-4) में उल्लिखित आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2015-16 के दौरान जन्म के समय दर्ज होने वाली राष्ट्रीय लिंगानुपात दर (national sex ratio (at birth) 919 थी।
विस्तार: राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण – चरण-4 (National Family Health Survey -4) में वर्णित आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2015-16 में राष्ट्रीय लिंगानुपात दर (जन्म के समय) 919 (यानि प्रति हजार बालकों के परिप्रेक्ष्य में जन्मी बालिकाओं की संख्या) रही। यह वर्ष 2005-06 में जारी राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण (चरण-3) में दर्ज लिगांनुपात (914) के मुकाबले बेहतर है। जन्म के समय सर्वश्रेष्ठ लिंगानुपात केरल में (1,047) दर्ज किया गया जबकि इसके बाद क्रमश: मेघालय (1,009) और छत्तीसगढ़ (977) का स्थान रहा। वहीं कम लिंगानुपात के लिए कुख्यात हरियाणा (Haryana) में भी लिंगानुपात 10 साल के 762 के मुकाबले काफी सुधर कर 836 रहा। राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण (चरण-4) में शिशु मृत्यु दर (Infant Mortality Rate) 2005-06 के 57 से घटकर 41 (प्रति 1000 जन्में जीवित बच्चों के परिप्रेक्ष्य में) हो गई। खास बात यह रही कि पिछले एक दशक में देश के लगभग सभी राज्यों में शिशु मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण (चरण-4) में देश भर के 6 लाख परिवारों, 7 लाख महिलाओं तथा 1.3 लाख पुरुषों से आंकड़े एकत्र किए गए तथा पहली बार जिलावार अनुमान (district-wise estimates) भी जारी किए गए हैं।[spacer height=”20px”]
15. अजय त्यागी (Ajay Tyagi) ने 1 मार्च 2017 को देश के पूँजी बाजार की नियामक संस्था सेबी (SEBI) के नए अध्यक्ष (Chairman) का पदभार औपचारिक रूप से ग्रहण कर लिया।
विस्तार: वित्त मंत्रालय के अधिकारी अजय त्यागी 1 मार्च 2017 को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India – SEBI) के नौंवे (9th) अध्यक्ष बन गए। उन्होंने इस महत्वपूर्ण तथा शक्तिशाली पद की कमान यू.के. सिन्हा (U.K. Sinha) से संभाली। SEBI अध्यक्ष के रूप में सिन्हा का कार्यकाल दूसरा सबसे लम्बा रहा (डी.आर. मेहता के बाद)। उल्लेखनीय है कि सेबी के पहले अध्यक्ष डॉ. एस.ए. दवे (Dr. S.A. Dave) थे और उनका कार्यकाल वर्ष 1988 से 1990 तक था। उनके बाद के सेबी के अध्यक्ष क्रमश: थे – जी.वी. रामकृष्णा (1990-94), एस.एस. नादकर्णी (1994-95), डी.आर. मेहता (1995-2002), जी.एन. बाजपेयी (2002-05), एम. दामोदरन (2005-08), सी.बी. भावे (2008-11) और यू.के. सिन्हा (2011-17)।