करेंट अफेयर्स (25 फ़रवरी 2017 – 04 मार्च 2017)

16. 2 मार्च 2017 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जियो पेमेण्ट्स बैंक (Jio Payments Bank – JPB) को अपना संचालन शुरू करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की स्वीकृति मिल गई है। JPB रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच स्थापित साझा उपक्रम है। 
विस्तार: उल्लेखनीय है कि रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच जियो पेमेण्ट्स बैंक (Jio Payments Bank – JPB) नामक नया पेमेण्ट्स बैंक उपक्रम स्थापित करने के लिए समझौता जुलाई 2016 के दौरान हुआ था। अब इस उपक्रम को अपना संचालन शुरू करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की स्वीकृति भी मिल गई है। इस साझा उपक्रम में RIL की 70% हिस्सेदारी जबकि शेष 30% हिस्सेदारी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पास है। माना जा रहा है कि इसका संचालन मार्च 2017 के अंत तक शुरू हो जायेगा। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि RIL के टेलीकॉम उपक्रम रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio Infocomm Ltd) ने हाल ही में 10 करोड़ ग्राहकों की संख्या पार कर ली है। अब अपने जियो पेमेण्ट्स बैंक के द्वारा वह अपने खुदरा ग्राहकों की भारी-भरकम संख्या का लाभ उठाते हुए अपने बैंकिंग व्यवसाय को तेजी प्रदान करना चाहेगा। इसले लिए वह अपने रिटेलर्स, मर्चेन्ट्स टाय-अप्स और Jio विक्रेताओं के नेटवर्क का लाभ उठाने का प्रयास करेगा।[spacer height=”20px”]

17. सुप्रसिद्ध गुजराती लेखक व पटकथाकार तारक मेहता (Taarak Mehta) का 1 मार्च 2017 को अहमदाबाद में निधन हो गया।
विस्तार: तारक मेहता (Taarak Mehta) ने अपने व्यंग्य आधारित समाचार स्तंभ “दुनिया ने उन्धा चश्मा” को मार्च 1971 में गुजराती समाचार-पत्र “चित्रलेखा” में प्रकाशित करवाना शुरू किया था। तमाम समसामयिक विषयों को अलग नज़रिए से देखने के लिए लिखा गया यह साप्ताहिक स्तंभ खूब लोकप्रिय हुआ। इसी स्तंभ को आधार मानकार गुजराती लेखक व निर्माता असित कुमार मोदी ने हिंदी टीवी सीरीज़ “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’) का निर्मान शुरू किया तथा इसका प्रसारण सब टीवी (SAB TV) पर 28 जुलाई 2008 से शुरू हुआ। यह टीवी इतिहास के कुछ सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में से एक बना तथा 2000 से अधिक कड़ियाँ प्रसारित होने के बावजूद अपनी लोकप्रियता कायम किए हुए है। तारक मेहता का निधन 87 वर्ष की आयु में तमाम आयु-जनित रोगों के चलते हुआ। उन्हें वर्ष 2015 में देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान “पद्म श्री” (‘Padma Shri’) प्रदान किया गया था।