करेंट अफेयर्स (25 जून – 30 जून 2017)

1. नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस: 26 जून
विस्तार : – 7 दिसंबर, 1987 के 42/112 के संकल्प के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। 2017 का विषय है – “Listen First – Listening to children and youth is the first step to help them grow healthy and safe.” था।

2. भारत, पुर्तगाल ने विभिन्न क्षेत्रों पर 11 समझौता ज्ञापनों का हस्ताक्षर किये।
विस्तार : – भारत और पुर्तगाल ने दोहरे कराधान से बचने, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, व्यापार और निवेश, नैनो प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष अनुसंधान, प्रशासनिक सुधार और संस्कृति सहित सहयोग के लिए ग्यारह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। 11 समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया जिसमें से सात समझौते और एक संयुक्त विज्ञान निधि के शुभारंभ की घोषणा की गयी, जिसके लिए भारत और पुर्तगाल दोनों में 20 लाख यूरो का योगदान करेंगें। 5 समझौता ज्ञापन विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किये गए।

3. हरियाणा की मानुषी चिल्लर ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 का ख़िताब जीता।
विस्तार : – हरियाणा की मानुषी चिल्लर ने 54 वां फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 का ख़िताब जीता, जबकि पहले रनर-अप जम्मू-कश्मीर की साना दुआ रही और दूसरा रनर-अप बिहार से प्रियंका कुमारी रही। यह आयोजन मुंबई में यश राज स्टूडियो में आयोजित किया गया था। यह पहली बार है जब प्रतिभागियों ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गयी भारतीय पोशाक समापन समारोह में पहनी थी। यह शो करण जौहर और रितेश देशमुख द्वारा होस्ट किया गया था। इसके अलावा, विनाली भटनागर को मिस एक्टिव क्राउन दिया गया तथा वामिका निधि को ‘बॉडी ब्यूटीफुल’ का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

4. भूमिक शर्मा ने बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस वर्ल्ड खिताब जीता।
विस्तार : – भूमिका शर्मा, बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में एक और भारतीय मिस वर्ल्ड बनी। देहरादून की लड़की ने तीन श्रेणियों में अधिकतम अंक अर्जित किये – व्यक्तिगत प्रदर्शन, बॉडी प्रदर्शन में अंततः उन्हें मिस वर्ल्ड का खिताब और स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतिस्पर्धा वेनिस, इटली में आयोजित की गयी थी।

5. आईडीएफसी बैंक ने 3 साल के लिए एमडी और सीईओ के रूप में सुनील ककर को नियुक्त किया।
विस्तार : – आईडीएफसी लिमिटेड ने अपने सीएफओ सुनील ककर को कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदोन्नत करने की घोषणा की, जोकि 16 जुलाई से तीन साल के लिए लागू होगा। श्री ककर को अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। दोनों नियुक्तियां वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन हैं। इसके अलावा, कंपनी ने घोषणा की कि बोर्ड ने अनुभवी बैंकर विक्रम लिमये के एमडी और सीईओ के पद से इस्तीफे को मंजूरी दे दी है, जो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई में अपने नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ का पद ग्रहण करेंगें।

1 Comment

  1. Sir good afternoon sir mera name sohanveer Singh aur me apki website see tyari karta hu aur me uttarakhand ka hi rahne wala hu sir me chatu hu aap current affair PDF file me hi bheje sir isse Hume aasani hoti he download karne me aur likhne ki jarurat nhi hoti sir apko to pta competition kitna hard ho gya h time bachana kafi muskil ho jata h sir me yhi kahna chata hu agar me exam pass karta hu to iska sarre appko hi jayega ……..thanks

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.