1. अमेरिकी अपीलीय कोर्ट में दूसरे भारतीय-अमेरिकी जज बने अमूल थापर ।
विस्तार :- अमेरिकी सीनेट ने सर्किट कोर्ट ऑफ अपील में जज के तौर पर अमूल थापर के नाम पर मुहर लगा दी है। वह अमेरिकी अपीलीय अदालत के दूसरे अमेरिकी-भारतीय जज बन गए हैं। सीनेट ने 52-44 वोटों के आधार पर उनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दी। सुप्रीम कोर्ट में संभावित जजों की ट्रंप की सूची में थापर भी शामिल थे।
2. चौथी तिमाही में अदाणी पावर को हुआ ₹4,960 करोड़ का नुकसान ।
विस्तार :- अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड को मार्च 2017 तिमाही में ₹4,960.53 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने ₹1,012.19 करोड़ का मुनाफा कमाया था। वहीं, कंपनी की कुल आय घटकर ₹6,587 करोड़ रही है, जो एक साल पहले ₹7,757 करोड़ थी। इस दौरान कंपनी का परिचालन घाटा ₹900 करोड़ रहा।
3. 28 मई के दिन नेपाल में 240 वर्ष पुरानी ‘राजशाही’ का हुआ था अंत।
विस्तार :- 28 मई 2008 को नेपाल के तत्कालीन नरेश ज्ञानेंद्र को अपदस्थ कर देश को गणतंत्र घोषित किया गया था। इस तरह 240 वर्षों से चली आ रही राजशाही व्यवस्था का अंत हुआ था। 28 मई 2008 को ही वामपंथी दल (नेपाल) को चुनाव में जीत मिली थी, जिसके बाद देश में संविधान बनाने और शांति के प्रयास शुरू हुए थे।
4. हरमनप्रीत इंग्लैंड के घरेलू टी-20 लीग में खेलने वाली पहली भारतीय।
विस्तार :- भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड की घरेलू टी-20 लीग में खेलने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। 10 अगस्त से खेली जाने वाली किआ सुपर लीग के दूसरे सीज़न में हरमनप्रीत सरे स्टार्स की ओर से खेलेंगी। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में खेलने वाली पहली भारतीय बनी थीं।
5. 28 मई के दिन अंतरिक्ष में सफल तरीके से भेजे गए थे दो बंदर।
विस्तार :- 28 मई 1959 को वैज्ञानिकों ने एक मिसाइल के ज़रिए दो अमेरिकी बंदरों को अंतरिक्ष में सफल तरीके से भेजा था। एबल और बेकर नाम के दोनों बंदर अंतरिक्ष में 300 मील (483 किलोमीटर) की ऊंचाई तक गए थे और करीब नौ मिनट तक वहां रहे थे। अंतरिक्ष से लौटते समय दोनों बंदरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।