1. यूके से चीन के लिए रवाना पहली मालगाड़ी ने 20 दिन में तय किया सफर।
विस्तार :- यूनाइटेड किंगडम (यूके) से चीन के लिए निकली पहली मालगाड़ी ने करीब 12,000 किलोमीटर का सफर 20 दिन में पूरा कर लिया है। कज़ाकिस्तान, रूस, बेलारुस और पश्चिमी यूरोप समेत सात देशों से गुज़रने वाली यह मालगाड़ी शनिवार को चीन के यीवू शहर पहुंच गई। 30 कंटेनर वाली यह मालगाड़ी बीते 10 अप्रैल को लंदन से रवाना हुई थी।
2. विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर $371 अरब पर पहुंचा।
विस्तार :- आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में $1.25 अरब बढ़कर $371.14 अरब हो गया। इस दौरान, फॉरेन करेंसी असेट्स $1.23 अरब बढ़कर $347.48 अरब हो गए। वहीं, स्वर्ण आरक्षित भंडार $19.86 अरब पर अपरिवर्तित रहा। विदेशी मुद्रा भंडार 30 सितंबर 2016 को $371.99 अरब के रिकॉर्ड स्तर पर था।
3. आरबीआई ने कहा, गंदे नोट लेने से इनकार नहीं कर सकते बैंक।
विस्तार :- आरबीआई ने बैंकों को सर्कुलर जारी कर कहा है कि वे कटे-फटे और लिखे हुए नोट बदलने से इनकार नहीं कर सकते। आरबीआई ने निर्देश दिया है कि ऐसे नोटों को “खराब नोट” मानें और आरबीआई की “क्लीन नोट पॉलिसी” के तहत इन्हें बदल दें। वहीं, बैंकों को ऐसे खराब नोट दोबारा सिस्टम में नहीं डालने को कहा गया है।
4. ट्रिपल विश्व चैंपियन बने जोशुआ, आज तक नहीं झेली है एक भी हार।
विस्तार :- पेशेवर ब्रिटिश मुक्केबाज़ एंथनी जोशुआ ने शनिवार को इंग्लैंड के वेंब्ली स्टेडियम में यूक्रेन के अपने प्रतिद्वंद्वी व्लादिमीर क्लिश्को को 11वें राउंड में हराकर 90,000 दर्शकों के सामने IBF, WBA और IBO विश्व हैवीवेट चैंपियन बन गए। इस जीत के साथ पेशेवर मुक्केबाज़ी में जोशुआ का अजेय रहने का रिकॉर्ड 19-0 पहुंच गया है।
5. माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करते हुए पर्वतारोही ‘स्विस मशीन’ की मौत।
विस्तार :- नेपाल के पर्यटन विभाग के मुताबिक, माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करते समय ‘स्विस मशीन’ के नाम से प्रसिद्ध पर्वतारोही ऊली स्टैक (40) की मौत हो गई है। स्टैक ने 2012 में बिना ऑक्सीजन के माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी। 2015 में उन्होंने 4,000 मीटर से ऊंचे सभी 82 आल्पाइन पर्वत शिखरों पर 62 दिनों में चढ़ाई पूरी की थी।