करेंट अफेयर्स (8 अप्रैल – 15 अप्रैल 2017)

16. 23वीं सदी तक पृथ्वी पर तापमान 42 करोड़ वर्ष में होगा सबसे अधिक: शोध।
विस्तार : – 
इंग्लैंड में स्थित साउथैंप्टन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के मुताबिक, 23वीं सदी की शुरुआत तक पृथ्वी का तापमान पिछले 42 करोड़ वर्षों में सबसे अधिक हो सकता है। शोध के मुताबिक, अगर भविष्य में जीवाश्म ईंधन के सभी स्रोत खत्म हो जाएंगे, तो पृथ्वी के वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड (CO2) का स्तर पिछले 42 करोड़ वर्षों में सबसे अधिक होगा।

17. डीआरडीओ द्वारा विकसित हर्बल उत्पादों की मार्केटिंग करेगी पतंजलि।
विस्तार : – 
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अपने लाइफ साइंस विंग के हर्बल उत्पादों को बाज़ार में उतारने के लिए पतंजलि आयुर्वेद से हाथ मिलाने का फैसला किया है। इसके लिए डीआरडीओ और पतंजलि जल्द ही समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे। विंग अध्यक्ष शशिबाला सिंह ने कहा, “देशव्यापी पहुंच के चलते पतंजलि उनके उत्पादों को जनता तक पहुंचा सकती है।”

18. भारत ने शूटआउट में चिली को हराकर जीता ‘हॉकी विश्व लीग’ का राउंड-2 ।
विस्तार : – 
भारत ने रविवार को ‘महिला हॉकी विश्व लीग’ में राउंड-2 के फाइनल मुकाबले में चिली को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया। इस मैच में फुल टाइम तक दोनों ही टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर रही। इसके बाद शूटआउट में भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया के डिफेंस की बदौलत भारत ने चिली को 3-1 से हरा दिया।

19. 10 अप्रैल के दिन 1875 में हुई थी आर्य समाज की स्थापना।
विस्तार : – 
सत्यार्थ प्रकाश, संस्कारविधि और यजुर्वेद भाष्यम समेत कई ग्रंथों की रचना करने वाले स्वामी दयानंद सरस्वती ने आज ही के दिन 10 अप्रैल, 1875 को आर्य समाज की स्थापना की थी। इसकी स्थापना का उद्देश्य शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना, मूर्ति पूजा व अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ना था। आर्य समाज मानता है कि वेद ही सच्चे ज्ञान ग्रंथ हैं।

20. विश्व रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंची भारतीय पहलवान साक्षी मलिक।
विस्तार : – 
रियो ओलंपिक्स में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली पहलवान साक्षी मलिक महिलाओं की 58 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग की विश्व रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं, भारत के संदीप तोमर भी 57 किलो के पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में टॉप-10 में जगह बनाते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.