21. यूके से चीन के लिए रवाना हुई पहली मालगाड़ी।
विस्तार : – यूके से चीन के लिए पहली मालगाड़ी सोमवार को 7500 मील (12070.08 किलोमीटर) के सफर पर रवाना हो गई जो फ्रांस, जर्मनी और रूस होते हुए 17 दिनों का सफर तय कर चीन पहुंचेगी। 30 कंटेनर ले जा रही इस मालगाड़ी में व्हिस्की, सॉफ्ट ड्रिंक्स, विटामिंस और बेबी प्रोडक्ट्स हैं। 3 महीने पहले यह मालगाड़ी पहली बार चीन से यूके पहुंची थी।
22. आरबीएल बैंक देश के 10 सबसे मूल्यवान बैंकों में हुआ शामिल।
विस्तार : – आरबीएल बैंक (पूर्व नाम रत्नाकर बैंक लिमिटेड) सोमवार को देश के 10 सबसे मूल्यवान बैंकों की सूची में शामिल हो गया। बतौर बीएसई, करीब ₹22,043 करोड़ मूल्यांकन के साथ आरबीएल ने आईडीएफसी बैंक को पीछे छोड़कर यह स्थान हासिल किया है। इस सूची में सबसे ऊपर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) (₹3.68 लाख करोड़) और एसबीआई (SBI) (₹2.34 लाख करोड़) दूसरे स्थान पर है।
23. पेप्सी-कोक द्वारा तमीराबारनी नदी का पानी लेने पर 30 अप्रैल तक रोक।
विस्तार : – सॉफ्टड्रिंक बनाने वाली कंपनियों पेप्सी और कोका-कोला को 30 अप्रैल तक तमीराबारनी नदी (तमिलनाडु) का पानी इस्तेमाल करने से रोक दिया गया है। ज़िला कलेक्टर एम. करुणाकरण ने आदेश जारी करते हुए कहा कि नदी में सिर्फ पीने लायक पानी बचा है। गौरतलब है कि मद्रास हाईकोर्ट ने दोनों कंपनियों को नदी का पानी इस्तेमाल करने की मंज़ूरी दी थी।
24. 11 अप्रैल के दिन 1827 में ज्योतिबा फुले का हुआ था जन्म।
विस्तार : – 11 अप्रैल, 1827 को पुणे (महाराष्ट्र) में दलितों के उत्थान के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता ज्योतिबा फुले (ज्योतिराव गोविंदराव) का जन्म हुआ था। 1873 में ‘महात्मा’ फुले ने ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना की थी जिसका उद्देश्य ब्राह्मणवाद और उसकी कुरीतियों के विरुद्ध आवाज़ उठाना था। उन्होंने ‘गुलामगीरी’, ‘ब्राह्मणों का चातुर्य’, ‘अछूतों की कैफियत’ समेत कई पुस्तकें लिखी थीं।
25. नील गोरसच ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली।
विस्तार : – राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामित नील गोरसच ने अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ले ली है। गौरतलब है कि 2016 में सुप्रीम कोर्ट के जज एंटोनिन स्कैलिया के निधन के बाद से यह पद खाली पड़ा था। इससे पहले एक समारोह में गोरसच ने फेडरल जजों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमलों को निराशाजनक बताया था।