26. पनामा पेपर्स का खुलासा करने वाले आईसीआईजे को पुलित्ज़र पुरस्कार
विस्तार : – पनामा पेपर्स का खुलासा करने वाली पत्रकारों की संस्था ‘इंटरनैशनल कंर्सोटियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे)’ को शानदार रिपोर्टिंग के लिए पुलित्ज़र पुरस्कार दिया गया है। इस खुलासे में 300 से ज़्यादा पत्रकारों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस बात का खुलासा किया था कि दुनिया भर के अमीर लोग टैक्स चुकाने से बचने के लिए अपने पैसे कहां छिपाकर रखते हैं।
27. 12 अप्रैल के दिन 1961 में पहली बार मानव ने की थी अंतरिक्ष की यात्रा।
विस्तार : – 12 अप्रैल 1961 को पहली बार मानव ने अंतरिक्ष की सफल उड़ान भरी थी। तत्कालीन सोवियत संघ के पायलट यूरी गगारिन अंतरिक्ष में जाने वाले पहले इंसान थे। उन्होंने बायकोनूर कॉसमोड्रोम (कज़ाखस्तान) स्पेसपोर्ट से अंतरिक्ष यान ‘Vostok-1’ में उड़ान भरकर पृथ्वी का चक्कर लगाया था। इसलिए हर साल 12 अप्रैल को ‘इंटनैशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट’ मनाया जाता है।
28. देश के एक लाख लोगों पर 137 पुलिसकर्मी, 14 वीआईपी के लिए 551 कमांडो।
विस्तार : – सरकार ने 11 अप्रैल 2017 (मंगलवार) को संसद में बताया कि देश में हर एक लाख लोगों की सुरक्षा के लिए लगभग 137 पुलिसकर्मी हैं। सरकार ने बताया कि कुल 298 लोगों को वीआईपी (VIP) सुरक्षा कवर दिया गया है, जिनमें से 26 को ज़ेड-प्लस सुरक्षा प्राप्त है। ज़ेड-प्लस सुरक्षा कवर वालों में से 14 लोगों की सुरक्षा में 551 एनएसजी कमांडो लगे हैं।
29. दिलीप कुमार को मिला ‘लिविंग लेजेंड लाइफटाइम अवॉर्ड’।
विस्तार : – अभिनेता दिलीप कुमार को पंजाब एसोसिएशन ने ‘लिविंग लेजेंड लाइफटाइम अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है।
30. नहीं रहे दैनिक भास्कर के चेयरमैन रमेश अग्रवाल।
विस्तार : – दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल (73) का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।