Current Affairs app – Best current affairs app
क्या आप भी Current Affairs App तलाश रहे हैं जोकि आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले सभी Current Affairs के प्रश्न हल करने में मदद करे तो आईये हम आपको बतातें हैं कुछ बेहतरीन Current Affairs App.
हर सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs से जुड़े कुछ प्रश्न अवश्य ही पूछे जातें हैं ये कुछ प्रश्न ही मेरिट लिस्ट में आपका नाम आने की वजह बन सकते हैं। पर उसके लिए आपको Current Affairs की जानकारी होना आवश्यक है।
Current Affairs क्या है ?
Current Affairs को हिंदी में ‘सामयिकी’ कहा जाता है। Current Affairs का मतलब है, वर्तमान समय में देश एवं दुनिया में होने वाली राजनीतिक या सामाजिक हित और महत्व की घटनाएं।
इन्हीं देश-विदेश की महत्वपूर्ण वर्तमान घटनाओं से जुड़े प्रश्न ही Current Affairs के अंतर्गत पूछे जाते हैं। सरकार द्वारा कोई नई योजना, राजनितिक उठापटक, दो देशों के बिच तकरार, किसी मशहूर हस्ती का गुजरना, पुरस्कार वितरण, या अन्य ऐसी खबर जिसका की ज्यादा जनमानस पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता हो वो घटना Current Affairs के तहत एग्जाम में पूछी जाती है।
अब इन सब महत्वपूर्ण खबरों के लिए आप टीवी देख सकते हैं, अखबार या साप्ताहिक और मासिक पत्रिकाएं पढ़ सकते हैं, पर यह सब आप हर वक्त आप साथ लेकर नहीं चल सकते हैं पर आप मोबाइल हमेशा अपने साथ ही रखते हैं तो कभी भी समय मिलने पर आप Current Affairs पढ़ सकते हैं।
इसीलिए हम आपको यहाँ कुछ बेहतरीन Current Affairs App के बारे में बता रहे हैं।
Best Current Affairs App |
1. Current Affairs & Daily General Knowledge Quiz
यह Current Affairs App, Testbook.com द्वारा बनायी गयी है। इस एप में आपको रोजाना नवीनतम Current Affairs की अपडेट मिलती है, जिसे आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में पढ़ सकते हैं। सिर्फ 100 शब्दों में ही आपको जरुरी Current Affairs की अपडेट आपको उपलब्ध करवाई जाती है। इस एप पर Current Affairs फ्री में उपलब्ध हैं।
इतना ही नहीं आप इस एप में वीकली और मंथली क्विज भी खेल कर प्रैक्टिस कर सकते हैं। साथ ही आप इस एप में Current Affairs को सेव कर सकते हैं ताकि आप उसे बाद में पढ़ सकें।
2. Current Affairs GK – SSC IBPS IAS Exam Mock Tests
यह Current Affairs App, OnlineTyari.com द्वारा बनायी गयी है। इस एप में भी आपको रोजाना नवीनतम Current Affairs की अपडेट मिलती है, जिसे आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पढ़ सकते हैं। इस एप में Current Affairs निःशुल्क उपलब्ध हैं। साथ ही इस आप में राज्य स्तरीय परीक्षाओं के लिए स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाया जाता है। इस एप में आप डेली कर्रेंट अफेयर्स के वीडियो भी देख सकते हैं।
3. IBPS Bank PO, SSC Exam Prep & Current Affairs
यह Current Affairs App, Adda247.com द्वारा बनायी गयी है। इस Current Affairs app में आपको IBPS, Bank PO, Bank Clerk, SBI PO, SBI Clerk, SSC CGL आदि परीक्षाओं को ध्यान में रखकर Current Affairs उपलब्ध करवाए जाते हैं। साथ ही इस एप में आपको वीडियो लेक्चर, स्टडी मटेरियल, मैगज़ीन आदि भी मिलते हैं।
4. Current Affairs & GK App: SSC IBPS Railway Exams
Oliveboard.com द्वारा बनायी गयी है। यह Current Affairs App बैंकिंग और सरकारी परीक्षाओं जैसे आरबीआई, एसबीआई, आईबीपीएस, एमबीए, रेलवे, एसएससी, यूपीएससी, आदि की तैयारी के लिए परेशानी मुक्त उपयोगकर्ता अनुभव और दैनिक GK, Current Affairs प्रदान करता है।
5. Latest Current Affairs & GK in English & Hindi
JagranJosh द्वारा playstore पर उपलब्ध इस एप पर आपको नवीनतम करंट अफेयर्स और जीके हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में मिलता है। इस एप पर करंट अफेयर्स और जीके ऑफलाइन मोड में भी उपलब्ध है।
इन फ्री Current Affairs App के आलावा आप इन Apps की वेबसाइट पर जाकर भी Current Affairs पढ़ सकते हैं। इन एप के आलावा भी आपको ज्यादातर एप और वेबसाइट पर फ्री में Current Affairs मिलता है।
यूजर इंटरफेस और यूजर प्रेफरेंस के आधार पर हो सकता है आपको कोई अन्य Current Affairs App पसंद हो, कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें अवश्य बताएं कि आपको कौनसी Current Affairs App पसंद है।