Current Affairs MCQ - अक्टूबर 2017

Current Affairs MCQ – अक्टूबर 2017

21. किस देश ने 1 अक्टूबर 2017 से बुर्का या निकाब जैसे चेहरे के पर्दे पर प्रतिबंध लगा दिया है?

(A) स्विट्जरलैंड
(B)
बेल्जियम

(C) जर्मनी
(D)
ऑस्ट्रिया

Show Answer

 Answer – D

Note – यूरोपीय संघ के अन्य देशों की तरह आस्ट्रिया सरकार ने देश में बुर्का पहनने और सार्वजनिक स्थानों एवं इमारतों में चेहरा छुपाने वाली अन्य चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस प्रतिबंध पर कुछ शर्तों के तहत छूट होगी। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जोकर की वेशभूषा, काम पर पहने जाने वाली चीजें जैसे मेडिकल मास्क और ठंड के मौसम में पहने जाने वाले स्कार्फ शामिल हैं। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 150 यूरो तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

Hide Answer

22. हाल ही में किस राज्य में ‘नो हेलमेट ,नो पेट्रोल ‘ लागू किया गया है ?
(A) उत्तराखंड
(B)
आंध्र प्रदेश
(C)
गुजरात
(D)
उत्तर प्रदेश

Show Answer

 Answer – B

Note – आंध्र प्रदेश में दो पहिया वाहनों के लिए नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ नियम लागू किया गया यानी की अगर किसी ने हेलमेट नहीं पहनी हुई तो उसे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं डाला जायेगा ।

Hide Answer

23. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भारत की कितने वर्षीय तीसरी राष्ट्रीय वन्यजीव कार्य योजना का अनावरण किया, जो पूरे देश में वन्यजीव संरक्षण के लिए भविष्य के रोड मैप की रूपरेखा है?
(A) 5
(B)
10
(C)
15
(D)
20

Show Answer

 Answer – C

Note – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 2017-2031 के लिए भारत की तीसरी राष्ट्रीय वन्यजीव कार्य योजना का अनावरण किया, जो पूरे देश में वन्यजीव संरक्षण के लिए भविष्य के रोड मैप की रूपरेखा है।

Hide Answer

24. किस राज्य ने गर्भवती महिलाओं के लिए ‘मथरू पूर्णा योजना’ की शुरूआत की है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B)
कर्नाटक
(C)
 झारखंड
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer

 Answer – B

Note – कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री सिद्धारमैया ने ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं में कुपोषण की समस्या को कम करने के लिए के लिए ‘मथरू पूर्णा’ योजना शुरू की। इस योजना के तहत कर्नाटक की 12 लाख से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाएगा।

Hide Answer

25. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्‍थान की आधारशिला रखी है ?
(A) तमिलनाडु
(B)
उत्तराखंड
(C)
हिमांचल 
(D) गुजरात 

Show Answer

 Answer – C

Note – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स और ऊना में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्‍थान की आधारशिला रखी। उन्‍होंने कांगड़ा जिले में भारतीय इस्‍पात प्राधिकरण (SAIL) की प्रसंस्‍करण इकाई का भी उद्घाटन किया।

Hide Answer

26. उपराष्ट्रपति ने किस राज्य में अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजना की आधारशिला रखी है ?
(A) झारखंड
(B) 
कर्नाटक 
(C)
केरल
(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer

 Answer – D

Note – उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आंध्र प्रदेश के राजधानी क्षेत्र अमरावती में मुक्तयाल से विजयवाडा के बीच अंतर्देशीय जलमार्ग विकसित करने की परियोजना का शिलान्यास किया। उपराष्ट्रपति ने राज्य में सात राष्ट्रीय राजमार्गों को देश को समर्पित किया, जबकि छह अन्य की आधारशिला रखी। सागर माला परियोजना के तहत राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या चार के पहले चरण में मुक्तयाल और विजयवाड़ा के बीच 82 किलोमीटर लंबे अंतर्देशीय जलमार्ग का निर्माण किया जा रहा है।

Hide Answer

27. किस राज्य में दिव्यांग जनों के लिए देश की पहली आईटीआई बनेगी ?
(A) केरल
(B)
असम
(C)
 कर्नाटक
(D) उत्तराखंड

Show Answer

 Answer – B

Note – असम के मुख्यमंत्री श्री सरबानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में दिव्यांग जनों के लिए विशेष रूप से बनने वाली औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की आधारशिला रखी। निर्माण का पहला चरण 5.5 करोड़ रुपये के व्यय पर किया जाएगा।

Hide Answer

28. किस स्थान पर गांधी जी की 300 किलो की कांस्य प्रतिमा स्थापित की गई है ?
(A) उत्तरी आयरलैंड
(B)
स्कॉटलैंड
(C)
वेल्स
(D) कैलिफ़ोर्निया 

Show Answer

 Answer – C

Note – 2 अक्टूबर, 2017 को, महात्मा गांधी की 148 वीं जयंती के मौके पर वेल्स के कार्डिफ के लॉयड जॉर्ज एवेन्यू में, उनकी 6 फुट की प्रतिमा का अनावरण किया गया। 300 किलो की इस प्रतिमा को कांस्य से बनाया गया है।

Hide Answer

29. किस बैंक ने नए नियम जारी किये हैं जिनमें 14 दिन के बाद और 1 साल से पहले खाता बंद करवाने पर ग्राहक को 500 रुपये के साथ जीएसटी देना पड़ेगा ?
(A) एचडीएफसी बैंक
(B)
एक्सिस बैंक
(C)
 आईसीआईसीआई बैंक
(D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

Show Answer

 Answer – D

Hide Answer

30. चार हिमालयी राज्यों में ‘सिक्योर हिमालय’ परियोजना की शुरुआत हुई है .कौन इन चार में शामिल नहीं है ?
(A) उत्तराखंड
(B)
हिमाचल प्रदेश
(C)
जम्मू-कश्मीर
(D) अरुणाचल  

Show Answer

 Answer – D

Note – केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री डॉ.हर्षवर्द्धन ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के सहयोग से चार हिमालयी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व सिक्किम के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ‘सिक्योर हिमालय’ परियोजना की शुरुआत की ।

Hide Answer

31. किस देश ने रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर भारत के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) नॉर्वे
(B)
पोलैंड
(C)
 स्विटजरलैंड
(D) स्वीडन

Show Answer

 Answer – C

Note – प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए भारत गणराज्‍य के रेल मंत्रालय और स्विस कंफेडरेशन के फेडरल डिपार्टमेंट ऑफ द इनवायरमेंट, ट्रांसपोर्ट, एनर्जी एण्‍ड कम्‍यूनिकेशन्‍स के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) के बारे में अवगत कराया गया। 

Hide Answer

32. किस देश ने SAARC अध्यक्ष-सांसद संघ के 8वें सम्मेलन की मेजबानी की ?
(A) मालदीव
(B)
भूटान
(C)
 अफगानिस्तान
(D) श्रीलंका

Show Answer

 Answer – D

Note – सार्क अध्यक्ष और संसद सदस्यों (एसएसपी) के संघ के 8वें सम्मेलन का आयोजन श्रीलंका के कोलंबिया में होटल हिल्टन में 4 से 6 अक्टूबर तक किया गया। इसमें भारत का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने की।

Hide Answer

33. हाल ही में किस स्थान पर रिज़र्व बैंक की नई शाखा खुली है ?
(A) मसूरी
(B)
काशीपुर
(C)
हरिद्वार
(D) देहरादून 

Show Answer

 Answer – D

Note – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में अपना एक ब्रांच खोला है। इस शाखा का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया। इससे पहले उत्तराखण्ड राज्य के सरकारी बैकिंग कार्य भारतीय रिजर्व बैंक की कानपुर शाखा से निष्पादित किए जाते थे।

Hide Answer

34. किसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) अविनाश कुमार
(B)
राजनीश कुमार
(C)
 वैशाली कृष्ण
(D) राजीव मेनन

Show Answer

 Answer – B

Note – सरकार ने भौतिकी से परास्नातक करने वाले और बाद में पेशेवर बैंकर बने रजनीश कुमार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। रजनीश कुमार फिलहाल एसबीआई के प्रबंध निदेशक हैं और वह अरुंधती भट्टाचार्य का स्थान लेंगे।

Hide Answer

35. विश्व अंतरिक्ष सप्ताह (World Space Week) 4-10 अक्टूबर तक मनाया जाता है। इसका 2017 का थीम क्या है ?
(A) ‘Exploring New Worlds In Space’
(B)
‘Finding New Worlds In Space’
(C)
 ‘Identifying New Worlds In Space’
(D) ‘Examining New Worlds In Space’

Show Answer

 Answer – A

Note – विश्व अंतरिक्ष सप्ताह (World Space Week) 4-10 अक्टूबर तक मनाया जाता है। 4 अक्टूबर, 1957 को पहला मानव निर्मित उपग्रह स्पुतनिक प्रथम (तत्कालीन सोवियत संघ द्वारा) अंतरिक्ष में भेजा गया था।10 अक्टूबर, 1967 कोराज्यों द्वारा शांतिपूर्ण तरीकों के लिए अंतरिक्ष के इस्तेमाल पर एक संधि पर हस्ताक्षर हुए थे।इसलिए संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1999 में इन दोनों तारीखों (4-10 अक्टूबर) को मिलाकर ‘विश्व अंतरिक्ष सप्ताह’ मनाने का निर्णय लिया था। वर्ष 2017 में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह का मुख्य विषय (Theme) – ‘Exploring New Worlds In Space’.

Hide Answer

36. कौन अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के ऐंबैसडर होंगे ?
(A) टिम साउथी
(B)
केन विलियमसन
(C)
 ट्रेंट बोल्ट
(D) कोरी एंडरसन 

Show Answer

 Answer – D

Note – अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड के आलराउंडर कोरी एंडरसन को आईसीसी के यू -19 क्रिकेट विश्व कप 2018 के लिए ऐंबैसडर के रूप में घोषित किया। 16 टीमों के इस टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी से 3 फरवरी 2018 तक न्यूजीलैंड में तीसरी बार आयोजित होगा 

Hide Answer

37. 2017 विश्व शिक्षक दिवस का थीम क्या है ?
(A) ‘Passion in Teaching , Makes powerful Teachers’
(B)
‘Teaching in Freedom, Empowering Teachers’
(C)
 ‘Respect Teachers – deliver valuable education’
(D)  ‘A way of Teaching is art’

Show Answer

 Answer – B

Note – 5 अक्टूबर, 2017 को, विश्व शिक्षक दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है। वर्ष 1994 से प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जा रहा है।शिक्षकों (गुरुओं) को विशेष सम्मान देने के लिये यह दिवस मनाया जाता है।

Hide Answer

38. विश्व पशु दिवस प्रति वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) अक्टूबर 1
(B)
अक्टूबर 2
(C)
अक्टूबर 3
(D) अक्टूबर 4

Show Answer

 Answer – D

Note – विश्व पशु दिवस प्रति वर्ष अक्टूबर 4 को मनाया जाता है

Hide Answer

39. 14वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ है ?
(A) चंडीगढ़
(B)
नई दिल्ली
(C) 
मुंबई
(D) लखनऊ 

Show Answer

 Answer – B

Note – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर यूरोपीय परिषद (ईयू) के अध्यक्ष डोनाल्ड फ्रांसिसज़िक टस्क और यूरोपीय आयोग (ईसी) के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जंकर ने नई दिल्ली में आयोजित 14वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में शिरकत की। यह शिखर सम्मेलन 6 अक्टूबर 2017 को नई दिल्ली में आयोजित हुआ।

Hide Answer

40. किस देश ने ब्रिक्स थीम वाली मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हुयी है ?
(A) चीन
(B)
रूस
(C)
भारत
(D) ब्राजील

Show Answer

 Answer – A

Note – चीन के दक्षिण-पूर्वी ज़ियामेन शहर में ब्रिक्स के पांच सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व वाले डिब्बों के साथ एक ब्रिक्स-थीम्ड मेट्रो ट्रेन ने परिचालन शुरू किया। मेट्रो ट्रेन में छह डिब्बे हैं, जिनमें से पांच डिब्बे ब्रिक्स देशों की विभिन्न संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

चीनी डब्बा लाल है और महान दीवार और त्यानआनमेन स्क्वायर जैसे प्रतीक प्रदर्शित करता है जबकि रूसी डिब्बा देश के बाल्लेट और मातृशका गुड़िया जैसे प्रतीक प्रदर्शित करता है। ब्राजील का डिब्बा हरा है और इसे फुटबॉल और फुटबॉल सितारों की छवियों से सजाया गया है जबकि दक्षिण अफ्रीकी के डिब्बे को हीरों की तस्वीरें से सजाया गया है । भारतीय डिब्बा हाथियों और योग को दर्शाता है।

Hide Answer

6 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.