उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में 198 पदों पर सीधी भर्तीउद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में 198 पदों पर सीधी भर्ती

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में 198 पदों पर सीधी भर्ती

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (Department of Horticulture and Food Processing) में समूह ‘ग’ (Group C) के अन्तर्गत अधीनस्थ सेवा वर्ग-2(सहायक खाद्य प्रसंस्करण निरीक्षक/प्रशिक्षक) के 13 पद, उद्यान विकास शाखा वर्ग-2 में 139 पद, उद्यान विकास शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक) के 44 पदों तथा अधीनस्थ सेवा वर्ग -2 (कीट एवं पौध परीक्षण शाखा) के 2 पदों अर्थात कुल 198 पदों पर सीधी भर्ती वर्ष 2017-18 द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 30 दिसम्बर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उपयुक्त अभ्यर्थियों के चयन हेतु अह अभ्यर्थियों की लिखित (वस्तुनिष्ठ) आयोजित करायी जाएगी।

  1. पद नाम – अधीनस्थ सेवा वर्ग-2 (सहायक खाद्य प्रसंस्करण निरीक्षक/प्रशिक्षक)
    पद कोड –
    113  
    कुल पद –
    13
  2. पद नाम – उद्यान विकास शाखा वर्ग-2
    पद कोड –
    114   
    कुल पद –
    139 
  3. पद नाम – उद्यान विकास शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक)
    पद कोड –
    115   
    कुल पद –
    44
  4. पद नाम – अधीनस्थ सेवा वर्ग -2 (कीट एवं पौध परीक्षण शाखा)
    पद कोड –
    116 
    कुल पद –
    02

ऑनलाइन आवेदन हेतु ध्यान देने योग्य तिथियां –

ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि – 15 नवम्बर, 2017 (बुद्धवार)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 30 दिसम्बर, 2017 (शनिवार)
इ-चालान का प्रिंटआउट प्राप्त करने की अन्तिम तिथि – 30 दिसम्बर, 2017 (शनिवार)
इ-चालान द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि – 30 दिसम्बर, 2017 (शनिवार)
परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit card द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि – 30 दिसम्बर, 2017 (शनिवार)

परीक्षा शुल्क –

  1. सामान्य व अनारक्षित वर्ग के लिए शुल्क 300/- रुपये मात्र।
  2. उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए शुल्क 300/- रुपये मात्र।
  3. उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति तथा जनजाति (SC & ST) के लिए शुल्क 150/- रुपये मात्र।
  4. विकलांग (दिव्यांग) के लिए शुल्क 150/- रुपये मात्र।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करें
विभाग द्वारा जारी नयी शैक्षिक योग्यता डाउनलोड करें(29-Nov-2017)
विभाग की वेबसाइट – sssc.uk.gov.in

उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 15/उ०अ०से०च०आ०/2017 पर आधारित है। 

15 Comments

sonu को प्रतिक्रिया दें जवाब रद्द करें

Your email address will not be published.