D.El.Ed – Diploma in Elementary Education साल्व्ड एग्जाम पेपर 2014

81. निम्न में कौन सा शब्द, अंग्रेजी शब्दकोष में तीसरे स्थान पर आयेगा –
(A) Paralysis
(B) Paralytic
(C) Paralyse
(D) Parallelism

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

82. निम्नांकित आकृति में त्रिभुजों की कुल संख्या कितनी है –
exam
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

83. निम्नलिखित आकृति में कितने वर्ग हैं –


(A) 6
(B) 8
(C) 9
(D) 12

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

84. चित्र में कितने घन हैं –
exam
(A) 6
(B) 10
(C) 12
(D) 18

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

85. मैं एक नदी के किनारे पीठ करके खड़ा हूँ। पानी में स्वतंत्र रूप से बहती हुई कोई वस्तु मेरी बाएँ ओर से दाएँ ओर जा रही है। नदी पश्चिम से पूरब की ओर बह रही है, तो मेरा मुँह किस ओर है –
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूरब
(D) पश्चिम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

86. रमा 20 मीटर पश्चिम की तरफ जाती है, फिर अपनी दाहिनी तरफ मुड़कर 20 मीटर जाती है, तब अपनी बाईं तरफ मुड़कर 15 मीटर चलती है। पुनः बाएं मुड़कर 20 मीटर चलती है। उसकी प्रथम एवं अंतिम स्थिति के बीच की न्यूनतम दुरी क्या है –

(A) 20 मीटर
(B) 35 मीटर
(C) 45 मीटर
(D) 40 मीटर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87. एक घडी में 4 बजकर 30 मिनट हुए हैं। यदि इस समय मिनट की सुई पूर्व की ओर हो तो घण्टे की सुई किस ओर होगी –
(A) उत्तर
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

88. यदि 16 मार्च को रविवार था तो उस माह में कितने शनिवार और सोमवार हैं –
(A) 4 शनिवार और 4 सोमवार
(B) 4 शनिवार और 5 सोमवार
(C) 5 शनिवार और 4 सोमवार
(D) 5 शनिवार और 5 सोमवार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

89. यदि किसी मास का पहला दिन सोमवार हो तो तीसरे शनिवार के बाद के दिन कौन सी तारीख होगी –
(A) 22
(B) 14
(C) 28
(D) 21

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

नोट- प्रश्न संख्या 90 से 92 में दिये गये विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर उचित संख्या का चुनाव कीजिये –
90.

(A) 80
(B) 120
(C) 75
(D) 100

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

91.


(A) 6
(B) 1
(C) 2
(D) 0

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

92.


(A) 33
(B) 145
(C) 135
(D) 18

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

93. निचे एक पासे की दो स्थितियों को दर्शाया गया है। उन्हें देखकर बताएँ कि 3 के विपरीत सतह पर कौन – सा अंक होगा –


(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 1

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

94. निम्न दर्शाये गये पासे की स्थिति को देखकर बताएँ कि ‘नीला’ रंग के विपरीत सतह पर कौन – सा रंग दिखाई देगा –


(A) बैंगनी
(B) गुलाबी
(C) लाल
(D) पीला

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

95. उस उत्तर आकृति को चुनिये जिसमें प्रश्न आकृति निहित है –


Show Answer

Answer – C

Hide Answer

96. कौन सी उत्तर आकृति, दी गयी प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी –


Show Answer

Answer – B

Hide Answer

निर्देश – प्रश्न 97 से 99 में बाएं पक्ष में चतुर्थ रिक्त है। दाहिने पक्ष में दी गई आकृतियों में से जो रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए तर्कसंगत प्रतीत हो, उसका क्रम अपने पत्रक में दर्शाइये।
97.


Show Answer

Answer – A

Hide Answer

98.


Show Answer

Answer – B

Hide Answer

99.


Show Answer

Answer – D

Hide Answer

100. उस बड़े से बड़े बर्तन की धारिता क्या होगी जो 15 लीटर दूध को पूरा-पूरा नाप सके-
(A) 5 लीटर
(B) 7 लीटर
(C) 1 लीटर
(D) 1/2 लीटर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer