101. एक कक्षा के 32 छात्रों का औसत भार 30.5 किग्रा है। यदि अध्यापक का भार भी शामिल कर लिया जाये तो भार में 500 ग्राम की वृद्धि होती है। अध्यापक का भार होगा –
(A) 48 किग्रा
(B) 47 किग्रा
(C) 46 किग्रा
(D) 45 किग्रा
Show Answer
Hide Answer
102. यदि किसी संख्या के 1/2 भाग, 1/3 भाग तथा 1/4 भाग का योग, संख्या से 4 अधिक है, तो वह संख्या क्या है –
(A) 36
(B) 72
(C) 24
(D) 48
Show Answer
Hide Answer
103. 96 मीटर लम्बे एक वर्गाकार प्लाट के बदले हरीश उतने ही क्षेत्रफल वाला एक आयताकार प्लॉट चाहता है। यदि आयताकार प्लॉट की लम्बाई 144 मीटर हो, तो चौड़ाई ज्ञात कीजिए –
(B) 49 मीटर
(C) 64 मीटर
(D) 62 मीटर
Show Answer
Hide Answer
104. दो धनात्मक संख्याओं का योगफल 63 है। यदि उनमें से एक संख्या x, दूसरी संख्या की दुगुनी हो, तब समीकरण होगा –
(A) (x-63)/x=2
(B) x/(63-x)=2
(C) x/(x-63)=2
(D) (63-x)/x=2
Show Answer
Hide Answer
105. 5 सप्ताह और 12 दिन में कितने घंटे होते हैं –
(A) 1128 घंटे
(B) 1118 घंटे
(C) 1218 घंटे
(D) 2118 घंटे
Show Answer
Hide Answer
106. अशोक के बाग का परिमाप 40 मीटर है। यदि बाग की चौड़ाई उसकी लम्बाई की 2/3 है तो बाग की लम्बाई होगी –
(A) 8 मीटर
(B) 12 मीटर
(C) 14 मीटर
(D) 16 मीटर
Show Answer
Hide Answer
107. 7 का वह छोटे से छोटा गुणज क्या है जिसे 4, 12 या 16 भाग देने पर शेष 3 बचे –
(A) 49
(B) 144
(C) 147
(D) 51
Show Answer
Hide Answer
108. एक फलों की बड़ी टोकरी में 3 संतरे, 2 सेब और 5 केले हैं। इनमें से यदि एक फल का यादृच्छिक रूप से चयन किया जाता है, तो इसके एक संतरे या एक केले होने की प्रायिकता क्या होगी –
(A) 1/5
(B) 4/5
(C) 1/2
(D) 7/8
Show Answer
Hide Answer
109. 1/2+1/2+1/2 का मान होगा –
(A) 2
(B) 1/2
(C) 3/8
(D) 3/2
Show Answer
Hide Answer
110. एक कक्षा के 15 लड़कों की औसत आयु 11 वर्ष है। यदि 9 वर्ष के 5 लड़के कक्षा में और सम्मिलित हो जाएं, तो अब उनकी औसत आयु होगी –
(A) 20 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 10.5 वर्ष
(D) 10.33 वर्ष
Show Answer
Hide Answer
111. 1-27 p3 का मान होगा –
(A) (1-3p)(1+9p2+3p)
(B) (1+3p)(1+9p2+3p)
(C) (1-3p)(1+9p2-3p)
(D) (1+3p)(1-9p2)
Show Answer
Hide Answer
112. कोई रेलगाड़ी एक खम्भे को 15 सेकण्ड में और 100 मीटर लम्बे एक प्लटेफार्म को 25 सेकण्ड में पार करती है, तो रेलगाड़ी की लम्बाई है –
(A) 200 मीटर
(B) 150 मीटर
(C) 50 मीटर
(D) 70 मीटर
Show Answer
Hide Answer
113. निम्न में सही सम्बन्ध है –
(A) 1 किलोमीटर = 100 डेकामीटर
(B) 1 हेक्टोमीटर = 10 किलोमीटर
(C) 1 डेकामीटर = 100 मीटर
(D) 1 डेसीमीटर = 10 मिलीमीटर
Show Answer
Hide Answer
114. निम्न चित्र से समुच्चय (B-A) का मान होगा –
(A) {e,f}
(B) {a}
(C) {a,e}
(D) {b,c,d}
Show Answer
Hide Answer
115. दिये गए O वृत्त का केंद्र है। यदि OM=4 , OA=5 सेमी तथा OM लम्ब AB हो तो AB का मान होगा –
(A) 10 सेमी
(B) 8 सेमी
(C) 6 सेमी
(D) 3 सेमी
Show Answer
Hide Answer
116. किसी त्रिभुज के कोण 2:3:5 के अनुपात में है तो प्रत्येक कोण की माप होगी –
(A) 36°,54°,90°
(B) 30°,60°,90°
(C) 34°,51°,85°
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
117. श्याम ने एक पुरानी साइकिल रुपये 136 में बेचकर 15% हानि पाई। वह उसे कितने में बेचता कि उसे 15% लाभ होता –
(A) 194 रुपये
(B) 184 रुपये
(C) 215 रुपये
(D) 224 रुपये
Show Answer
Hide Answer
118. यदि 8 व्यक्ति किसी काम को 10 दिन में समाप्त करते हैं तो 10 व्यक्ति उसी काम को कितने दिन में समाप्त करेगा –
(A) 8 दिन में
(B) 12 दिन में
(C) 12 1/2 दिन में
(D) 6 दिन में
Show Answer
Hide Answer
119. एक सम्पत्ति X,Y,Z के बीच बाँटी जाती है। X और Y मिलकर रुपये 7400 पाते हैं। Y और Z मिलकर रुपये 9500 पाते हैं और Z X तथा मिलकर रुपये 8500 पाते हैं, तो का हिस्सा कितना होगा –
(A) रुपये 3200
(B) रुपये 4200
(C) रुपये 5300
(D) रुपये 6300
Show Answer
Hide Answer
120. 270 तथा 405 के लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) तथा महत्तम समापवर्तक (HCF) का अनुपात ज्ञात कीजिए –
(A) 6:1
(B) 2:3
(C) 3:2
(D) 1:6
Show Answer
Hide Answer
Sir plz uk si and constable ke papaer bhi daliye tnx so much
Sirji,
UKSSSC Cartographar Draughtsman civil ke preparation ke question answer provide kara dijiye plz.
ssc gd k sbhi paper solve krva dijiye