121. राम और गोपाल के पैसों का अनुपात 7:17 है तथा गोपाल और कृष्ण के पैसों का अनुपात भी 7:17 है। यदि राम के पास रुपये 490 हैं तो कृष्ण के पास होंगे –
(A) रुपये 1190
(B) रुपये 2330
(C) रुपये 2890
(D) रुपये 2680
Show Answer
Hide Answer
122. रुपये 1000 का 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कितने वर्ष में मिश्रधन रुपये 1210 होगा –
(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 2.5 वर्ष
Show Answer
Hide Answer
123. यदि X={1,2,3,4}, Y={3,4,5,6} Z={5,6,7,8} तब X U Y U Z बराबर होगा –
(A) {1,2,3,4,5,6}
(B) {2,4,6,8}
(C) {1,2,3,4,5,6,7,8}
(D) {1,3,5,7}
Show Answer
Hide Answer
124. ‘m’ और ‘n’ दो धनपूर्णाक हैं, यदि mn = 25 तो, nm का नाम होगा –
(A) 4
(B) 10
(C) 25
(D) 32
Show Answer
Hide Answer
125. यदि x + y = 10 और xy =21 हो तो x3 +y3 का मान होगा –
(A) 730
(B) 370
(C) 307
(D) 373
Show Answer
Hide Answer
126. 62/5 x 63/5 का मान होगा –
(A) 66/25
(B) 1
(C) 6
(D) 36
Show Answer
Hide Answer
127. चित्र में कोण ABC की माप है –
(A) 80˚
(B) 60˚
(C) 20˚
(D) 40˚
Show Answer
Hide Answer
128. संख्या 3.75 x 10-7, 3(3/4) x 10-7, 375 x 10-9 और (3/8)x 10-7 दी गई हैं, इनमे से कौन-सी संख्या 0.000000375 के बराबर नहीं है –
(B) 3.75 x 10-7
(C) 3(3/4) x 10-7
(D) 375 x 10-9
Show Answer
Hide Answer
129. का मान होगा –
(A) 2
(B) 4
(C) 10
(D) 16
Show Answer
Hide Answer
130. एक घडी में ठीक 8 बजे हैं तो घंटे व मिनट की सुईयों के मध्य कोण होगा –
(A) 120°
(B) 90°
(C) 60°
(D) 30°
Show Answer
Hide Answer
131. किसी संख्या का 25%, उसी संख्या के 30% से 15 कम है। वह संख्या है –
(A) 75
(B) 90
(C) 150
(D) 300
Show Answer
Hide Answer
132. एक विद्यार्थी को उत्तीर्ण होने के लिए 50% अंक चाहिए। वह 50 अंक पाता है एवं 50 अंको से फेल हो जाता है तो अधिकतम अंक (पूर्णांक) कितना है –
(A) 200
(B) 120
(C) 150
(D) 180
Show Answer
Hide Answer
133. यदि एक 700 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 72 किमी/घण्टा की चाल से दौड़ती हुई एक सुरंग को 1 मिनट में पार कर लेती है, तो सुरंग की लंबाई है –
(A) 700
(B) 600
(C) 550
(D) 500
Show Answer
Hide Answer
134. एक वर्गाकार आधार वाले पिरामिड की कितनी भुजायें होती हैं –
(A) 12
(B) 8
(C) 6
(D) 4
Show Answer
Hide Answer
135. (0.000343) का मान है –
(A) 7/100
(B) 100/7
(C) 7/10
(D) 10/7
Show Answer
Hide Answer
136. प्रेक्षणों 6,6,9,14,8,9,9,8 का मध्यांक (माध्यिका) है –
(A) 10.5
(B) 8.5
(C) 8.8
(D) 10.3
Show Answer
Hide Answer
137. एक वृत्ताकार मैदान की परिधि 35.2 मीटर है। मैदान का व्यास होगा –
(A) 17.6 मीटर
(B) 5.6 मीटर
(C) 14 मीटर
(D) 11.2 मीटर
Show Answer
Hide Answer
138.
(A)
(B)
(C)
(D) इनमे से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
139. एक हौज 9 घंटे में भरता है, परन्तु इसकी तली में एक छेद होने से यह एक घंटा अधिक लेता है। यदि हौज पूरा भरा हो, तो यह छेद कितनी देर में हौज खाली कर देगा –
(A) 30 घण्टे
(B) 90 घण्टे
(C) 45 घण्टे
(D) 60 घण्टे
Show Answer
Hide Answer
140.
(A) 25
(B) 1
(C) 13
(D) 27
Show Answer
Hide Answer
Sir plz uk si and constable ke papaer bhi daliye tnx so much
Sirji,
UKSSSC Cartographar Draughtsman civil ke preparation ke question answer provide kara dijiye plz.
ssc gd k sbhi paper solve krva dijiye