D.El.Ed – Diploma in Elementary Education साल्व्ड एग्जाम पेपर 2014

121. राम और गोपाल के पैसों का अनुपात 7:17 है तथा गोपाल और कृष्ण के पैसों का अनुपात भी 7:17 है। यदि राम के पास रुपये 490 हैं तो कृष्ण के पास होंगे –
(A) रुपये 1190
(B) रुपये 2330
(C) रुपये 2890
(D) रुपये 2680

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

122. रुपये 1000 का 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कितने वर्ष में मिश्रधन रुपये 1210 होगा –
(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 2.5 वर्ष

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

123. यदि X={1,2,3,4}, Y={3,4,5,6} Z={5,6,7,8} तब X U Y U Z  बराबर होगा –
(A) {1,2,3,4,5,6}
(B) {2,4,6,8}
(C) {1,2,3,4,5,6,7,8}
(D) {1,3,5,7}

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

124. ‘m’ और ‘n’ दो धनपूर्णाक हैं, यदि mn = 25 तो, nm का नाम होगा –
(A) 4
(B) 10
(C) 25
(D) 32

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

125. यदि x + y = 10 और xy =21 हो तो x3 +y3 का मान होगा –
(A) 730
(B) 370
(C) 307
(D) 373

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

126. 62/5 x 63/5 का मान होगा –

(A) 66/25
(B) 1
(C) 6
(D) 36

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

127.  चित्र में कोण ABC की माप है –


(A) 80˚
(B) 60˚
(C) 20˚
(D) 40˚

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

128. संख्या 3.75 x 10-7, 3(3/4) x 10-7, 375 x 10-9 और (3/8)x 10-7 दी गई हैं, इनमे से कौन-सी संख्या  0.000000375 के बराबर नहीं है –

(A) (3/8) x 10-7
(B) 3.75 x 10-7
(C) 3(3/4) x 10-7
(D) 375 x 10-9

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

129.  का मान होगा –
(A) 2
(B) 4
(C) 10
(D) 16

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

130. एक घडी में ठीक 8 बजे हैं तो घंटे व मिनट की सुईयों के मध्य कोण होगा –
(A) 120°
(B) 90°
(C) 60°
(D) 30°

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

131. किसी संख्या का 25%, उसी संख्या के 30% से 15 कम है। वह संख्या है –
(A) 75
(B) 90
(C) 150
(D) 300

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

132. एक विद्यार्थी को उत्तीर्ण होने के लिए 50% अंक चाहिए। वह 50 अंक पाता है एवं 50 अंको से फेल हो जाता है तो अधिकतम अंक (पूर्णांक) कितना है –
(A) 200
(B) 120
(C) 150
(D) 180

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

133. यदि एक 700 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 72 किमी/घण्टा की चाल से दौड़ती हुई एक सुरंग को 1 मिनट में पार कर लेती है, तो सुरंग की लंबाई है –
(A) 700
(B) 600
(C) 550
(D) 500

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

134. एक वर्गाकार आधार वाले पिरामिड की कितनी भुजायें होती हैं –
(A) 12
(B) 8
(C) 6
(D) 4

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

135. (0.000343) का मान है –
(A) 7/100
(B) 100/7
(C) 7/10
(D) 10/7

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

136. प्रेक्षणों 6,6,9,14,8,9,9,8 का मध्यांक (माध्यिका) है –
(A) 10.5
(B) 8.5
(C) 8.8
(D) 10.3

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

137. एक वृत्ताकार मैदान की परिधि 35.2 मीटर है। मैदान का व्यास होगा –
(A) 17.6 मीटर
(B) 5.6 मीटर
(C) 14 मीटर
(D) 11.2 मीटर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

138. 

(A) 
(B)
(C)
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

139. एक हौज 9 घंटे में भरता है, परन्तु इसकी तली में एक छेद होने से यह एक घंटा अधिक लेता है। यदि हौज पूरा भरा हो, तो यह छेद कितनी देर में हौज खाली कर देगा –
(A) 30 घण्टे
(B) 90 घण्टे
(C) 45 घण्टे
(D) 60 घण्टे

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

140. 
(A) 25
(B) 1
(C) 13
(D) 27

Show Answer

Answer – A

Hide Answer