141. आकृति में, ABC एक त्रिभुज है। ABD की माप है –
(A) 72°
(B) 80°
(C) 57°
(D) 61°
Show Answer
Hide Answer
142. वह संख्या, जो पूर्ण हो तथा 10,12,15 और 18 से भी विभाज्य हो, है –
(A) 900
(B) 600
(C) 2500
(D) 360
Show Answer
Hide Answer
143. एक चुनाव में खड़े दो उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार को कुल वोटों का 41% मिला। दूसरे उम्मीदवार ने उसे 270 वोटों से हराया, तो कुल पड़े वोटों की संख्या है –
(A) 1450
(B) 1500
(C) 1320
(D) 1200
Show Answer
Hide Answer
144. यदि मध्यावकाश के बाद कक्षाएं एक बजे प्रारम्भ होती हैं और सायं 3 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होती हैं कालांश (वादन) होते हैं। कक्षा परिवर्तन हेतु 4 मिनट का समय दिया जाता है। हर कालांश की वास्तविक। … होगी –
(B) 42 मिनट
(C) 40 मिनट
(D) 60 मिनट
Show Answer
Hide Answer
145. किसी संख्या का 30% दूसरी संख्या में जोड़ा जाये तो उसकी संख्या स्वयं की 15/6 हो जाती है। पहली संख्या। …. दूसरी संख्या का अनुपात होगा –
(A) 5:1
(B) 5:6
(C) 7:6
(D) 6:7
Show Answer
Hide Answer
146. कोई व्यक्ति किसी वस्तु को 100 रुपये में बेचकर रुपये 10 लाभ प्राप्त करता है। लाभ का प्रतिशत होगा –
(A) 9%
(B) 10%
(C) 11 1/9 %
(D) इनमे से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
147. यदि का मान होगा –
(A) 1/16
(B) 1/4
(C) 1/8
(D) इनमे से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
148. संख्याओं -20, – 3/4, 1/2, 10 में से कौन-सी संख्या अपने वर्ग से बड़ी है –
(A) 10
(B) -20
(C) 1/2
(D) 3-4
Show Answer
Hide Answer
149. कोई धन साधारण ब्याज की दर से 10 वर्ष में दोगुना हो जाता है। बताइये 30 वर्ष में कितने गुना हो जायेगा –
(A) 3
(B) 4
(C) 8
(D) 12
Show Answer
Hide Answer
150.
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 7
Show Answer
Hide Answer
151. बालक के सामाजिक व्यवहार के विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है –
(A) माँ की
(B) विद्यालय की
(C) अध्यापक की
(D) परिवार की
Show Answer
Hide Answer
152. कक्षा-शिक्षण में छात्रों की रूचि बनाए रखने के लिए अध्यापक को क्या करना चाहिए –
(A) श्यामपट्ट का अधिकाधिक प्रयोग
(B) यथार्थ जीवन के उदाहरणों का भरपूर प्रयोग
(C) शिक्षण-सामग्री का खूब प्रयोग
(D) छात्रों को चर्चा का भरपूर अवसर देना
Show Answer
Hide Answer
153. अध्यापक का लक्ष्य है –
(A) परीक्षा में छात्रों को पास कराना
(B) छात्रों को अनुशासनप्रिय बनाना
(C) छात्रों की प्रतिभा का विकास करना
(D) छात्रों में सामाजिक भावना पैदा करना
Show Answer
Hide Answer
154. छात्र अध्यापक के किस गुण के कारण उससे प्रभावित होते हैं –
(A) ज्ञान
(B) नियमितता
(C) विषयवस्तु को समझाने की क्षमता
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
155. हमारे देश में वैदिक काल में कौन-सी शिक्षा पद्यति प्रचलित थी –
(A) विद्यालय शिक्षा
(B) विद्यापीठ शिक्षा
(C) गुरुकुल शिक्षा
(D) परिषद् शिक्षा
Show Answer
Hide Answer
156. प्राथमिक अध्यापक के लिए निम्न में से किसका अध्ययन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है –
(A) कानून
(B) बाल-मनोविज्ञान
(C) खगोल शास्त्र
(D) सांख्यिकी
Show Answer
Hide Answer
157. शिक्षक अपनी कक्षा में अच्छा अनुशासन रखने में सफल हो सकता है, यदि वह –
(A) बच्चों के प्रति हमेशा कड़ा व्यव्हार करे
(B) बच्चों की इच्छा के अनुसार कार्य करे
(C) बच्चों के साथ विनम्र रहे, किन्तु दृढ़ भी रहे
(D) कभी-कभी बच्चों की जिद मान लिया करे
Show Answer
Hide Answer
158. आपकी कक्षा में एक बुद्धिमान छात्र है, जो आपके समक्ष सदैव अपने ज्ञान का प्रदर्शन करता है। आप इनमें से क्या करेंगे –
(A) उसे उसकी रूचि के कुछ कार्य दे देंगे
(B) उसे कुछ ऐसे कार्य दे देंगें जो वह कर न सके
(C) उसे डाँटकर बैठा देंगे
(D) उसे कक्षा का नेतृत्व करने को दे देंगे
Show Answer
Hide Answer
159. खेलों के माध्यम से सामाजिकता का विकास होता है, क्योंकि –
(A) बालक कल्पना करके खेलता है
(B) बालक अपनी बौद्धिक शक्ति का प्रयोग करता है
(C) बालक समूह में खेलता है जिससे अनेक सामाजिक गुणों का विकास होता है
(D) बालक स्वतंत्र होकर खेलता है
Show Answer
Hide Answer
160. स्कूल के वातावरण में निम्नलिखित में से किसका बुद्धि पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है
(A) पाठ्यक्रम
(B) पाठ्यक्रमेतर
(C) अनुशासन
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
Sir plz uk si and constable ke papaer bhi daliye tnx so much
Sirji,
UKSSSC Cartographar Draughtsman civil ke preparation ke question answer provide kara dijiye plz.
ssc gd k sbhi paper solve krva dijiye