FCI UP Watchman exam paper 2018 (Answer Key)

FCI UP Watchman exam paper 2018 (Answer Key)

61. किस राज्य सरकार ने पूरे राज्य को हरित करने के लिए स्मार्टफोन एप्लीकेशन ‘आई-हरियाली (i-Hariyali)’ लॉच किया है ?
(A) उत्तराखण्ड
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

62. किस राज्य ने हाल ही में राज्य के लिए राज्य प्रतीकों की घोषण की है ?
(A) तेलंगाना
(B) त्रिपुरा
(C) झारखंड
(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

63. भारतीय सेना की उत्तरी कमान में किसे नए जनरल ऑफिसर-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) नियुक्त किया गया है ?
(A) रणवीर सिंह
(B) देवराज सिंह
(C) आनंद सिंह
(D) सरथं चंद

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

64. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच, दक्षिण अफ्रीका में खेले गए तीन टी-20 मैच श्रृंखला-2018 में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ खिताब किसको दिया गया ?

(A) विराट कोहली
(B) क्रिस मोरिस
(C) जे.पी. डुमिनी
(D) भुवनेश्वर कुमार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

65. भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान को उड़ाने वाली पहली महिला कौन है ?
(A) भावना कंठ
(B) मोहना सिंह
(C) निहारिका सिंह
(D) अवनि चतुर्वेदी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

66. किस राज्य/संघ शासित प्रदेश सरकार ने शिक्षा से संबंधित ‘मिशन बुनियाद’ की शुरुआत की है ?

(A) उत्तर प्रदेश सरकार ने
(B) दिल्ली सरकार ने
(C) बिहार सरकार ने
(D) उत्तराखण्ड सरकार ने

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

67. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2018 का विषय (थीम) क्या है ?
(A) गेट रेडी फॉर प्लेन पैकेजिंग
(B) टोबेको एंड हार्ट डिजीज
(C) टोबेको – ए ग्रेट फॉर डेवलपमेंट
(D) स्टॉप इलिसिट ट्रेड एंड टोबेको प्रोडक्ट्स

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

68. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए डिप्टी गवर्नर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) बी. श्रीराम
(B) मुकेश कुमार जैन
(C) बसंत सेठ
(D) अजित कुमार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

69. उत्तर प्रदेश में ‘भारत कला भवन’ कहाँ स्थित है ?
(A) वाराणसी में
(B) लखनऊ में
(C) आगरा में
(D) कानपुर में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

70. जार्डन के नये प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) उमर रज्जाज
(B) कमाल महादिन
(C) अब्दुल्लाह एनसौर
(D) फैजल अल-फैज

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

71. उत्तर प्रदेश के कौन से जिले की जनजाति ‘शोरा नृत्य’ करती है ?
(A) ललितपुर
(B) गोरखपुर
(C) इलाहाबाद
(D) कानपुर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72. गोविंद लाल बोरा, जिनका हाल ही में निधन हुआ है, वे किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
(A) विज्ञान
(B) खेल
(C) वाणिज्य
(D) पत्रकारिता

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

73. केन्द्र सरकार में नये सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में किसने पदभार संभाला है ?
(A) पीयूष गोयल
(B) राज्यवर्धन सिंह राठौर
(C) प्रकाश जावड़ेकर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. दादा धुनीवाले थर्मल पावर प्लांट किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

75. किस आयु वर्ग के लिए यूआईडीएआई ने नीले रंग के बाल आधार कार्ड जारी किए हैं ?
(A) 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए
(B) 7 वर्ष तक के बच्चों के लिए
(C) 4 वर्ष तक के बच्चों के लिए
(D) 8 वर्ष तक के बच्चों के लिए

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

76. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने 26 फरवरी 2018 को किस बीमारी के इलाज के लिए ‘वायरल लोड टेस्ट’ लाँच किया ?
(A) इंफ्लुएंजा
(B) एआईडीएस (एड्स)
(C) हेपेटाइटिस-बी
(D) मलेरिया

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

77. द्वि-दिवसीय जैव-ईधन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन- 26-27 फरवरी 2018 कहाँ आयोजित किया गया ?
(A) मुम्बई
(B) भोपाल
(C) नई दिल्ली
(D) चंडीगढ़

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

78. अरुणा बी. रेड्डी किस खेल में विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी ?
(A) गोल्फ
(B) जेवलिन थ्रो
(C) भारोत्तोलन
(D) जिमनास्टिक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

79. हाल ही में कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआर) से वापस हो गया है ?
(A) मैक्सिको
(B) रोमानिया
(C) यू.एस.ए.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कौन से शहर को 100वीं स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित किया गया है ?
(A) गुवाहाटी
(B) दिसपुर
(C) शिलांग
(D) अगरतला

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

11 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.