FCI UP Watchman exam paper 2018 (Answer Key)

FCI UP Watchman exam paper 2018 (Answer Key)

81. पीटर थॉमसन जिनका हाल ही में निधन हुआ है, वे किस खेल के महान खिलाड़ी थे ?
(A) गोल्फ
(B) टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) बास्केटबॉल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

82. किस राज्य के उच्च न्यायालय ने पूरे पशु साम्राज्य को राज्य में कानूनी इकाई घोषित कर दिया है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) उत्तराखण्ड

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

83. ‘प्रधानमंत्री के सुरक्षित मातृत्व अभियान’ के तहत मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए किस राज्य सरकार को सम्मानित किया गया है ?

(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

84. 12वाँ राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (एनएसडी-2018) भारत में किस तारीख को मनाया गया है ?
(A) 28 जून
(B) 27 जून
(C) 29 जून
(D) 30 जून

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

85. केंद्र सरकार ने किस प्रयोजन के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘री-यूनाइट’ (Reunite) लॉच किया है ?
(A) लापता बच्चों की खोज व पता करने के लिए
(B) बैंक डिफाल्टर्स की खोज व पता करने के लिए
(C) सागरमाला परियोजना की खोज व पता करने के लिए
(D) स्वच्छ भारत की खोज व पता करने के लिए।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

86. मध्य प्रदेश में रानेह जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?

(A) नर्मदा नदी में
(B) काली सिंध नदी में
(C) केन नदी में
(D) ताप्ती नदी में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

87. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 में एक ही समय में एक ही स्थान पर योग करने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या में किस शहर ने ‘गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड’ स्थापित किया है ?
(A) कोटा
(B) कोलकाता
(C) देहरादून
(D) लखनऊ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

88. किसे ‘भारत की भुगतान परिषद’ (पीसीआई) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है ?
(A) आरिफ शेख
(B) नवीन सूर्या
(C) दीना नाथ पटेल
(D) विश्वास पटेल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

89. कोयला मंत्रालय ने देश के कोयला क्षेत्रों में अवैध कोयला खनन गतिविधि रोकने के लिए कौन सा ‘मोबाइल एप’ लाँच किया है ?
(A) खान प्रहरी
(B) खान दोस्त
(C) खान सेवियर
(D) खान रक्षक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

90. कुपोषण के उन्मूलन के लिए, किस राज्य ने ‘पोषण अभियान’ प्रारम्भ किया है ?
(A) त्रिपुरा
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उत्तराखंड

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

91. भारत में किसे लोकसभा की पहली महिला महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) रमा देवी
(B) स्नेहलता श्रीवास्तव
(C) सुमित्रा महाजन
(D) मीरा कुमार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

92. मानव सौंदर्य का अध्ययन क्या कहलाता है ?
(A) आर्नोलॉजी
(B) कैलोलॉजी
(C) एग्रोस्टोलॉजी
(D) आंकोलॉजी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

93. गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह किस देश से संबंधित हैं ?
(A) यू.एस.ए.
(B) फिजी
(C) भारत
(D) इंग्लैण्ड

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

94. भारत में राष्ट्रपति का अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागू रहता है ?
(A) तीन माह के लिए
(B) छः माह के लिए
(C) नौ माह के लिए
(D) अनिश्चित काल के लिए

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

95. निम्नलिखित में से वर्ष 2017 में स्वच्छ भारत मिशन के लिए किसे नए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया गया था ?
(A) प्रियंका चोपड़ा
(B) शिल्पा शेट्टी
(C) कंगना रनौत
(D) अनुष्का शर्मा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

96. दूरसंचार कम्पनी ‘नोकिया’ किस देश से सम्बन्धित है ?
(A) डेनमार्क
(B) यू.एस.ए.
(C) स्वीडन
(D) फिनलैंड

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

97. एप्सोम (इंग्लैण्ड) नामक स्थान संबंधित है :
(A) स्नूकर से
(B) शूटिंग से
(C) पोलो से
(D) हॉर्स रेसिंग (घुड़ दौड़) से

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

98. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का फैसला कहाँ हुआ था ?
(A) रियो डी जेनेरो में
(B) ब्राजील में
(C) स्टॉकहोम में
(D) जोहान्सबर्ग में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

99. राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केन्द्र स्थित है :
(A) जोधपुर में
(B) बाड़मेर में
(C) बीकानेर में
(D) जैसलमेर में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

100. क्यूबा की मुद्रा कौन सी है ?
(A) कूना
(B) पीसो
(C) डॉलर
(D) यूरो

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

11 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.