FCI UP Watchman exam paper 2018 (Answer Key)

FCI UP Watchman exam paper 2018 (Answer Key)

101. भारत में किस दिन सुशासन दिवस (गुड गवर्नेस डे) मनाया जाता है ?
(A) 23 दिसम्बर को
(B) 25 दिसम्बर को
(C) 26 दिसम्बर को
(D) 27 दिसम्बर को

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

102. भारतीय न्यायाधीश जो अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आई.सी.जे.) हेतु वर्ष 2017 में पुनर्निर्वाचित किए गए हैं।
(A) एस.एन. राव
(B) अर्जुन सिंह
(C) आर.एस. पाठक
(D) दलवीर भंडारी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

103. बी.सी.जी. का पूरा नाम है :
(A) बेसिलस कॉलरा ज़र्म
(B) बेसिलस कैलमेट ग्यूरिन
(C) बेसिलस क्यूरेटिव जीन
(D) बेसिलस कॉलरा ग्यूरिन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

104. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने पशुओं की ऑनलाईन बिक्री हेतु पशु बाजार वेबसाइट की शुरुआत की है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) तेलंगाना
(D) गुजरात

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

105. अंडमान व निकोबार द्वीप पर निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से किसी एक का क्षेत्राधिकार है, वह है :
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) ओडिशा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

106. कौन सा महाद्वीप दुनिया का आधे से अधिक टिन उत्पादित करता है ?

(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) दक्षिण अमेरिका

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

107. निम्न में कौन सा पारम्परिक स्रोत है ?
(A), कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

108. निम्न में से कौन से राज्य में प्रमुख इस्पात उत्पादन केन्द्र है ?
(A) पंजाब
(B) झारखण्ड
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

109. निम्नलिखित में से किस देश में ओसाका शहर स्थित
(A) यू.एस.ए.
(B) दक्षिण कोरिया
(C) जापान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

110. पृथ्वी की सबसे आंतरिक परत को कहा जाता है :
(A) क्रस्ट
(B) कोर
(C) मैंटल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

111. टूकैंस एक प्रकार है :
(A) चिड़ियाओं का
(B) पशुओं का
(C) फसलों का
(D) पौधों का

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

112. निम्नलिखित में से वह स्थान जहाँ धान पहली बार उगाया गया था :
(A) विंध्य के उत्तर में
(B) सुलेमानं की पहाड़ियों में
(C) गंगा के तट पर
(D) गैक्सो की पहाड़ियों में

Show Answer

Answer –

Hide Answer

113. भीमबेटका वर्तमान समय में स्थित है :
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) आंध्र प्रदेश में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) केरल में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

114. वज्जि की राजधानी किस शहर में थी ?
(A) राजगृह
(B) वैशाली
(C) पटना
(D) मगध

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

115. संस्कृत रामायण लिखी गई :
(A) वाल्मिकी द्वारा
(B) वेद व्यास द्वारा
(C) तुलसीदास द्वारा
(D) विष्णु शर्मा द्वारा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

116. कावेरी जल विवाद में शामिल दो राज्य हैं :
(A) कर्नाटक तथा तमिलनाडु
(B) कर्नाटक तथा आंध्र प्रदेश
(C) केरल तथा तमिलनाडु
(D) ओडिशा तथा आंध्र प्रदेश

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

117. ग्राम सभा के सदस्य वयस्क होने चाहिए। इसका आशय यह है कि वे होने चाहिए :
(A) 18 वर्ष या उससे अधिक
(B) 20 वर्ष या उससे अधिक
(C) 21 वर्ष या उससे अधिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

118. अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष थे :
(A) नेलसन मंडेला
(B) यासर अराफात
(C) कोफी अन्नान
(D) सिमी मंडेला

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

119. भूमध्य रेखा पर सूर्य की सीधी किरणें पड़ती हैं :
(A) 21 मार्च को
(B) 21 जून को
(C) 22 दिसम्बर को
(D) 22 सितम्बर को

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

120. मानचित्र में भूरा रंग किसके प्रदर्शन हेतु प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) जल निकाय के लिए
(B) पठार के लिए
(C) मैदानों के लिए
(D) पर्वतों के लिए

Show Answer

Answer – D

Hide Answer