FCI Watchman question paper in Hindi 2017

FCI Watchman एग्जाम पेपर – 2017

21. एक बिलकुल सही चनलेवाली घड़ी सुबह के 8 बजे का वक्त बता रही है. तो दोपहर के दो बजने तक घड़ी में घंटा दर्शाने वाली सुई कितनी डिग्री घूमेगी?
(A) 144°
(B) 150°
(C) 180°
(D) 168°

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

22. एक बहुभुज का आंतरिक कोण 135 डिग्री है तो उस बहुभुज की कितनी भुजायें हैं?
(A) 8
(B) 12
(C) 10
(D) 6

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

23. अगर एक चतुर्भुज के विकर्ण आपस में समकोण में द्विभाजित होते हैं तो वह चतुर्भुज इनमें से कौनसे
आकार का है?
(A) समलम्ब
(B) विषमकोण
(C) समानांतर चतुर्भुज
(D) पतंग

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

24. एक संख्या को जब 296 से विभाजित किया जाता है तब शेष संख्या 75 बचती है. जब वही संख्या 37 विभाजित की जाती है तो कितनी शेष संख्या मिलेगी?
(A) 5
(B) 2
(C) 1
(D) 11

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. एक व्यापारी अपने माल का मूल्य अपने लागत से 40% से अधिक लगाता है और बाजारभाव के तुलना में 20% की छूट देता है तो उसको कितने प्रतिशत मुनाफा होगा?

(A) 10%
(B) 12%
(C) 14%
(D) 13%

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

26. 1, 2, 4, 8…….. इस ज्यामितीय अनुक्रम में 512 संख्या किस स्थान पर आएगी?

(A) 15वें
(B) 13वें
(C) 10वें
(D) 12वें

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. इनमेसे कौनसी संख्या 24 से विभाजित होती है?
(A) 31214
(B) 61212
(C) 512216
(D) 3125832

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

28. इनमें से कौनसा विकल्प एक पिरामिड का आधार हो सकता है?
(A) रेखा खंड
(B) वृत्त
(C) अष्टभुज
(D) अंडाकार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. गत वर्ष में श्री नितिन ने अपने खेत में उगे मक्के से रु.19600 कमाए। इस वर्ष उनकी आशा है की उनकी मक्के से होने वाली कमाई में 7% की वृद्धि होगी। तो उनकी उम्मीद के हिसाब से मक्के से उनकी कितने रुपयों की कमाई होगी इस वर्ष ?
(A) 13720
(B) 30972
(C) 10972
(D) 20972

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

30. अगर वर्गाकार के क्षेत्र में 69% की वृद्धि होती है तो उसकी भुजाओं में कितनी प्रतिशत वृद्धि होगी?
(A) 20%
(B) 40%
(C) 30%
(D) 25%

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

31. एक पुरुष का परिचय देते समय एक महिला ने कहा यह उस माँ के इकलौते बेटे हैं, जो मेरी माँ की माँ हैं, तो इस महिला का उस पुरुष से क्या सम्बन्ध हुआ?
(A) मामी
(B) बहन
(C) माँ
(D) भांजी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32. यदि संतरे को मक्खन कहें, मक्खन को साबुन, साबुन को स्याही, स्याही को शहद, और शहद को संतरे कहें, तो इनमें से कौनसी वस्तु कपड़े धोने के काम आती है?
(A) साबुन
(B) शहद
(C) संतरे
(D) स्याही

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

33. नीचे दिखाई आकृति में, त्रिकोण, आयत और वृत्त द्वारा क्रमशः शहरी, मेहनती और शिक्षित लोगों को दर्शाया गया है। इनमेसे कौनसा हिस्सा ऐसा है जो ऐसे लोगों का है जो शहरी व शिक्षित हैं किन्तु मेहनती नहीं ?
fci watchman exam paper 2017
(A) 4
(B) 7
(C) 5
(D) 1

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. 6 4 1 2 2 8 7 4 2 1 5 3 8 6 2 1 7 1 4 1 3 2 8, इस श्रृंखला में क्रम से आनेवाली ऐसी कितनी जोड़ियाँ हैं जिनमें आपस का अंतर केवल 1 है?
(A) चार
(B) पांच
(C) छह
(D) सात

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. डॉक्टर : नर्स :: ? : अनुयायी ?
(A) नियोक्ता
(B) नेता
(C) मज़दूर
(D) प्रबंधक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. पासे की दो स्थितियाँ दर्शाई गयी हैं. जब संख्या 4 सबसे नीचे हो, तब कौनसी संख्या सबसे ऊपर होगी?
fci watchman exam paper 2017
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 1

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

37. नीचे दिए गए अनुक्रम में ऐसी कितनी 6 संख्याए है। जिसके पहले 9 संख्या आती है लेकिन उसके तुरंत
बाद 4 संख्या नहीं आती?
5 6 4 3 2 9 6 3 1 6 4 9 6 4 2 1 5 9 6 7 2 1 4 74 9 6 4 2
(A) चार
(B) तीन
(C) एक
(D) दो

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

38. इस श्रृंखला को पूरा करें 1, 9, 17, 33, 49, 73…………..?
(A) 92
(B) 94
(C) 97
(D) 96

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. छह लड़कियाँ एक वृत्त में उसके केंद्र बिंदु की ओर मुँह करके बैठी हुई है. उनके नाम P, Q, R, S, T और V हैं. इनमें से T लड़की Q और S के बीच में नहीं है और वह कहीं और बैठी है। P लड़की V लड़की के बायीं ओर बैठी है। R लड़की P लड़की के दाहिने ओर चौथे स्थान पर बैठी है। इनमें से कौनसा व्यक्तव्य सही नहीं है?
(A) S लड़की R लड़की के बिलकुल बगल में दाहिने ओर बैठी है.
(B) T लड़की V लड़की के बिलकुल बगल में दाहिने ओर बैठी है.
(C) R लड़की T लड़की के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठी है.
(D) P लड़की R लड़की के दाहिने ओर दूसरे स्थान पर बैठी है.

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

40. प्रीति के अंक राहुल से अधिक हैं. यमुना के अंक दिव्या के बराबर हैं. लोकिता के अंक मंजू से कम हैं. राहल के अंक यमुना से अधिक हैं. मंजू के अंक दिव्या से कम हैं. किसके अंक सबसे कम हैं?
(A) लोकिता
(B) यमुना
(C) मंजू
(D) राहुल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.