Forest Ranger (Pre) Exam-2012 (G.S.) with Answer key

फारेस्ट रेंजर (Pre) एग्जाम – 2012 (G.S.) साल्व्ड पेपर

21. जनवरी 2011 में चयनित दक्षेस की महिला महासचिव जिस देश से हैं, वह है
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) भूटान

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

22. निम्न में से किससे ‘जीनोम’ शब्द सम्बन्धित है ?
(a) अन्तः स्रावी ग्रन्थियों से
(b) जीव के जीन से
(c) फेफड़ों के रोग से
(d) पाचक रस से

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

23. वह कस्बा जिसमें अमेरिकन सील कमाण्डो द्वारा ओसामा बिन लादेन मारा गया, है
(a) जकोबाबाद
(b) फ़ैसलाबाद
(c) एबटाबाद
(d) इस्लामाबाद

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

24. ‘उत्तरांचल’ राज्य का नाम ‘उत्तराखण्ड’ किया गया वर्ष
(a) 2000 में
(b) 2004 में
(c) 2007 में
(d) 2010 में

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

25. भारत की स्वतन्त्रता 1947 तक ‘ब्रिटिश गढ़वाल’ के अन्तर्गत निम्न में से कौन से क्षेत्र थे ?
1. पौड़ी 2. चमोली 3. रूद्रप्रयाग (आंशिक) 4. टिहरी 5. उत्तरकाशी
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 3, 4 एवं 5
(d) 4, 5 एवं 1

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

26. उत्तराखण्ड की ताम्र नगरी है

(a) अल्मोड़ा
(b) उत्तरकाशी
(c) रूद्रपुर
(d) पौड़ी

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

27. कुमाऊँ रेजीमेन्ट की स्थापना हुई थी वर्ष
(a) 1936 में
(b) 1940 में
(c) 1945 में
(d) 1918 में

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

28. निम्न में से किस काल में गढ़वाल में गोरखा शासन था ?
(a) वर्ष 1600 से 1715
(b) वर्ष 1600 से 1668
(c) वर्ष 1800 से 1947
(d) वर्ष 1804 से 1815

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

29. गढ़ केसरी के नाम से जो व्यक्ति प्रसिद्ध था
(a) अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
(b) गोविन्द बल्लभ पन्त
(c) जोधासिंह नेगी
(d) मुकन्दी लाल

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

30. उत्तराखण्ड पर शासन करने वाला प्रथम राजनीतिक वंश था
(a) परमार
(b) कत्यूरी
(c) कुणिन्द
(d) गोरखा

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

31. निम्न में से किस उद्देश्य के लिए देहरादून में प्रजा मण्डल की स्थापना हुई थी ?
(a) ब्रिटिश शासन से स्वतन्त्रता प्राप्त करना ।
(b) गोरखों के शासन से स्वतन्त्रता प्राप्त करना ।
(c) लोगों को सामाजिक कार्य के लिए संगठित करना ।
(d) टिहरी गढ़वाल राज्य की जनता को टिहरी के राजा के शासन से स्वतन्त्रता दिलाना ।

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

32. निम्न में से कौन सा पादप हैरोइन (एक अचेतनात्मक दवा) का स्रोत है ?
(a) भांग
(b) एफिड्रा
(c) पॉपी
(d) गुलाब

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

33. गढ़वाल मण्डल का सृजन होने से पूर्व तक जिला देहरादून निम्नलिखित मण्डलों में से किस एक का भाग था ? (a) कुमाऊँ मण्डल

(b) सहारनपुर मण्डल
(c) मेरठ मण्डल
(d) उत्तराखण्ड मण्डल

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

34. उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा सर्वप्रथम निम्न प्रधान मन्त्रियों में से एक ने की :
(a) इंदरकुमार गुजराल
(b) एच.डी. देवगौड़ा
(c) एबी. वाजपेयी
(d) पी.वी. नरसिम्हा राव

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

35. उत्तराखण्ड राज्य के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से एक सही नहीं है :
(a) यह भारत का 27वाँ राज्य है ।
(b) इसकी व्यवस्थापिका एक सदनात्मक है ।
(c) इसे 95 विकासखण्डों एवं 78 तहसीलों में विभाजित किया गया है ।
(d) इसकी विधानसभा में 75 सदस्य हैं ।

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

36. टिहरी राज्य का भारतीय संघ में विलीनीकरण का वर्ष है
(a) 1920
(b) 1932
(c) 1949
(d) 2000

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

37. अल्मोड़ा गजेटियर के लेखक हैं
(a) ई.टी. एटकिन्सन
(b) एल.डी. जोशी
(c) एच.जी. वाल्टन
(d) ई.एस. ओकले

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

38.उत्तराखण्ड में निम्न में से एक ‘चार धाम’ में सम्मिलित नहीं है :
(a) बद्रीनाथ
(b) केदारनाथ
(c) रूद्रनाथ
(d) गंगोत्री

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

39. ‘नन्दा राजजात’ को मनाया जाता है _____ अन्तराल के बाद ।
(a) 4 वर्ष के
(b) 6 वर्ष के
(c) 12 वर्ष के
(d) 14 वर्ष के

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

40. उत्तराखण्ड में अधिकतम ऊँचाई पर स्थित मन्दिर है
(a) गंगोत्री
(b) हरिद्वार गंगा मन्दिर
(c) गुप्तकाशी
(d) तुंगनाथ

Show Answer

Answer– D

Hide Answer