21. जनवरी 2011 में चयनित दक्षेस की महिला महासचिव जिस देश से हैं, वह है
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) भूटान
Show Answer
Hide Answer
22. निम्न में से किससे ‘जीनोम’ शब्द सम्बन्धित है ?
(a) अन्तः स्रावी ग्रन्थियों से
(b) जीव के जीन से
(c) फेफड़ों के रोग से
(d) पाचक रस से
Show Answer
Hide Answer
23. वह कस्बा जिसमें अमेरिकन सील कमाण्डो द्वारा ओसामा बिन लादेन मारा गया, है
(a) जकोबाबाद
(b) फ़ैसलाबाद
(c) एबटाबाद
(d) इस्लामाबाद
Show Answer
Hide Answer
24. ‘उत्तरांचल’ राज्य का नाम ‘उत्तराखण्ड’ किया गया वर्ष
(a) 2000 में
(b) 2004 में
(c) 2007 में
(d) 2010 में
Show Answer
Hide Answer
25. भारत की स्वतन्त्रता 1947 तक ‘ब्रिटिश गढ़वाल’ के अन्तर्गत निम्न में से कौन से क्षेत्र थे ?
1. पौड़ी 2. चमोली 3. रूद्रप्रयाग (आंशिक) 4. टिहरी 5. उत्तरकाशी
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 3, 4 एवं 5
(d) 4, 5 एवं 1
Show Answer
Hide Answer
26. उत्तराखण्ड की ताम्र नगरी है
(a) अल्मोड़ा
(b) उत्तरकाशी
(c) रूद्रपुर
(d) पौड़ी
Show Answer
Hide Answer
27. कुमाऊँ रेजीमेन्ट की स्थापना हुई थी वर्ष
(a) 1936 में
(b) 1940 में
(c) 1945 में
(d) 1918 में
Show Answer
Hide Answer
28. निम्न में से किस काल में गढ़वाल में गोरखा शासन था ?
(a) वर्ष 1600 से 1715
(b) वर्ष 1600 से 1668
(c) वर्ष 1800 से 1947
(d) वर्ष 1804 से 1815
Show Answer
Hide Answer
29. गढ़ केसरी के नाम से जो व्यक्ति प्रसिद्ध था
(a) अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
(b) गोविन्द बल्लभ पन्त
(c) जोधासिंह नेगी
(d) मुकन्दी लाल
Show Answer
Hide Answer
30. उत्तराखण्ड पर शासन करने वाला प्रथम राजनीतिक वंश था
(a) परमार
(b) कत्यूरी
(c) कुणिन्द
(d) गोरखा
Show Answer
Hide Answer
31. निम्न में से किस उद्देश्य के लिए देहरादून में प्रजा मण्डल की स्थापना हुई थी ?
(a) ब्रिटिश शासन से स्वतन्त्रता प्राप्त करना ।
(b) गोरखों के शासन से स्वतन्त्रता प्राप्त करना ।
(c) लोगों को सामाजिक कार्य के लिए संगठित करना ।
(d) टिहरी गढ़वाल राज्य की जनता को टिहरी के राजा के शासन से स्वतन्त्रता दिलाना ।
Show Answer
Hide Answer
32. निम्न में से कौन सा पादप हैरोइन (एक अचेतनात्मक दवा) का स्रोत है ?
(a) भांग
(b) एफिड्रा
(c) पॉपी
(d) गुलाब
Show Answer
Hide Answer
33. गढ़वाल मण्डल का सृजन होने से पूर्व तक जिला देहरादून निम्नलिखित मण्डलों में से किस एक का भाग था ? (a) कुमाऊँ मण्डल
(c) मेरठ मण्डल
(d) उत्तराखण्ड मण्डल
Show Answer
Hide Answer
34. उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा सर्वप्रथम निम्न प्रधान मन्त्रियों में से एक ने की :
(a) इंदरकुमार गुजराल
(b) एच.डी. देवगौड़ा
(c) एबी. वाजपेयी
(d) पी.वी. नरसिम्हा राव
Show Answer
Hide Answer
35. उत्तराखण्ड राज्य के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से एक सही नहीं है :
(a) यह भारत का 27वाँ राज्य है ।
(b) इसकी व्यवस्थापिका एक सदनात्मक है ।
(c) इसे 95 विकासखण्डों एवं 78 तहसीलों में विभाजित किया गया है ।
(d) इसकी विधानसभा में 75 सदस्य हैं ।
Show Answer
Hide Answer
36. टिहरी राज्य का भारतीय संघ में विलीनीकरण का वर्ष है
(a) 1920
(b) 1932
(c) 1949
(d) 2000
Show Answer
Hide Answer
37. अल्मोड़ा गजेटियर के लेखक हैं
(a) ई.टी. एटकिन्सन
(b) एल.डी. जोशी
(c) एच.जी. वाल्टन
(d) ई.एस. ओकले
Show Answer
Hide Answer
38.उत्तराखण्ड में निम्न में से एक ‘चार धाम’ में सम्मिलित नहीं है :
(a) बद्रीनाथ
(b) केदारनाथ
(c) रूद्रनाथ
(d) गंगोत्री
Show Answer
Hide Answer
39. ‘नन्दा राजजात’ को मनाया जाता है _____ अन्तराल के बाद ।
(a) 4 वर्ष के
(b) 6 वर्ष के
(c) 12 वर्ष के
(d) 14 वर्ष के
Show Answer
Hide Answer
40. उत्तराखण्ड में अधिकतम ऊँचाई पर स्थित मन्दिर है
(a) गंगोत्री
(b) हरिद्वार गंगा मन्दिर
(c) गुप्तकाशी
(d) तुंगनाथ
Show Answer
Hide Answer
u help all of