Forest Ranger (Pre) Exam-2012 (G.S.) with Answer key

फारेस्ट रेंजर (Pre) एग्जाम – 2012 (G.S.) साल्व्ड पेपर

81. निम्नलिखित में से किसे संसद की सम्बोधित करने का अधिकार प्राप्त है ?
(a) भारत के महान्यायविद् को
(b) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(d) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

82. निम्न में से कौन सा पादप बायोडीजल का मुख्य स्रोत है ?
(a) लैन्टाना
(b) सरसों
(c) जैट्रोफा
(d) कीवी

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

83. “वुड्स डिस्पैच” सम्बन्धित है
(a) शिक्षा से
(b) संसदीय सुधारों से
(c) आर्थिक सुधारों से
(d) न्यायिक सुधारों से भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल था

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

84. भारत का अंतिम गवर्नर जनरल था
(a) लॉर्ड लिनलिथगो
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड माउन्टबैटन

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

85. भारत का प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम 1857 में जिसके नेतृत्व में लड़ा गया :
(a) मुगल बादशाह बहादुर शाह ज़फर
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) लाला लाजपत राय
(d) महात्मा गाँधी

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

86. निम्न में से कौन विश्व का नवीनतम देश है ?

(a) खारतूम
(b) सीरिया
(c) लीबिया
(d) दक्षिण सूडान

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

87. वायुमण्डल की कौन सी परत रेडियो तरंगों का परावर्तन करती है ?
(a) आयन मण्डल
(b) ओजोन परत
(c) जल वाष्प
(d) नाइट्रोजन गैस परतें

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

88. ‘ब्रह्म समाज’ के संस्थापक थे
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) स्वामी श्रद्धानन्द
(c) स्वामी दयानन्द
(d) राजा राममोहन राय

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

89. निम्न कवियों में से कौन कृष्ण भक्त कवि थे ?
(a) कबीर
(b) रसखान
(c) रहीम
(d) तुलसीदास

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

90. रेशम कीट की निम्न में से किस अवस्था में रेशम का स्राव होता है ?
(a) अण्डा
(b) प्यूपा
(c) लारवा
(d) वयस्क

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

91. भारत में जैन धर्म जिसके शासनकाल में फैला :
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(c) हर्षवर्धन
(d) समुद्रगुप्त

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

92. महात्मा गाँधी किसे अपना राजनैतिक गुरु मानते थे ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) दादाभाई नौरोजी

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

93. ‘चौथ’ एक कर था जिसे वसूलते थे
(a) मुगल
(b) सिक्ख
(c) मराठा
(d) अफगान

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

94. मेहरौली (दिल्ली) स्थित प्रसिद्ध लौह स्तम्भ में नाम अंकित है
(a) हर्ष का
(b) चन्द्रगुप्त का
(c) चन्द्र का
(d) गौतमीपुत्र का

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

95. निम्न जोड़ों में से कौन सा जोड़ा सुमेलित नहीं है ?
.     नदी              शहर
(a) गोमती          लखनऊ
(b) सरयू            अयोध्या
(c) अलकनन्दा   बद्रीनाथ
(d) नर्मदा           सतना

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

96. निम्न ग्रहों में से कौन सा सूर्य की परिक्रमा में सबसे कम समय लेता है ?
(a) बृहस्पति
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) बुध

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

97. निम्नलिखित में से किस दिन पृथ्वी पर सभी स्थान 12 घंटे का दिन तथा 12 घंटे की रात अनुभव करते हैं ?

(a) मई 21
(b) मार्च 21
(c) जून 22
(d) दिसम्बर 22

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

98. लक्षद्वीप द्वीप समूह स्थित है
(a) हिन्द महासागर में
(b) अरब सागर में
(c) बंगाल की खाड़ी में
(d) प्रशान्त महासागर में

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

99. जब हम पृथ्वी से चन्द्रमा पर जाते हैं
(a) द्रव्यमान बदल जाता है ।
(b) द्रव्यमान तथा भार दोनों बदल जाते हैं ।
(c) द्रव्यमान वही रहता है पर भार बदल जाता है ।
(d) न तो द्रव्यमान और न ही भार बदलते हैं ।

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

100. निम्नलिखित राज्यों में से किसकी बंगलादेश से अन्तर्राष्ट्रीय सीमा नहीं है ?
(a) मेघालय
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.