Forest Ranger (Pre) Exam-2012 (G.S.) with Answer key

फारेस्ट रेंजर (Pre) एग्जाम – 2012 (G.S.) साल्व्ड पेपर

121. यदि एक व्यक्ति का जन्मदिन 1994 में सोमवार के दिन होता है, तो 1995 में सप्ताह के किस दिन में उसका
जन्मदिना पडेगा ?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) मंगलवार
(d) बुधवार

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

122. निम्नलिखित में से विषम ज्ञात करें :
(a) पियानो
(b) सितार
(c) वायलिन
(d) गिटार

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

123. चार विभिन्न व्यवसायों से जुड़े व्यक्ति (चिकित्सक, वकील, इन्जीनियर, उद्यमी) एक सिनेमा हॉल की चार सीटों पर एक ही कतार में बैठे हैं । सभी ने विभिन्न रंगों की कमीज (लाल, नीली, सफेद तथा पीली) पहनी हुई हैं और विभिन्न शीतल पेय (कोका कोला, औरंज, थम्स अप एवं पेप्सी) पी रहे हैं ।
(i) चिकित्सक ने लाल रंग की कमीज पहनी है ।
(ii) इन्जीनियर पेप्सी पी रहा है ।
(iii) उद्यमी सबसे बायीं ओर बैठा है ।
(iv) सबसे दायीं ओर से ठीक पहले बैठा व्यक्ति थम्स अप पी रहा है ।
(v) वकील औरंज पेय पी रहा है ।
(vi) नीली कमीज पहना व्यक्ति पेप्सी पी रहा है ।
(vii) सफेद कमीज पहना व्यक्ति, लाल कमीज पहने हुए व्यक्ति की दायीं ओर बैठा है ।

उद्यमी पी रहा है
(a) थम्स अप
(b) कोका कोला
(c) पेप्सी
(d) औरंज पेय

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

124. तीन पत्रिकाएँ हैं जिन्हें तीन वृत्तों द्वारा दर्शाया गया है । बाहर और अन्दर दिये गये नंबर, पत्रिकाओं को पढ़ने वाले व्यक्तियों की संख्या को बताते हैं। solved paper

ऐसे लोगों की संख्या कितनी हैं जो कम से कम दो पत्रिकाएँ पढ़ते हैं ?
(a) 145
(b) 115
(c) 100
(d) 155

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

125. एक कक्षा में, 70 छात्र सांख्यिकी में उतीर्ण हुए 50% छात्र हिन्दी में उत्तीर्ण हुए, 5% छात्र न तो सांख्यिकी में और न ही हिन्दी में उतीर्ण हुए और 25% छात्र दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए । सांख्यिकी और हिन्दी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्याओं का अनुपात क्या है ?
(a) 1 : 1
(b) 2 : 3
(c) 5 : 7
(d) 10 : 9

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

126. यदि ‘NOIDA” को 39658 के रूप में लिखा जाता है, तो ‘INDIA’ को लिखा जाएगा

(a) 63568
(b) 36568
(c) 65368
(d) 63569

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

127. कोई धन 3 वर्ष में दुगना हो जाता है। कितने वर्ष में यह 16 गुना हो जाएगा ?
(a) 16 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 6 वर्ष

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

128. पाँच व्यक्तियों के एक परिवार में एक आदमी की औसत मासिक आय ₹ 1,000 है । यदि एक सदस्य की वार्षिक आय ₹ 24,000 बढ़ जाती है, तो उस परिवार के प्रत्येक व्यक्ति की औसत मासिक आय क्या होगी ?
(a) ₹ 2,600
(b) ₹ 1,800
(c) ₹ 2,200
(d) ₹ 1,400

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

129. यदि दो जीन्स और तीन कमीजों का मूल्य ₹ 3,500 हो, और तीन जीन्स तथा दो कमीजों का मूल्य ₹ 4,000 हो, तो एक जीन्स का मूल्य क्या होगा ?
(a) ₹ 1,500
(b) ₹ 1,000
(c) ₹ 750
(d) ₹ 500

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

130. पिता और पुत्र की आयु का योग पुत्र की आयु का 4 (चार) गुना है । यदि पिता व पुत्र की औसत आयु 28 वर्ष है, तो पुत्र की आयु क्या है ?
(a) 14 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 12 वर्ष

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

131. जो निष्कर्ष दिये कथनों से निकलता है उसे चुनिये ।
कथन:
1. कोई नहीं बल्कि अमीर हवाई यात्रा वहन कर सकता है ।
2. कुछ जो हवाई यात्रा करते हैं बीमार हो जाते हैं ।
3. कुछ जो बीमार हो जाते हैं, उन्हें इलाज की आवश्यकता होती है ।
(a) सभी अमीर आदमी हवाई यात्रा करते हैं ।
(b) जो हवाई यात्रा करते हैं, बीमार हो जाते हैं ।
(c) सभी अमीर आदमी बीमार हो जाते हैं ।
(d) सभी जो हवाई यात्रा करते हैं, अमीर हैं ।

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

132. एक माली 17956 पेड़ इस प्रकार से लगाता है कि एक पंक्ति में जितने पेड़ हैं उतनी ही पंक्तियाँ हैं । एक पंक्ति में पेड़ों की संख्या है
(a) 136
(b) 134
(c) 144
(d) 154

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

133. आकृति में कितने त्रिभुज हैं?solved paper
(a) 18
(b) 20
(c) 24
(d) 27

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

134. अंग्रेजी वर्णमाला में, आपके बायें से तेरहवें अक्षर के दायें से सातवाँ अक्षर कौन सा है ?
(a) T
(b) S
(c) U
(d) V

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

135. यदि a/4 = b/5 = c/6, तब a+b+c/b का मान है
(a) 4
(b) 2
(c) 5
(d) 3

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

136. यदि (14/5)2x-3 = (5/14)x-3, तब x का मान है
(a) 0 (शून्य)
(b) 1 (एक)
(c) 2 (दो)
(d) 3 (तीन)

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

137. गायों और मुर्गियों के एक समूह में, पैरों की संख्या सिरों की संख्या के दो गुने से 14 अधिक है । गायों की संख्या है
(a) 5
(b) 7
(c) 10
(d) 12

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

138. एक आदमी ₹ 3,500 खर्च करता है और अपनी मासिक आय का 12 1/2% बचा लेता है । उसकी मासिक आय है
(a) ₹ 4,200
(b) ₹ 4,300
(c) ₹ 4,000
(d) ₹ 3,900

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

139. किसी वन भूमि में 5000 वृक्ष लगाये गए हैं तथा इनमें 2% की दर से प्रतिवर्ष वृद्धि होती है । दो साल बाद वृक्षों की कुल संख्या होगी
(a) 5108
(b) 5200
(c) 5202
(d) 5300

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

140. निम्न पाई (Pie) चार्ट में किसी निश्चित स्थान का वार्षिक कृषि उत्पादन दिखाया गया है । यदि कुल उत्पादन 8100 टन हो तो चावल का भाग हैsolved paper
(a) 3240 टन
(b) 900 टन
(c) 4860 टन
(d) कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.