Forest Ranger (Pre) Exam-2012 (G.S.) with Answer key

फारेस्ट रेंजर (Pre) एग्जाम – 2012 (G.S.) साल्व्ड पेपर

141. एक खनिज में ताँबा 14% है, तो 77 कि.ग्राम ताँबा प्राप्त करने के लिए कितना खनिज चाहिये ?
(a) 87.78 कि.ग्राम
(b) 66.22 कि.ग्राम
(c) 1078 कि.ग्राम
(d) 550 कि.ग्राम

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

142. यदि ‘कंकाल’ का सम्बन्ध ‘शरीर’ से है, तो उसी प्रकार ‘व्याकरण’ का सम्बन्ध है।
(a) वाक्य
(b) विज्ञान
(c) भाषा
(d) विद्यालय

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

143. 3 आदमी अथवा 5 औरतें एक कार्य के टुकड़े को 12 दिनों में समाप्त कर सकते हैं । 6 आदमी तथा 5 औरतें मिलकर इस कार्य को कितने दिनों में समाप्त करेंगे ?
(a) 4 दिन
(b) 10 दिन
(c) 15 दिन
(d) 20 दिन

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

144. ₹ 8000 पर 5% वार्षिक दर से 3 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर है
(a) ₹ 50
(b) ₹ 60
(c) ₹ 61
(d) ₹ 70

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

145. एक सन्दूक में कुछ काली और 30 सफेद गेंदें हैं । सन्दूक में से काली गेंद निकालने की प्रायिकता सफेद गेंद की प्रायिकता का 2/5 वाँ भाग है । सन्दूक में काली गेंदों की संख्या है

(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 15

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

146. तीन धावक A, B, C एक वृताकार मार्ग पर एक ही बिन्दु से, एक ही समय पर तथा एक ही दिशा में दौड़ना आरम्भ करते है । वे एक चक्कर लगाने में क्रमश: 45 सेकण्ड, 54 सेकण्ड तथा 36 सेकण्ड लेते हैं । कितने समय बाद वे तीनों एक साथ प्रारम्भिक बिन्दु पर होंगे ?

(a) 600 से.
(b) 450 से.
(c) 540 से.
(d) 360 से.

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

147. तीन संख्याओं का औसत 28 है । पहली संख्या दूसरी संख्या की आधी तथा तीसरी संख्या दूसरी संख्या की दुगनी है । तीसरी संख्या है
(a) 48
(b) 18
(c) 36
(d) 24

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

148. एक वस्तु को 10% हानि पर बेचने से ₹ 25 उससे कम मिलते जबकि उसे 2 1/2% लाभ पर बेचें । वस्तु का मूल्य है :
(a) ₹ 100
(b) ₹ 150
(c) ₹ 250
(d) ₹ 200

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

149. किसी निश्चित संकेत में ‘AWAKE’ को ‘ZVZJD’ लिखा जाता हो, तो ‘FRIEND’ का संकेत होगा
(a) FQHDEM
(b) EQHDMC
(c) UQHDMF
(d) UQHDME

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

150. अंग्रेजी के शब्दकोश में निम्नलिखित शब्द किस अनुक्रम में होते हैं ?
(i) Telegraph
(ii) Telephone
(iii) Teleprinter
(iv) Telemark
(v) Telepathy
(a) (i), (ii), (iii), (iv), (V)
(b) (V), (iv), (iii), (ii), (i)
(c) (i), (iv), (v), (ii), (iii)
(d) (ii), (iii), (i), (iv), (v)

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

इस प्रश्न पत्र को अपने मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही हमारी वेबसाइट से जुड़े ताजा तरीन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारा फेसबुक पेज (Fb.com/studyfry) अवश्य लाइक करें। 

अन्य प्रश्नपत्र भी उपलब्ध हैं

सभी उत्तराखंड सरकारी भर्ती के हल प्रश्नपत्र (Solved Paper) यहाँ उपलब्ध हैं। ]

उत्तराखंड फारेस्ट रेंजर ऑफिसर (प्री) हल प्रश्नपत्र 2015