भारतीय डाक विभाग द्वारा कई राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक के लिए भर्ती निकाली गयी है जिसमें उत्तराखंड राज्य में 579 पदों पर ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती की जानी है जिसके लिए इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं।
डाक सेवक भर्ती 2018 की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
विज्ञप्ति की तारीख – 20 अप्रेल 2017
पद – ग्रामीण डाक सेवक
शैक्षिक योग्यता – 10 वी पास या उससे ज्यादा
अन्य योग्यता – सामान्य कंप्यूटर ज्ञान (राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 60 दिनों का कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाणपत्र)
पदों की संख्या – 579
आवेदन शुल्क – पुरुष उम्मीदवार (OC/OBC/सामान्य वर्ग) – 100 रुपये, महिला उम्मीदवार और SC/ST उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
आवेदन की आखिरी तिथि – 18 मई 2017
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती (उत्तराखंड डाक विभाग)
चयन का तरीका
चयन योग्यतानुसार किया जायेगा। (On the basis of Merit list generated by postal department.)
आवेदन करने का तरीका
इच्छुक उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग द्वारा उनकी आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in या उस पर दिए गए लिंक www.appost.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क जमा करने का तरीका
उम्मीदवार नजदीकी पोस्टल हेड ऑफिस में जाकर आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं। जिनको शुल्क में रियायत दी गयी है उन्हें सिर्फ दी गयी वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म (आवेदन फॉर्म) ही भरना है एवं कही कोई शुल्क जमा नहीं करना है।
अधिक जानकारी एवं आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए ये लिंक अवश्य चेक करें – Appost.in
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |
Where filling gramin dak sewak fee is
Nearest head post office.
Sir site problems me hai kya
जी हाँ अभी साईट वर्क नहीं कर रही है कुछ समय बाद चेक करें
Sir gramid daak sevak uttrakhand jobs ka selection kid aadhar par hoga or iska result kab take cleared hoga
Sir call letter kab take aayga
Write your comment…sir eska parinaam kab tak aayega
इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। रिजल्ट देखने के लिए विभाग की वेबसाइट चेक करते रहें – http://www.appost.in/gdsonline/Home.aspx
sir please assistant accountant ki solved paper be share kare plz
Dak vibhag mai ladies ke lie kuchh arakshan hai kya
Inki last date to nikal gYi… Aage kuch ho to bataiyiega.. Please