उत्तराखंड समूह ‘ग’ डाटा एंट्री ऑपरेटर -2014 की भर्ती हेतु हुआ हिंदी प्रश्नपत्र हल (solved) करके निचे दिया गया है। डाटा एंट्री ऑपरेटर पद की यह परीक्षा समूह ग (Group C) के अंतर्गत वर्ष 2014 में आयोजित हुआ था। (Uttarakhand Group ‘C’ Data Entry Operator Hindi Solved Paper 2014 with answer key available here / English paper available here)।
कुल प्रश्नों की संख्या – 200
पद का नाम – डाटा एंट्री ऑपरेटर
प्रश्न प्रकार – कंप्यूटर विज्ञान और उत्तराखंड राज्य संबंधित सामान्य अध्ययन
परीक्षा वर्ष – 2014
डाटा एंट्री ऑपरेटर -2014
भाग -I
कम्प्यूटर साइंस
(1) निम्न में से कौन द्वितीयक संचय के रूप में प्रयुक्त नहीं होता है ?
(a) अर्धचालक मेमोरी
(b) चुम्बकीय डिस्क
(c) चुम्बकीय ड्रम
(d) चुम्बकीय टेप
Show Answer Hide Answer
(2) एम.आई.सी.आर. (MICR) प्रणाली का उपयोग निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में होता है ? Show Answer Hide Answer
(a) बैंक
(b) होटल
(c) अस्पताल
(d) घर
Note: Magnetic Ink Character Recognition Code (MICR Code) तकनीक का इस्तेमाल बैंकिंग सेक्टर द्वारा चेक क्लीयरेंस और अन्य डाक्यूमेंट्स आदि की प्रोसेसिंग के लिए किया जाता है।
(3) डायनामिक रैम का अवगुण, स्टैटिक रैम के सापेक्ष है Show Answer Hide Answer
(a) पावर की अधिक खपत
(b) परिवर्तित गति
(c) कैपेसिटर के आवेश को प्रत्येक दो मिली सेकण्ड में रीफ्रेश करने की आवश्यकता होती है ।
(d) बिट घनत्व अधिक है।
(4) इनमें से कौन सा कोड़, एक कैरेक्टर को प्रदर्शित करने के लिए सात बिट्स लेता है ? Show Answer Hide Answer
(a) ए.एस.सी.आई.आई.
(b) बी.सी.डो.
(c) ई.बी.सी.डी.आई.सी.
(d) ग्रे
(5) निम्न में से कौन क्लाइन्ट-सर्वर प्रयोगार्थ नहीं है?
(a) इण्टरनेट चैट
(b) वेब ब्राउजिंग
(c) ई-मेल
(d) पिंग
Show Answer Hide Answer
(6) हेक्साडेसीमल संख्या A23F, बाइनरी में प्रदर्शित होती है Show Answer Hide Answer
(a) 1010 0010 0011 1110
(b) 1010 0100 0011 1111
(c) 1010 0010 0011 1111
(d) 111 1 001 1 0010 1010
(7) डाटा लिंक स्तर पर त्रुटि का पता लगाने में प्रयुक्त होता है Show Answer Hide Answer
(a) बिट भराव
(b) हैमिंग कोड्स
(c) निरर्थक घटना चक्र कोड्स
(d) समानीकरण
(8) निम्न में से कौन सा एकल प्रयोगकर्ता ऑपरेटिंग सिस्टम है ? Show Answer Hide Answer
(a) एम.एस.-डॉस
(b) यूनिक्स
(c) ओ.एस./2
(d) कोई नहीं
(9) प्लाज्मा पैनल है Show Answer Hide Answer
(a) इनपुट यंत्र
(b) आउटपुट यंत्र
(c) मेमोरी यंत्र
(d) संचार यंत्र
(10) बॉड का तात्पर्य है Show Answer Hide Answer
(a) एक निश्चित समय में कुछ संख्या में बिट्स भेजना ।
(b) एक निश्चित सूमय में कुछ संख्या में बाइट्स भेजना ।
(c) यह एक दर है जिस पर संकेत परिवर्तित होता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
(11) डब्ल्यू. डब्ल्यू. डब्ल्यू. प्रोटोकॉल प्रयुक्त करता है Show Answer Hide Answer
(a) एफ.टी.पी.
(b) एच.टी.टी.पी.
(c) डब्ल्यू.बी.सी.
(d) एम.टी.पी.
Note: हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एचटीटीपी) वितरित, सहयोगी और हाइपरमीडिया सूचना प्रणालियों के लिए प्रयोग किया जाने वाला प्रोटोकॉल है। HTTP वर्ल्ड वाइड वेब के लिए डेटा संचार की नींव है।
(12) इनमें से कौन सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ? Show Answer Hide Answer
(a) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
(b) मैगनेटिक डिस्क
(c) मेमोरी डिस्क
(d) डाटाबेस डिस्क
Note: ऑप्टिकल डिस्क इलेक्ट्रॉनिक डाटा स्टोरेज का एक माध्यम है, जिस पर कम पावर लेजर बीम का उपयोग करके डाटा लिखा या पढ़ा जाता है। डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क (DVD) ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है।
(13) मेन फ्रेम या सुपर कम्प्यूटर प्रयोग में लाने के लिए यूजर प्रयुक्त करता है Show Answer Hide Answer
(a) टर्मिनल
(b) नोड
(c) डेस्कटॉप
(d) हैण्ड हेल्ड
(14) इनमें से कौन सबसे तेज मेमोरी है ? Show Answer Hide Answer
(a) सी.डी.-रोम
(b) रैम
(c) रजिस्टर
(d) कैश
Note: रजिस्टर एक अस्थायी (temporary) मेमोरी यूनिट है जो डाटा को सेव रखने का काम करती है, जोकि रेम (RAM) की बजाय, प्रोसेसर में स्थित होती है। इसलिए डाटा जल्दी सेव और एक्सेस हो पाता है।
(15) भण्डारण स्थान को चिह्नित करने हेतु प्रयुक्त होने वाला नाम या संख्या कहलाती है Show Answer Hide Answer
(a) बाइट
(b) बिट
(c) रिकॉर्ड
(d) एड्रेस
(16) एक ____ जो अनुवादक के रूप में प्रोग्राम तथा डिवाइस के मध्य डिवाइस के प्रयोग हेतु कार्य करता है ।
(a) इन्टरप्रेटर
(b) डिवाइस ड्राइवर
(c) कम्पाइलर
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Note: डिवाइस ड्राइवर एक प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर से जुडी डिवाइसों को नियंत्रित करने में मदद करता है।
Hide Answer
(17) स्टोरेज का वह भाग जहाँ कम्प्यूटर के विभिन्न यूनिटों के स्पीड के अन्तर को कम्पनसेट करने के लिए डाटा को स्टोर करने के लिए प्रयोग होता है Show Answer Hide Answer
(a) स्मृति
(b) एक्यूम्यूलेटर
(c) बफर
(d) एड्रस
(18) उस व्यवस्था का क्या नाम है जिसमें कई सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट एक ही स्मृति का प्रयोग करते हैं ? Show Answer Hide Answer
(a) मल्टीटास्किंग
(b) मल्टीप्रोग्रामिंग
(c) कांकरेंट प्रोग्रामिंग
(d) मल्टीप्रोसेसिंग
(19) पेज की निरन्तरता में रुकावट (fault) होती है Show Answer Hide Answer
(a) जब पेज मेमोरी में हो।
(b) जब पेज मेमोरी में न हो ।
(c) जब प्रोसेस ब्लॉक्ड स्टेट में जाता है।
(d) जब प्रोसेस तैयार (Ready) स्टेट में होता है।
(20) एक ट्री की बनावट का फाइल डाइरेक्टरी सिस्टम Show Answer Hide Answer
(a) आवश्यक नहीं जब हमारे पास लाखों फाइल हों
(b) विवादित अनावश्यक
(c) फाइल के नामों को सुरक्षित और ढूँढ़ने का आसान तरीका
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं