(181) उत्तराखण्ड में वह स्थान बताइए जहाँ आई.आई.एम. की स्थापना की गई है? Show Answer Hide Answer
(a) देहरादून
(b) हल्द्वानी
(c) काशीपुर
(d) रुद्रपुर
Note: स्थापना 2011 की गयी
(182) ‘माणा दर्रा’ किसके मध्य में स्थित है ?
(a) चमोली और तिब्बत
(b) चामोली और उत्तरकाशी
(c) चमोली और पिथोरागढ़
(d) पिथोरागढ़ और चम्पावत
Show Answer
Hide Answer
(183) केदारनाथ घाटी में प्राकृतिक विपदा कब घटित हुई? Show Answer Hide Answer
(a) मई, 2013
(b) जून, 2013
(c) जुलाई, 2013
(d) अगस्त, 2013
(184) निम्नलिखित मंदिरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में सबसे ऊँचे स्थान पर अवस्थित है? Show Answer Hide Answer
(a) बद्रीनाथ
(b) केदारनाथ
(c) रुद्रनाथ
(d) तुंगनाथ
Note: तुंगनाथ दुनिया का सबसे ऊँचा शिव मंदिर है और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में टुनगनाथ पर्वत श्रृंखला में स्थित पांच पंच केदार मंदिरों में सबसे ऊपर है।
(185) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिये : Show Answer Hide Answer
व्यकित विशेषज्ञता
A. मृणाल पाण्डे 1. सामाजिक अांदोलन
B. मधुमिता बिष्ट 2. पर्वतारोहण
C. चन्द्रप्रभा ऐतवाल 3. बैडमिन्टन
D. गौरा देवी 4. पत्रकारिता
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 2 1 4 3
(186) टिहरी डैम (स्वामी रामतीर्थ सागर) का कुल क्षेत्रफल है
(a) 42 वर्ग किमी
(b) 45 वर्ग किमी
(c) 46 वर्ग किमी
(d) 48 वर्ग किमी
Show Answer Hide Answer
(187) निम्न का मिलान करें एवं सही विकल्प का चयन नीचे दिए गए कूटों में से करें:
दर्रा क्षेत्र
A. लिपुलेख 1. उत्तरकाशी – तिब्बत
B. बाड़ाहोती 2. पिथोरागढ़-तिब्बत
C. ट्रेलपास 3. चमोली-पिथोरागढ़
D. थांगला 4. बागेश्वर-पिथोरागढ़
कूट:
A B C D Show Answer Hide Answer
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 2 1 4
(d) 2 3 1 4
(188) ‘बीज बचाओ’ – आन्दोलन के प्रणेता के रूप में किसे जाना जाता है? Show Answer Hide Answer
(a) वंदना शिवा
(b) सरपालसिंह
(c) शमशेरसिंह बिष्ट
(d) विजय जड़धारी
Note: उत्तराखंड (उत्तरांचल) के टिहरी-गढ़वाल जिले के एक छोटे से गांव जार्धार्गन में स्वदेशी बीजों के संरक्षण और पारंपरिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए लोगों ने आंदोलन की शुरुआत की। इस आंदोलन को ही बीज बचाओ आंदोलन (बीबीए) या सेव मोर सीड्स के रूप में जाना जाता था।
(189) कौन सा प्रयाग सुमेलित नहीं है ? Show Answer Hide Answer
(a) देवप्रयाग – अलकनंदा – भागीरथी
(b) नन्दप्रयाग- अलकनंदा – नन्दाकिनी
(c) रुद्रप्रयाग – अलकनंदा – मंदाकिनी
(d) विष्णुप्रयाग – गौरीगंगा-धौलीगंगा
(190) उत्तराखंड के कितने जिले अंतर्राष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करते हैं? Show Answer Hide Answer
(a) दो
(b) चार
(c) छ:
(d) पाँच
Note: 3 जिलें पिथौरागढ़, चम्पावत तथा उधमसिंह नगर, ‘नेपाल’ से तथा 3 जिलें पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी ‘तिब्बत (चीन)‘ की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे हैं। क्यूंकि पिथौरागढ़ नेपाल और चीन दोनों की सीमाओं से लगा है अतः कुल 5 जिले अंतर्राष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करते हैं।
(191) उत्तराखंड में ‘गढ़केसरी’ किसे कहा जाता है? Show Answer Hide Answer
(a) अनसूया प्रसाद बहुगुणा
(b) भुक्त दशन
(c) मुकुन्दै लाल
(d) केशरसिंह रावत
(192) ‘गोविषाण का वर्तमान नाम क्या है? Show Answer Hide Answer
(a) खटीमा
(b) काशीपुर
(c) रुद्रपुर
(d) चम्पावत
(193) ‘ढाकर’ क्या है? Show Answer Hide Answer
(a) कर
(b) परम्परा
(c) खाद्य सामग्री यातायात
(d) स्थान का नाम
(194) चोटी को स्थान से सुमेलित करें और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर बताइए : Show Answer Hide Answer
चोटी स्थान
A बदरपूछ 1. चमोली
B. पंचचूली 2. उत्तरकाशी
C. नन्दादेवी 3. बागेश्वर
D. नन्दाकोट 4. पिथोरागढ़
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 2 4 1
(d) 1 4 3 2
Note: सही जवाब होना चाहिये –
बंदरपंच – गढ़वाल
पंचचुली – पिथौरागढ़
नंदा देवी – चमोली
नंदा कोट – पिथौरागढ़
(195) “डॉ. पीताम्बर दत्त बडथ्वाल हिंदी अकादमी” की स्थापना कहाँ की गई है? Show Answer Hide Answer
(a) हरिद्वार
(b) नैनीताल
(c) देहरादून
(d) ऋषिकेश
(196) उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं जनसंख्या नीति की घोषणा किस वर्ष की गई? Show Answer Hide Answer
(a) 2001
(b) 2002
(c) 2003
(d) 2004
(197) ‘दांडी मार्च’ में किसने सहभागिता की थी? Show Answer Hide Answer
(a) एम.एम. काण्डपाल
(b) ज्योतिराम काण्डपाल
(c) अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
(d) बद्रीदत्त पांडे
(198) सत्याग्रहियों के प्रशिक्षण हेतु 1940 में एक प्रशिक्षण विद्यालय कहाँ खोला गया था? Show Answer Hide Answer
(a) रानीखेत (अल्मोडा)
(b) नैनीताल
(c) सल्ट (अल्मोड़ा)
(d) गणनाथ (अल्मोड़ा)
(199) उत्तराखण्ड का राजाजी राष्ट्रीय उद्यान कितने जनपदों में फैला हुआ है? Show Answer Hide Answer
(a) 1 में
(b) 2 में
(c) 3 में
(d) 5 में
Note: देहरादून, हरिद्वार व पौड़ी गढ़वाल। पढ़ें उत्तराखंड के वन्य जीव, वन्य-जीव विहार, राष्ट्रीय उद्यान एवं संरक्षण विहार।
(200) सन् 2011 की जनसंख्या पर आधारित नीचे दिये गये को सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये कूटों से सही उत्तर चुनिये: Show Answer Hide Answer
जनपद लिंगानुपात प्रति 1000
A. हरिद्वार 1. 935
B. नैनीताल 2. 879
C. पौड़ी गढ़वाल 3. 902
D. देहरादून 4. 1102
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 1 3 4 2
(d) 4 2 3 1
अन्य समूह ग प्रश्नपत्र भी उपलब्ध हैं –
157~ Ans~ इस प्रश्न के विकल्प गलत है ~ नैनीताल में राजभवन की स्थापना 27 अप्रैल 1897 को हुई थी।
Thanks for your valuable comment, we appreciate your efforts, Yes !! you are right, the right answer is not available in options, But Existing Answer and options is shown as per Answer key and Question paper provided by Uttarakhand Public Service Commission (ukpsc.gov.in).
As you said the right answer is not available, so we have added that answer with the note.
Thanks again.
Thank you Sunil Sir!! This is Prakash.
This web site is, no doubt, very helpful. We really appreciate the efforts which were put into collect these information. I have to take an exam for Kanisk Sahayak/Computer operator. Can you please provide some tips/notes/solved paper to crack the exam.
My Thanks is so small in front of your work guys
Nevertheless thanks a lot for doing this
Nice
thanks for this work