group c data entry operator 2014 answer key solved

समूह ‘ग’ डाटा एंट्री ऑपरेटर -2014 हल प्रश्न पत्र

(41) सामान्यतः प्रयुक्त किए जाने वाले दो वेब ब्राउजर इन्टरनेट एक्सप्लोलर एवं _______ है ।
(a) नेट स्केप नेटवर्क
(b) मोज़िला फायरफॉक्स
(c) नेटवर्क नैविगे
(d) नेट नैविगेशन

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(42) इन्टरनेट का बीज रोपित करने वाला पहला नेटवर्क था
(a) अर्पानेट
(b) एन.एस.एफ.नेट
(c) वी नेट
(d) आई नेट

Show Answer

Answer– A
Note: Advanced Research Projects Agency Network (ARPANET) एक प्रारंभिक पैकेट स्विचिंग नेटवर्क था और प्रोटोकॉल सुइट टीसीपी / आईपी (TCP/IP) को कार्यान्वित करने वाला पहला नेटवर्क था। दोनों तकनीकों ने ही इंटरनेट तकनीकी की नींव राखी थी। 

Hide Answer

(43) इन्टरनेट पर सर्वर को निम्न नाम से भी जाना जाता है :
(a) रिपीटर
(b) गेटवे
(c) होस्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(44) डी.एन.एस. (DNS) का क्या तात्पर्य है ?
(a) डाटा नेमिंग सर्विस
(b) डोमेन नेम सिस्टम
(c) डाटा न्यूमेरिक सिस्टम
(d) डीसेन्ट्रलाइज्ड नेमिंग सिस्टम

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(45) पी.ओ.पी. (POP) का तात्पर्य है
(a) प्राइमरी ऑफलाइन प्रोटोकॉल
(b) पब्लिक ऑब्जेक्ट प्रोटोकॉल
(c) पोस्ट ऑफिस प्रोटोकॉल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C
Note: इ-मेल प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर द्वारा उपयोग किए जाने वाले सबसे आम प्रोटोकॉल को पोस्ट ऑफिस प्रोटोकॉल (पीओपी) कहा जाता है।

Hide Answer

(46) डी.बी.एम.एस. से डाटा प्राप्त करने के लिए प्रयोगार्थ प्रोग्राम में भाषा प्रयुक्त की जाती है, कहलाती है
(a) डी.एम.एल.
(b) डी.डी.एल.
(c) डी.सी.एल.
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer– A
Note: Data Manipulation Language – डीएमएल डाटा मैनीपुलेशन (DML) भाषा का प्रयोग डाटाबेस में डाटा स्टोर, मॉडिफाई, अपडेट और डिलीट करने के लिए प्रयोग की जाती है। 

Hide Answer

(47) निम्नलिखित में से कौन आर.डी.बी.एम.एस. (RDBMS) नहीं है ?
(a) ऑरेकल
(b) साइबेस
(c) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(d) इनग्रेस

Show Answer

Answer– C
Relational database management system

Hide Answer

(48) एस.क्यू.एल. (SQL) में लॉजिकल ऑपरेशन का क्रम है
(a) AND, OR, NOT
(b) NOT, AND, OR
(c) OR, NOT, AND
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(49) फाइल में होता है
(a) डाटाबेसेस और फिल्ड्स
(b) फिल्ड्स और सॉर्टस
(c) रिकॉर्डस और सॉर्टस
(d) फिल्ड्स और रिकॉर्डस

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(50) रिकॉर्ड के अलग किए जा सकने वाले पार्टस को कहते हैं
(a) डाटा
(b) फाइल्स
(c) फिल्ड्स
(d) ये सभी

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(51) एक एस.क्यू.एल. (SQL) निम्न से खत्म होनी चाहिए :
(a) :
(b) ;
(c) –
(d) ?

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(52) रिलेशनल स्कीमा में, प्रत्येक टपल (Tuple) को फिल्ड्स में बाँटना कुहलाता है
(a) रिलेशन्स
(b) डोमेन्स
(c) क्वेरीज
(d) ये सभी

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(53) फाइल्स की तुलना करने वाला समादेश जाना जाता है
(a) du
(b) comp
(c) cep
(d) cmp

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(54) एक तालिका का कॉलम प्रदर्शित करता है
(a) टप्पल
(b) एट्रीब्यूट
(c) एनटिटी
(d) डिग्री

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(55) मल्टीमीडिया  हैं
(a) टेक्स्ट और पिक्चर
(b) एनीमेशन
(c) मूवी, वीडियो और साउण्ड
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(56) टी.आई.एफ.एफ. (TIFF) का तात्पर्य है
(a) टैग्ड इमेज फाइल फॉर्मेट
(b) टेम्प्लेट इमेज फाइल फॉर्मेट
(c) टेम्पोरेरी इन्टरचेंज फाइल फॉर्मेट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A
Note: टीआईएफ, रास्टर ग्राफ़िक छवियों को संग्रहीत करने के लिए एक कंप्यूटर फ़ाइल स्वरूप है। TIFF प्रारूप व्यापक रूप से स्कैनिंग, फ़ैक्सिंग, वर्ड प्रोसेसिंग, ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन, इमेज मैनीपुललेशन, डेस्कटॉप प्रकाशन और पेज लेआउट एप्लिकेशन द्वारा समर्थित है।

Hide Answer

(57) दो या अधिक चित्रों को मिलाकर एक नया चित्र बनाने के लिए कौन सा तरीका प्रयोग किया जाता है?
(a) रेंडरिंग
(b) रैपिंग
(c) मॉर्फिंग
(d) एनीमेटिंग

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(58) एक में लम्बाई, चौड़ाई, टोन और टेक्स्चर (Texture) होता है ।
(a) प्र्वोॉइंट
(b) कलर
(c) लाइन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(59) समान समय अन्तराल पर फाइल रिकॉर्डस को जोड़ना, बदलना एवं खत्म करना फाइल कहलाता है ।
(a) अपडेटिंग
(b) अपग्रेडिंग
(c) री-स्ट्रक्चरिंग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(60) अच्छी गुणवत्ता की वीडियो तथा उच्च रिजोल्यूशन इमेज इसके द्वारा प्राप्त होता है
(a) क्विक टाइम
(b) एम.पी.ई.जी.
(c) ए.वी.आई.
(d) इनमें से कोई नही

Show Answer

Answer– B

Hide Answer