group c data entry operator 2014 answer key solved

समूह ‘ग’ डाटा एंट्री ऑपरेटर -2014 हल प्रश्न पत्र

(101) डॉक्यूमेंट निर्माण करने के लिए आप फाइल मेन्यू पर कमाण्ड का प्रयोग करते हैं ।
(a) ओपन (Open)
(b) क्लोज (Close)
(c) न्यू (New)
(d) सेव (Save)

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(102) सेव (Save) अथवा सेव ऐज (Save as) के लिए कौन सा मेन्यू चुना जाता है?
(a) फाइल
(b) फॉरमेट
(c) टूल्स
(d) एडिट

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(103) किसी डॉक्यूमेंट में हेडर (Header) कहाँ होता है?
(a) प्रत्येक पेज के शीर्ष पर
(b) प्रत्येक पेज के आधार (निचले भाग) पर
(c) केवल प्रथम पेज पर
(d) केवल अन्तिम पेज पर

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(104) कट (cut), कॉपी (copy) और पेस्ट (paste) किस मेन्यू से चुने जाते हैं?
(a) फाइल
(b) टूल्स
(c) टेबल
(d) एडिट

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(105) टेक्स्ट फाइल्स के लिए स्टैण्डर्ड फाइल फारमेट क्या होता है?
(a) jpg
(b) bmp
(c) .txt
(d) .xls

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(106) सूचनाओं को पंक्ति व स्तम्भ के रूप में व्यवस्थित करने को कहा जाता है।
(a) कॉलम
(b) टेबल
(c) केस (case)
(d) रो (row)

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(107) एम.एस.-वर्ड में कितने प्रकार के एलाइनमेंट उपलब्ध हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(108) Ctrl +Z प्रयुक्त होता है
(a) undo करने के लिए
(b) हटाने के लिए
(c) कॉपी करने के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(109) _______ समानार्थक शब्दों का शब्दकोश है जिसका उपयोग समानार्थक शब्दों को खोजने के लिए कर सकते हैं ।
(a) स्पेलिंग
(b) रिसर्च
(c) ट्रांसलेट
(d) थिसोरस

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(110) निम्न में से किसके द्वारा हम एक ऐसा फॉर्म पत्र तैयार करते हैं जिसे एक से अधिक बार छपाया या ई-मेल किया जा सकता है तथा इसकी प्रति विभिन्न लोगों को भेजी जा सकती है?

(a) क्रिएट लेबल
(b) मेल मर्ज
(c) क्रॉस रिफरेन्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(111) ______ अवांछित पृष्ठभूमि क्षेत्र को हटाने की तकनीक है।
(a) फ्रेर्मिग
(b) क्लिपिंग
(c) क्रॉपिंग
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(112) टेक्स्ट में वह ब्लिकिंग प्वाइंट जो आपकी पोजिशन को प्रदर्शित करता है, कहलाता है
(a) ब्लिकर
(b) कर्सर
(c) कॉसर
(d) प्वॉइंटर

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(113) नये नाम से नये लोकेशन पर किसी विद्यमान फाइल को संचित करने हेतु आपको _____  कमांड का प्रयोग करना चाहिये
(a) सेव (Save)
(b) एडिट (Edit)
(c) सेव (Save) एण्ड रीप्लेस (Replace)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(114) प्रिन्ट करने के लिए कौन सा मेन्यू चयन करते हैं?
(a) टूल्स
(b) व्यू
(c) फाइल
(d) एडिट

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(115) निम्नलिखित में वर्ड प्रोसेसर के लिए कौन ग्राफिक हल है?
(a) क्लिप आर्ट
(b) वर्ड पैड
(c) ड्रॉप कैप
(d) ये सभी

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(116) कोई डाटा जो कि वर्कशीट में लिखा जाता है, वो दिखायी देता है
(a) एक्टीव सेल तथा फॉर्मूला बार दोनों में
(b) केवल एक्टिव सेल में
(c) सर्वप्रथम फॉर्मूलाबार में तथा Enter Key दबाने पर एक्टिव सेल में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(117) सेल B1 से प्रारम्भ होकर कॉलम G और नीचे Row 10 के लिए सेल रिफरेंस है
(a) G1- G10
(b) B1.G10
(c) B1: G10
(d) B1.. G10

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(118) फंक्शन = टुडे() के द्वारा क्या प्रविष्ट होता है?
(a) सिस्टम घड़ी के अनुसार दिन की दिनांक
(b) सिस्टम घड़ी के अनुसार समय
(c) टेक्स्ट फॉर्मेट में आज की दिनांक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(119) निम्न में से कौन एक्सेल में शॉर्टकट जैसे है जो गणनाओं के लिए प्री-रिकॉडेड फॉर्मूला है?
(a) वैल्यू
(b) डाटा सीरीज
(c) फिल्ड
(d) फॅक्शन

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(120) एम.एस.-एक्सेल में प्रत्येक सेल अपने सेल एड्रेस से संदर्भित किया जाता है, जो ______ है
(a) सेल कॉलम लेबल
(b) सेल कॉलम लेबल और वर्कशीट टैब नेम
(c) सेल रो लेबल
(d) सेल कॉलम और रो लेबल

Show Answer

Answer– D

Hide Answer