group c data entry operator 2014 answer key solved

समूह ‘ग’ डाटा एंट्री ऑपरेटर -2014 हल प्रश्न पत्र

(121) जब आप अपने माउस को साइजिग हैंडल के ऊपर move कराते हैं, तो प्वॉइंटर की तरह होता है ।

(a) राउण्ड ऐरो
(b) दो सिरों वाला ऐरो
(c) प्लस चिह्न
(d) चार सिरों वाला ऐरो

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(122) निम्न में से कौन निरपेक्ष सेल सन्दर्भ है?
(a) A1
(b) #a#1
(c) $A$1
(d) !A!1

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(123) एम.एस.-एक्सेल में वर्कबुक का ____ संकलन है।
(a) बुक्स
(b) वर्कबुक्स
(c) टैब्स
(d) शीट्स

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(124) एम.एस.-एक्सेल में, ______  डाटा का दृष्टिगत प्रस्तुतीकरण है
(a) चार्ट
(b) पिक्चर
(c) ग्राफिक्स
(d) टेबल

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(125) एम.एस. _________ एक्सेल में, ऐसी पद्धति/टूल है जो वैल्यूज के पूर्वानुमान में मदद करता है।
(a) फाइंड
(b) रिप्लेस
(c) गोल सीक
(d) गो टु

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(126) चयनित सेल्स के तुरन्त बाद चयनित सेल्स का योग प्रदर्शित करने के लिए एम.एस.-एक्सेल 2007 के किस फंक्शन का प्रयोग किया जाता है ?
(a) SUM
(b) TOTAL
(c) ADD
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(127) निम्न में से एक्सेल की किस कमाण्ड द्वारा डाटा के कॉलम को पंक्ति में बदला जाता है ?
(a) कट एण्ड पेस्ट
(b) पेस्ट स्पेशल → ट्रांसपोज
(c) ओरिएन्टेशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(128) एक्सेल 2007 का कौन सा फंक्शन एक सेल के कैरेक्टर्स की संख्या गिन सकता है?
(a) Length
(b) LGT
(c) LT
(d) LEN

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(129) कमांड Home→Edit→Fill Across Worksheet of Excell 2007 केवल तभी सक्रीय होता है जब
(a) एक शीट चयनित हो ।
(b) जब बहुत सी शीट चयनित हों।
(c) जब कोई भी शीट चयनित न हों ।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(130) एम.एस.-एक्सेल में एक निश्चित शर्त (criteria) को पूर्ण करने वाली केवल उन प्रविष्टियों की सूची प्राप्त की जा सकती है _____  मेन्यू द्वारा
(a) डाटा →सॉर्ट
(b) डाटा → फिल्टर
(c) फॉरमेट →शीष्ट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(131) आप किसी प्रजेन्टेशन को नये फाइल नेम के अन्तर्गत कैसे सेव (Save) करेंगे?
(a) फाइल मेन्यू को Select करके Save As चुनते हैं
(b) जब आप पावर प्वाइंट का चुनाव करते हैं फाइल स्वयं save हो जाती है ।
(c) फाइल मेन्यू को Select करके Save का चुनाव करते हैं ।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(132) एक कैरेक्टर जो बेसलाइन के ऊपर छोटे आकार में होता है, उसे कहते हैं
(a) आउट लाइन्ड
(b) रेज्ड
(c) सुपर-स्क्रिप्ट
(d) सब-स्क्रिप्ट

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(133) निम्न में से कौन प्रजेन्टेशन ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर है?
(a) एम.एस.-विन्डो
(b) एम.एस.-पावर प्वॉइंट
(c) एम.एस.-एक्सेल
(d) एम.एस.-वर्ड

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(134) कौन सा निर्देश आपको अपने प्रस्तुतीकरण के प्रथम स्लाइड पर ले जाता है?
(a) पेज अप
(b) शिफ्ट + होम
(c) आल्ट + होम
(d) कंट्रोल + होम

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(135) पावर एवॉइंट में आप अपने प्रजेन्टेशन के साथ नई स्लाइड के द्वारा जोड़ सकते हैं।
(a) Insert → Slide
(b) Insert → New Slide
(c) Format – New Slide
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(136) प्रजेन्टेशन में फॉन्ट साइज को कम करने हेतु शार्टकट प्रयुक्त होता है।
(a) Ctrl+ Shift + >
(b) Ctrl+ Shift + <
(c) Ctrl+D
(d) Ctrl+ <

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(137) अपने ऑटोकरेक्ट उपयोग निजीकृत करने के लिए प्रयोग करते हैं
(a) Tools → AutoCorrect
(b) Insert → AutoCorrect
(c) Format → AutoCorrect
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(138) Ctrl + H प्रयुक्त होता है –
(a) Invoke Find dialog box
(b) Invoke Replace dialog box
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(139) स्लाइड में चार्ट जोड़ने हेतु _____ प्रयुक्त होता है।
(a) Insert → Chart
(b) Tools → Chart
(c) File → Chart
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(140) प्रजेन्टेशन में एक से अधिक स्लाइड को चुनने के लिए निम्नलिखित में से कौन आपको अनुमति देता है?
(a) Alt+ click each slide
(b) Shift + drag each slide
(c) Shift + click each slide
(d) Ctrl+ click each slide

Show Answer

Answer– C

Hide Answer