group c data entry operator 2014 answer key solved

समूह ‘ग’ डाटा एंट्री ऑपरेटर -2014 हल प्रश्न पत्र

(141) सम्बन्धपरक तालिकाओं की विशेषताएँ होती हैं
(a) प्रत्येक पंक्ति अद्वितीय होती है ।
(b) प्रत्येक स्तम्भ का नाम अद्वितीय होता है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(142) एम.एस.-एक्सेस में, टेक्स्ट डाटा टाइप अधिकतम ________ कैरेक्टस का हो सकता है।
(a) 255
(b) 256
(c) 1064
(d) कोई सीमा नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(143) एम.एस.-एक्सेस में, Yes No फिल्ड का आकार हमेशा होता है
(a) 1 बिट
(b) 1 बाइट
(c) 1 कैरेक्टर
(d) 1 जी.बी.

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(144) एक माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस डाटा बेस से दूसरे डाटाबेस में आयात करने के लिए निम्नलिखित में कौन सा डाटाबेस ऑब्जेक्ट प्रयुक्त किया जाता है ?
(a) क्वेरीज
(b) टेबल्स
(c) फॉम्स
(d) ये सभी

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(145) डाटाबेस टेबल में सूचना के वर्गीकरण को कहते हैं
(a) टप्पल
(b) फिल्ड
(c) रिकॉर्ड
(d) ये सभी

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(146) डाटा को _____ से एक्सेस डाटाबेस में आयातित कर सकते हैं।
(a) वर्ड फूाइल्स
(b) एक्सेल फाइल्स
(c) एच.टी.एम.एल. फाइल्स
(d) पावर एवॉइंट फाइल्स

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(147) एम.एस.-एक्सेस में निम्न में से किसका आकार 8 बाइट होता है?
(a) मेमो
(b) नम्बर
(c) डेट/टाइम
(d) हाइपरलिंक

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(148) निम्न में से कौन सा तरीका एम.एस.-एक्सेस में रिपोर्ट बनाने में नहीं है?
(a) डिजाइन व्यू
(b) डाटा फार्म
(c) रिपोर्ट विजार्ड
(d) लेबल विजार्ड

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(149) टेबल डिजाइन व्यू में फिल्ड नेम व प्रॉपर्टीज पैनल्स के बीच में स्विच करने के लिए कौन सी कुंजी का प्रयोग किया जा सकता है?

(a) F3
(b) F4
(c) F5
(d) F6

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(150) निम्न में से कौन सा फाइल प्रकार यह इंगित करता है कि फाइल एक एम.एस.-एक्सेस डॉक्यूमेंट है?
(a) .msw
(b) wor
(c) accdb
(d) wrd

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

भाग – III
राज्य से संबंधित सामान्य अध्ययन

(151) उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी हिमानी (हिमनद) है
(a) सुन्दर ढुंगा
(b) मिलम
(c) काफना
(d) गंगोत्री

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(152) उत्तराखण्ड में “डोला पालकी’ आन्दोलन के प्रणेता हैं
(a) हेमवती नंदन बहुगुणा
(b) भक्त दर्शन
(c) प्रेमलाल वैद्य
(d) जयानंद भारती

Show Answer

Answer- D
Note: जयानन्द भारती के नेतृत्व में 1930 के आस-पास आन्दोलन हुआ था। डोला पालकी आंदोलन के बारे में पढ़ें उत्तराखंड राज्य में हुए प्रमुख जन-आन्दोलन

Hide Answer

(153) ‘गढ़वाल’ के लिये गढ़वाल शब्द कब अस्तित्व में आया?
(a) 1815 ई.
(b) 1515 ई.
(c) 1820 ई.
(d) 1279 ई.

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(154) मौलाराम थे, एक
(a) कवि
(b) चिकित्सक
(c) सामाजिक कार्यकर्ता
(d) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी

Show Answer

Answer– A
Note: मोलाराम एक प्रसिद्ध कवि और चित्रकार थे।

Hide Answer

(155) अल्मोड़ा के ‘शक्ति’ अखबार के संस्थापक सम्पादक कौन थे?
(a) रामसिंह धोनी
(b) बद्रीदत्त पाण्डे
(c) प्रयाग जोशी
(d) विक्टर मोहन जोशी

Show Answer

Answer– B
Note: इनकों कुर्वांचल केसरी (कुमाऊँ केसरी) नामों से भी जाना जाता है। इन्होने ही कुली-उतार, कुली-बैगर व कुली बर्दयस आदि प्रथाओं के विरुद्ध आन्दोलन का नेतृत्व किया था। इनकी जीवनी यहाँ पढ़ें

Hide Answer

(156) ‘बाड़ाहाट’ प्राचीन नाम है
(a) श्रीनगर का
(b) उत्तरकाशी का
(c) रुद्रप्रयाग का
(d) जोशीमठ का

Show Answer

Answer– B
Note: उत्तरकाशी को ‘उत्तर का काशी’ उपनाम से भी जाना जाता है। उत्तरकशी से जुडी अधिक जानकारी यहाँ पढ़ें

Hide Answer

(157) नैनीताल के ‘राजभवन’ की स्थापना की गई थी, वर्ष
(a) 1860 में
(b) 1875 में
(c) 1879 में
(d) 1890 में

Show Answer

Answer– C (विभाग द्वारा जारी उत्तर कुंजी के अनुसार)
Note: परन्तु प्रश्न के विकल्प और उत्तर गलत है। इसका सही उत्तर “1897 ई. में” है।

Hide Answer

(158) ‘कुमाऊँ केसरी’ के नाम से किसे जाना जाता है ?
(a) हरगोविंदपंत
(b) पं. बद्रीदत्त पाण्डे
(c) कालू माहरा
(d) मोहन सिंह मेहता

Show Answer

Answer– B
Note: पं. बद्रीदत्त पाण्डे को कुर्वांचल केसरी (कुमाऊँ केसरी) नामों से भी जाना जाता है। इन्होने ही कुली-उतार, कुली-बैगर व कुली बर्दयस आदि प्रथाओं के विरुद्ध आन्दोलन का नेतृत्व किया था। इनकी जीवनी यहाँ पढ़ें

Hide Answer

(159) निम्न में से कौन एक उत्तराखण्ड का लोकनृत्य नहीं है ?
(a) चौंफला
(b) झुमेला
(c) छोलिया
(d) गिद्धा

Show Answer

Answer– D
Note: उत्तराखंड के लोकनृत्यों के बारे में जानने के लिए पढ़ें “उत्तराखंड की पारंपरिक नृत्य कला

Hide Answer

(160) ‘कुमायूँ गोरखा शासन के आधीन कब आया?
(a) 1790 में
(b) 1815 में
(c) 1810 में
(d) 1804 में

Show Answer

Answer– A
गोरखा नेपाल के थे, कुमाऊॅ में चन्द शासकों की कमजोरी का लाभ उठाकर  1790 ई. में उन्होंने एक छोटा–सा युद्ध करके अल्मोड़ा पर अधिकार कर लिया।  कुमाऊॅ  पर अधिकार करने के बाद 1791 में गढ़वाल पर आक्रमण किया लेकिन पराजित हो गये और फरवरी 1803 को संधि के विरुद्ध जाकर गोरखाओं ने पुन: गढ़वाल पर आक्रमण किया और सफल हुए। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें ‘उत्तराखंड का इतिहास – आधुनिक काल

Hide Answer