group c data entry operator 2014 answer key solved

समूह ‘ग’ डाटा एंट्री ऑपरेटर -2014 हल प्रश्न पत्र

(161) उत्तराखंड के किस जनपद में सर्वाधिक चीनी मिलें हैं?
(a) देहरादून में
(b) हरिद्वार में
(c) ऊधमसिंह नगर में
(d) इनमे से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(162) उत्तराखण्ड का कुल वनाच्छादित क्षेत्र लगभग है
(a) 68.79%
(b) 64.79%
(c) 63.19%
(d) 59.29%

Show Answer

Answer– B
Note: उत्तराखंड के लगभग 86 प्रतिशत भाग पर पहाड़ एवं लगभग 65 प्रतिशत भाग पर जंगल पाए जाते हैं। पढ़ें उत्तराखंड का भूगोल व भोगोलिक संरचना

Hide Answer

(163) टिहरी रियासत का भारतीय गणराज्य में विलय किस वर्ष में हुआ था ?
(a) 1945 में
(b) 1947 में
(c) 1949 में
(d) 1951 में

Show Answer

Answer– C
Note: टिहरी राज्य आंदोलन के बाद राजा मानवेन्द्र शाह ने 1949 को विलीनीकरण प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर दिये और 1 अगस्त 1949 को  टिहरी संयुक्त उत्तरप्रदेश का जिला बन गया।

Hide Answer

(164) कालागढ़ बाँध का निर्माण किया गया है
(a) रामगंगा नदी पर
(b) भागीरथी नदी पर
(c) शारदा नदी पर
(d)यमुना नदी पर

Show Answer

Answer– A
Note: रामगंगा बांध, जिसे कालागढ़ बांध के नाम से भी जाना जाता है, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में कलगाढ़ की 3 किमी की ऊंचाई पर रामगंगा नदी पर एक तटबंध बांध है।

Hide Answer

(165) निम्न में से कौन से स्थान को ‘कुमायूँ की बारदोली’ कहा गया?
(a) नैनीताल
(b) रानीखेत
(c) सल्ट
(d) अल्मोड़ा

Show Answer

Answer– C
Note: सल्ट को ‘कुमाऊ की बारडोली’ नाम से जाना जाता है, जो 1929 में अल्मोड़ा जाने पर महात्मा गांधी द्वारा दिया गया नाम था।

Hide Answer

(166) ‘मिलासारा कर’ – टिहरी रियासत में लिया जाता था
(a) सिंचित भूमि पर
(b) चरागाहों पर
(c) तलाकशुदा दंपत्तियों के पुन:संबंध स्थापित होने पर
(d) मौसमी फसलों पर

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(167) चौंदास का कुंडाली पर्व मनाते हैं
(a) शौकी
(b) तोल्छा
(c) जाड़
(d) बोक्सा

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(168) हर्षिल में सेब के बागान को किसने रोपित किया?
(a) एस.जी. स्कॉट
(b) एडमन्ड हिलैरी
(c) जिम कार्बट
(d) फ्रेडिक विल्सन

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(169) उत्तराखण्ड की निम्न में से कौन सी जनजाति ‘महासू देवता की पूजा करती है?
(a) थारू
(b) जौनसारी
(c) बोक्सा
(d) राजी

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(170) निम्न को सुमेलित कर, नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिये :

   ग्लेशियर            जनपद
A. पिन्डारी           1. पिथोरागढ़
B. मिलम             2. बागेश्वर
C. गंगोत्री             3. बागेश्वर
D. कफनी           4. उत्तरकाशी
     कूट:
       A     B    C    D
(a)  l      2     3    4
(b)  2     1     4    3
(c) 4      3     2    1
(d) 2     1      3    4

Show Answer

Answer– B
Note: पिंडारी ग्लेशियर – बागेश्वर जिला
मिलाम ग्लेशियर – पिथौरागढ़ जिला
गंगोत्री ग्लेशियर – उत्तरकाशी जिला
कफनी ग्लेशियर – बागेश्वर जिला

Hide Answer

(171) किस तिथि को गैरसैण में प्रथम बार उत्तराखण्ड विधान सभा के सत्र का उद्घाटन हुआ था ?
(a) 03 नवम्बर, 2012
(b) 14 जनवरी, 2013
(c) 09 नवम्बर, 2013
(d) 09 जून, 2014

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(172) निम्नलिखित में से कौन सी ग्रामीण पंचायत व्यवस्था की प्रशासनिक इकाई है?
(a) ग्राम सभा
(b) ग्राम पंचायत
(c) क्षेत्र पंचायत
(d) जिला पंचायत

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(173) उत्तराखण्ड में पर्वतीय व सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लिए विशेष एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लागू होने की तिथि है:
(a) अप्रैल 01, 2000
(b) अप्रैल 01, 2005
(c) अप्रैल 01, 2008
(d) अप्रैल 01, 2010

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(174) उत्तराखण्ड की निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नदी हिमानी पोषित नहीं है ?
(a) टाँस
(b) भिलंगना
(c) रामगंगा (पश्चिम)
(d) गोरीगंगा

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

(175) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और कूट से सही उत्तर चुनिये :
     हिमानी        नदी
A. सतीपथ     1. अलकनन्दा
B. मिलम       2. गोरी
C. खतलिग    3. भिलंगना
D. पिण्डारी   4. पिण्डर
कूट:
A   B   C   D
(a) 1    2   3   4
(b) 4   3   2   1
(c) 2    1   4   3
(d) 3   4    1   2

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

(176) उत्तराखण्ड में प्रसिद्ध ‘बाघनाथ’ मंदिर स्थित है
(a) गोपेश्वर में
(b) बागेश्वर में
(c) जागेश्वर में
(d) सोमेश्वर में

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(177) तलाऊ भूमि’ का अर्थ है
(a) पथरीली भूमि
(b) ऊसर भूमि
(c) वन भूमि
(d) सिंचित भूमि

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

(178) उत्तराखण्ड में ‘हरित दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?
(a) 3 जुलाइ
(b) 5 जुलाई
(c) 8 जुलाई
(d) 15 जुलाई

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

(179) उत्तराखण्ड में नैनी-सैनी’ हवाई अड्डे का निर्माण किस जिले में हो रहा है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) उत्तरकाशी
(c) चमोली
(d) पिथोरागढ़

Show Answer

Answer– D
Note: नैनी सैनी हवाई अड्डा, जिसे पिथौरागढ़ हवाई पट्टी के रूप में भी जाना जाता है, पिथौरागढ़, उत्तराखंड में स्थित है। हवाई पट्टी का निर्माण 1991 में प्रशासनिक उपयोग के लिए किया गया था।

Hide Answer

(180) कालसी प्रसिद्ध है
(a) ऐतिहासिक पाषाण अभिलेख
(b) धार्मिक केन्द्र
(c) युद्ध भूमि
(d) पयटक स्थल

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

6 Comments

    • Thanks for your valuable comment, we appreciate your efforts, Yes !! you are right, the right answer is not available in options, But Existing Answer and options is shown as per Answer key and Question paper provided by Uttarakhand Public Service Commission (ukpsc.gov.in).

      As you said the right answer is not available, so we have added that answer with the note.

      Thanks again.

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.