21. ‘दुष्कर्म’ का विलोम शब्द है –
(A) सकर्म
(B) सुकर्म
(C) दुराचार
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Note: दुष्कर्म – सत्कर्म
Hide Answer
22. ‘जिसे क्षमा ना किया जा सके’ के लिए एक शब्द है
(A) अक्षम्य
(B) क्षमायोग्य
(C) क्षमा
(D) शरभ
Show Answer
Hide Answer
23. ‘जो स्त्री सूर्य को ना देख सके’ के लिए एक शब्द है –
(A) सूर्यपश्या
(B) असूर्यपश्या
(C) असूर्य
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
24. ‘जो वचन द्वारा कहा नहीं जा सके’ के लिए एक शब्द है –
(A) अनिर्वचनीय
(B) अवचनीय
(C) अवचन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
25. ‘जिस पुस्तक में आठ अध्याय हों’ के लिए एक शब्द होगा –
(A) आठ
(B) आठ अध्याय
(C) अष्टाध्यायी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
26. ‘नील गगन सा शांत ह्रदय था हो रहा’ में कौन सा अलंकार है –
(A) श्लेष
(B) अनुप्रास
(C) उपमा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Note: यहाँ अर्थालंकार का भेद ‘उपमा अलंकार’ और उसका भेद ‘पूर्णोपमा’ है क्यूंकि जहाँ उपमा के चारो अंग उपमेय, उपमान, साधरण धर्म तथा वाचक शब्द विदयमान हों वहां पूर्णोपमा होती है।
ऊपर दी गयी लाइन में उपमा के चरों अंग हैं – (ह्रदय – उपमेय, गगन – उपमान, शांत – साधारण धर्म, सा – वाचक शब्द)
Hide Answer
27. ‘पूत सपूत तो का धन संचय ?
पूत कपूत तो का धन संचय ?’
में कौन सा अलंकार है –
(A) अनुप्रास
(B) उपमा
(C) श्लेष
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Note: यहाँ पर अनुप्रास अलंकार का भेद ‘लाटानुप्रास अलंकार’ है क्यूंकि जब एक शब्द या वाक्य खंड की आवृति उसी अर्थ में हो पर तात्पर्य में भेद हो वहाँ लाटानुप्रास अलंकार होता है।
Hide Answer
28. ‘सब गुरुजन को बुरा बतावै
अपनी खिचड़ी अलग पकावै’
में कौन सा अलंकार है –
(A) अनुप्रास
(B) उपमा
(C) श्लेष
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Note: यह भारतेन्दु हरिश्चंद्र जी कि रचना है इसमें कोई अलंकार नहीं है यह कह-मुकरिय (अर्थात कह कर मुकर जाना) कविता है
Hide Answer
29. ‘राग है कि, रूप है कि
रस है कि, बस है कि
तन है कि, मन है कि
प्राण है कि, प्यारी है’
में कौन सा रस है –
(A) करुण रस
(B) अद्भुत रस
(C) भयानक रस
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
30. ‘सोहत कर नवनीत लिए
घुटुरून चलत रेनु तन मंडित मुख दिध लेप लिये’
में कौनसा रस है –
(A) वात्सल्य रस
(B) शांत रस
(C) भयानक रस
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
31. ‘अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) अपनी दुकान खरीदना
(B) अपनी हानि अपने आप करना
(C) किसी व्यक्ति पर अपनी कुल्हाड़ी मारना
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
32. ‘काला अक्षर भैंस बराबर’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) अनपढ़ होना
(B) भैंस को पढ़ाना
(C) भैंस पर काला लिखना
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
33. ‘ख्याली पुलाव पकाना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) मुख्य कार्य करना
(B) बड़े काम करना
(C) व्यर्थ कल्पना करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
34. निम्न में कौन सा शुद्ध वाक्य है –
(A) मुझे बहुत आती है आनंद
(B) मुझे बहुत आनंद आता है
(C) मुझे आनंद बहुत आता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
35. भारत में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार के लिए निर्धारित अवधि है –
(A) तीन माह
(B) एक माह
(C) 2 सप्ताह
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
36. उत्तराखंड में लोक सभा की कितनी सीटें हैं ?
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 13
Show Answer
37. राष्ट्रीय अभिलेखागार अवस्थित है :
(A) देहरादून
(B) नई दिल्ली
(C) कानपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
38. बक्सर की लड़ाई हुई थी :
(A) 1757
(B) 1947
(C) 1857
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Note: बक्सर की लड़ाई 22 अक्टूबर 1764 हुई थी।
Hide Answer
39. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?
(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) डॉक्टर जाकिर हुसैन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
40. “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस” की स्थापना कब हुई ?
(A) 1885 में
(B) 1869 में
(C) 1857 में
(D) 1881 में
Show Answer
Note: 28 दिसंबर 1885
Hide Answer
Nice koshis
how can pdf download
how can i pdf download