Samuh G Jail Bandi Rakshak Hindi solved paper 2013 with answer key

समूह ‘ग’ – जेल बंदीरक्षक हिन्दी हल प्रश्न पत्र 2013

41. संसार का सबसे लंबा रेलमार्ग है :
(A) ट्राँस एशियन रेलवे
(B) ट्राँस इंडियन रेलवे
(C) ट्राँस साइबेरियन रेलवे
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

42. सुमेलित कीजिए :
सूची I                सूची II
(a) केदारनाथ      (1) नैनीताल
(b) बद्रीनाथ         (2) रुद्रप्रयाग
(c) यमुनोत्री         (3) उत्तरकाशी
(d) उत्तराखंड का उच्च न्यायालय (4) चमोली
कूट –
a   b   c   d
(A) 4   2   3   1
(B) 1   2   3   4
(C) 2   3   4   1
(D) 2   4   3   1

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

43. पृथ्वी की घूर्णन दिशा है :
(A) पूर्व से पश्चिम
(B) पश्चिम से पूर्व
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) दक्षिण से उत्तर

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

44. ‘बुग्याल’ क्या है :
(A) सूखे जंगल
(B) खेल का मैदान
(C) पहाड़ों में स्थित घास के मैदान
(D) समुद्र

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

45. ‘गिर राष्ट्रीय उद्यान’ कहां स्थित है :
(A) गुजरात
(B) उत्तराखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Show Answer

Answer- A
Note: गिर वन राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य गुजरात में तलला गिर के पास एक वन और वन्यजीव अभयारण्य है। जिसकी स्थापना 1965 में हुई थी। 

Hide Answer

46. जनगणना 2011 के अनुसार भारत का लिंगानुपात है :
(A) 933
(B) 920
(C) 950
(D) 940

Show Answer

Answer- D
Note: 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की आबादी का अनुपात 940 महिलाएं प्रति 1000 पुरुष है।

Hide Answer

47. निम्न में एक जिला जो उत्तराखंड में स्थित नहीं है :
(A) हरिद्वार
(B) उधम सिंह नगर
(C) सहारनपुर
(D) पौड़ी (गढ़वाल)

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

48. निम्नलिखित में से कौन सी नदी सबसे लंबी है :
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) राम गंगा
(D) गोमती

Show Answer

Answer- A
Note: गंगा की लम्बाई 2,525 कि. मीटर है।

Hide Answer

49. भारत में सेवा कर है :
(A) प्रत्यक्ष कर
(B) अप्रत्यक्ष कर
(C) आरोही कर
(D) अवरोही कर

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

50. एक बच्चे का रक्त समूह O है तब पैतृकों का रक्त समूह नहीं हो सकता है :
(A) AB तथा O
(B) B तथा O
(C) A तथा B
(D) A तथा A

Show Answer

Answer- A
Note: पैतृक का रक्त समूह AB तथा O होने पर बच्चे का रक्त समूह A या B में से कोई एक होगा।

Hide Answer

51. SO2 प्रदूषण पौधों के किस भाग को प्रभावित करता है ;
(A) क्लोरोप्लास्ट
(B) माइटोकांड्रिया
(C) लाइसोसोम
(D) जड़ों को

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

52. ओजोन छिद्र का परिणाम है :
(A) अम्लीय वर्षा
(B) पराबैगनी विकिरण
(C) ग्लोबल वार्मिंग
(D) ग्रीनहाउस प्रभाव

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

53. चिपको आंदोलन किसकी सुरक्षा के लिए आरंभ किया गया :
(A) घासस्थल
(B) वन
(C) पशुधन
(D) आद्र मृदा भूमियां

Show Answer

Answer- B
Note: अधिक जानकारी के लिए पढ़ें – चिपको आंदोलन

Hide Answer

54. गोबर गैस में कौन सा मुख्य तत्व होता है :
(A) ईथेन
(B) मीथेन
(C) ब्यूटेन
(D) अमोनिया

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

55. दूध का दही (curd) मे परिवर्तन किसके प्रभाव से होता है :
(A) स्ट्रेप्टोकॉकस लैक्टिस
(B) स्ट्रेप्टोकोकस थर्मोफिलिस
(C) लैक्टोबैसिलस लैक्टिक
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

56. भारत में किस बैंक को करेंसी नोट जारी करने का अधिकार है :
(A) व्यापारिक बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

57. हरित क्रांति का मुख्य उत्प्रेरक था :
(A) सिंचाई सुविधाएं
(B) बेहतर उर्वरक
(C) उच्च उपज वाले बीज
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- D
Note: हरित क्रांति सन् 1940 से 1960 के बीच शुरू हुई थी, इसके जनक नौरमन बोरलोग थे। हरित क्रांति उच्च उत्पादक क्षमता वाले प्रसंसाधित बीजों के प्रयोग, आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल, सिंचाई की व्यवस्था, कृत्रिम खादों एवं कीटनाशकों के प्रयोग आदि के कारण संभव हुई। 

Hide Answer

58. मत्स्य का उत्पादन संबंधित है :
(A) नीली क्रांति
(B) सफेद क्रांति
(C) पीली क्रांति
(D) लाल क्रांति

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

59. NGO शब्द है :
(A) नोन गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन
(B) नॉन गारंटी ऑर्गनाइजेशन
(C) नेशनल गवर्निंग ऑफिस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- A
Note: NGO is Non Governmental Organization (गैर सरकारी संगठन)

Hide Answer

60. निम्न में से कौन प्रथम ओलंपिक पदक विजेता है :
(A) विजेंद्र सिंह
(B) अभिनव बिंद्रा
(C) के. डी. जाधव
(D) ध्यानचंद्र

Show Answer

Answer- C
Note: खाशाबा दादासाहेब जाधव (के. डी. जाधव) ने वर्ष 1952 में कुश्ती की प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था। खाशाबा भारत की तरफ से ओलंपिक में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी थे।
खाशाबा से पहले भारत की हॉकी टीम ने तीन स्वर्ण पदक (1928, 1932 और 1936 में) प्राप्त किये थे जिसके सदस्य ध्यानचंद्र थे।

Hide Answer

3 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.