61. ओलंपिक खेल 2012 कहां हुए थे :
(A) अटलांटा
(B) लंदन
(C) एम्सटर्डम
(D) भारत
Show Answer
Hide Answer
62. ‘ग्रीन पार्क’ स्टेडियम कहां स्थित है :
(A) कोलकाता
(B) कानपुर
(C) चेन्नई
(D) सूरत
Show Answer
Hide Answer
63. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है :
(A) 31 मार्च
(B) 5 सितंबर
(C) 5 जून
(D) 5 जुलाई
Show Answer
Note: विश्व पर्यावरण दिवस (WED) प्रत्येक वर्ष 5 जून को होता है, सबसे पहले 1974 में आयोजित किया गया था।
Hide Answer
64. चंद्रग्रहण होता है जब :
(A) पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है
(B) सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है
(C) पृथ्वी और चंद्र के चंद्रमा के बीच सूर्य जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Note: चंद्र ग्रहण तब होता है, जब सूर्य व चन्द्रमा के बीच पृथ्वी इस प्रकार से आ जाती है कि पृथ्वी की छाया से चन्द्रमा का पूरा या आंशिक भाग ढक जाता है।
Hide Answer
65. तमिलनाडु की राजधानी है :
(A) चेन्नई
(B) हैदराबाद
(C) बेंगलुरु
(D) कोचीन
Show Answer
Hide Answer
66. ‘हुक’ शब्द किस खेल से संबंधित है :
(A) मुक्केबाजी
(B) क्रिकेट
(C) A तथा B दोनों
(D) बैडमिंटन
Show Answer
Hide Answer
67. शरीर में सबसे मजबूत पेशी है :
(A) जबड़े की
(B) जाँघ की
(C) टांग की
(D) अग्रबाहु (कोहनी से कलाई तक) की
Show Answer
Hide Answer
68. 2 अक्टूबर का संबंध है :
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरु
(B) लाला लाजपत राय
(C) महात्मा गांधी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
69. ‘संतोष ट्रॉफी’ का संबंध है :
(A) हॉकी से
(B) फुटबॉल से
(C) क्रिकेट से
(D) टेनिस से
Show Answer
Note: संतोष ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल महासंघ के तहत क्षेत्रीय राज्य संघों और सरकारी संस्थानों द्वारा खेली जाने वाली फुटबॉल नॉकआउट प्रतियोगिता है।
Hide Answer
70. पहला खगोलशास्त्री जिसने बताया था कि पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है :
(A) वराहमिहिर
(B) आर्यभट्ट
(C) ब्रह्मगुप्त
(D) भास्कर प्रथम
Show Answer
Note: आर्यभट्ट (476–550 ई.) : जिन्होने बताया कि पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है। पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन-काल उन्होने 23 घण्टा, 56 मिनट, और 4.1 सेकेण्ड निकाला था। उन्होने सूर्यग्रहण तथा चन्द्रग्रहण की वैज्ञानिक व्याख्या की।
Hide Answer
71. जहाज महल का निर्माण किस स्थान पर हुआ था :
(A) मांडु
(B) जौनपुर
(C) पांडुवा
(D) अहमदाबाद
Show Answer
Note: मांडु, मध्य प्रदेश में स्थित है।
Hide Answer
72. बादशाही मस्जिद स्थित है:
(A) दिल्ली
(B) सिकंदरा
(C) आगरा
(D) लाहौर
Show Answer
Note: बादशाही मस्जिद पाकिस्तान के लाहौर में स्थित है। इस मस्जिद को 1673 ई. में मुगल सम्राट औरंगजेब ने बनवाया था।
Hide Answer
73. अकबर का मकबरा स्थित है :
(A) आगरा
(B) फतेहपुर सीकरी
(C) सिकंदरा
(D) दिल्ली
Show Answer
Note: सिकंदरा, आगरा, उत्तर प्रदेश
Hide Answer
74. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए :
सूची I सूची II
(a) ताजमहल (1) तमिलनाडु
(b) जोशी मठ (2) पिथौरागढ़
(c) धारचूला (3) आगरा
(d) रामेश्वरम (4) चमोली
कूट –
a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 3 4 2 1
(C) 2 3 4 1
(D) 2 4 3 1
Show Answer
Hide Answer
75. गदर पार्टी की स्थापना कहां हुई:
(A) इंग्लैंड
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) भारत
Show Answer
Note: गदर पार्टी एक ऐसी संस्था थी जो पंजाब के सिखों द्वारा 25 जून 1913 में स्थापित की गयी थी, मुख्यतः यूनाइटेड स्टेट्स और कनाडा में सिखों ने ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी हासिल करने के उद्देश्य से इसका गठन किया था।
Hide Answer
76. गांधीजी ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी थी:
(A) हिंदी
(B) गुजराती
(C) अंग्रेजी
(D) उर्दू
Show Answer
Hide Answer
77. प्राणी जिनमें नेत्रों का भाव होता है:
(A) मेंढक
(B) घोंघा
(C) केंचुआ
(D) तिलचट्टा
Show Answer
Hide Answer
78. लाख होता है:
(A) पादप उत्पाद
(B) जंतु उत्पाद
(C) वायरस उत्पाद
(D) कृत्रिम उत्पाद
Show Answer
Hide Answer
79. बैडमिंटन के खेल में किसने राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है
(A) सानिया मिर्जा
(B) साइना नेहवाल
(C) नेहा भटनागर
(D) पी. टी. उषा
Show Answer
Hide Answer
80. उत्तराखंड राज्य में कितनी तहसील है
(A) 13
(B) 26
(C) 78
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Note: उत्तराखंड राज्य में 84 तहसील हैं।
Hide Answer
Nice koshis
how can pdf download
how can i pdf download