Samuh G Jail Bandi Rakshak Hindi solved paper 2013 with answer key

समूह ‘ग’ – जेल बंदीरक्षक हिन्दी हल प्रश्न पत्र 2013

81. उत्तराखंड का राज्य पशु क्या है
(A) हिरन
(B) कस्तूरी मृग
(C) हाथी
(D) ब्रह्मकमल

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

82. गौरा देवी का संबंध किस आंदोलन से है
(A) चिपको आंदोलन
(B) नीति आंदोलन
(C) प्रदूषण आंदोलन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- A
Note: यह आंदोलन वनों के अंधाधुंध कटान को रोकने के लिये चलाया गया था। अधिक जानकरी के लिए पढ़ें – चिपको आंदोलन

Hide Answer

83. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की योजना किस वर्ष लागू हुई
(A) 1979
(B) 1978
(C) 2001
(D) 2005

Show Answer

Answer-
Note: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना भारतीय बैंकों द्वारा अगस्त 1998 में शुरू की गई एक क्रेडिट योजना है। यह योजना राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड – National Bank for Agriculture and Rural Development) द्वारा आर. वी. गुप्ता की सिफारिशों पर तैयार की गई थी।  जिसका मकसद किसानों को कृषि की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण प्रदान करना था। 

Hide Answer

84. पिथौरागढ़ में निम्नलिखित में कौन से स्थान स्थित हैं
(A) मुनस्यारी
(B) धारचुला
(C) डीडीहाट
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

85. निम्नलिखित में से उत्तरकाशी जनपद में स्थित है :
(A) गंगोत्री
(B) यमुनोत्री
(C) बड़कोट
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

86. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड स्थित है :
(A) कोटद्वार
(B) हरिद्वार
(C) नैनीताल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

87. उत्तराखंड में द्वितीय राज्यभाषा का दर्जा किस भाषा को प्राप्त है
(A) हिंदी
(B) संस्कृत
(C) गढ़वाली
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

88. उत्तराखंड में निम्न में से एक ‘चार धाम’ सम्मिलित नहीं है
(A) हर की पौड़ी
(B) बद्रीनाथ
(C) केदारनाथ
(D) यमुनोत्री

Show Answer

Answer- A
Note: अधिक जानकारी के लिए पढ़ें – उत्तराखंड के चार धाम 

Hide Answer

89. निम्न में से सामाजिक संजाल नहीं है
(A) ऑरकुट
(B) परम
(C) फेसबुक
(D) ट्विटर

Show Answer

Answer- B
Note: संजाल – social network

Hide Answer

90. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु थे
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- C
Note: गोपाल कृष्ण गोखले महान स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ ही एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ भी थे। महात्मा गाँधी ने राजनीति के बारे में उनसे बहुत कुछ सीखा और इसीलिए वह राष्ट्रपिता के राजनीतिक गुरु कहलाए।

Hide Answer

91. उत्तराखंड के किस शहर में भारतीय प्रबंध संस्थान की स्थापना की गई है :
(A) देहरादून
(B) काशीपुर (ऊधम सिंह नगर)
(C) हरिद्वार
(D) पौड़ी

Show Answer

Answer- B
Note: IIM -Indian institute of management

Hide Answer

92. यम होता है :
(A) ग्रह
(B) बौना ग्रह
(C) क्षुद्र ग्रह
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

93. जिस राज्य में एशिया का सबसे बड़ा ऊर्जा पार्क है वह है :
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) पंजाब

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

94. ‘नंदा राजजात’ को ………  अंतराल के बाद मनाया जाता है
(A) 4 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- C
Note: राजजात यात्रा प्रत्येक 12 वें  वर्ष चांदपुरगढ़ी के वंशजके कांसुवा गाँव के राजकुंवारों के नेतृत्व में आयोजित की जाती रही है। यही कारण है कि इस यात्रा को राज जात (यात्रा) कहा जाता है। और जानें>>

Hide Answer

95. टीचरी माई का वास्तविक नाम क्या है :
(A) ठगुली देवी
(B) सीता देवी
(C) गीता देवी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

96. निम्न गढ़ों को उनके स्थान से सुमेलित कीजिए
सूची I               सूची II
(a) नालागढ़     (1) देहरादून
(b) मुंगरागढ़    (2) रवाई
(c) उप्पूगढ़      (3) उदयपुर
(d) सगेलागढ़   (4) नैलचामी
कूट –
a    b     c    d
(A) 1    2     3    4
(B) 2    1     2    4
(C) 4    3     2    1
(D) 3    2     1    4

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

97. सुमेलित कीजिए
सूची I                                सूची II
(a) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग  (1) उधमसिंहनगर
(b) नानकमत्ता                          (2) हरिद्वार
(c) लोहाघाट                             (3) चंपावत
(d) चकराता                              (4) देहरादून
कूट –
a     b     c     d
(a)  1     2     3     4
(b) 4     3     2     1
(c) 4     2     1     3
(d) 2     1     3     4

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

98. उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल कौन थे
(A) डॉक्टर अजीज कुरैशी
(B) सुरजीत सिंह बरनाला
(C) मार्गरेट अल्वा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

99. निम्न में से कौन सा एक पंचप्रयाग में सम्मिलित नहीं है;
(A) देवप्रयाग
(B) रुद्रप्रयाग
(C) कर्णप्रयाग
(D) सोनप्रयाग

Show Answer

Answer- D
Note: उत्तराखंड के पंच प्रयाग हैं विष्णुप्रयाग, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग और देवप्रयाग।

Hide Answer

100. उत्तराखंड के किस शहर में राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान की स्थापना की गई है :
(A) श्रीनगर (पौड़ी)
(B) काशीपुर
(C) गोपेश्वर
(D) पिथौरागढ़

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

नए साल्व्ड पेपर और जॉब अलर्ट प्राप्त करने के लिए हमारा फेसबुक पेज जरूर लाइक करें।

अन्य पेपर भी उपलब्ध हैं –