141. ‘जो विदेश में रहने लगे’ के लिए एक शब्द है :-
(a) विदेशी
(b) प्रवासी
(c) उपत्यका
(d) राही
Show Answer
Hide Answer
142. ‘दुराग्रह’ शब्द किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है?
(a) अपनी बात के लिए आग्रह।
(b) अनुचित बात के लिए हठ।
(c) दूसरो की बात का जोरदार समर्थन।
(d) अपनी बात दृढ़तापूर्वक रखने के लिए।
Show Answer
Hide Answer
143. निम्नांकित में कौन-सा शब्द तत्सम है?
(a) पूत
(b) दीठ
(c) स्नेह
(d) मग
Show Answer
Hide Answer
144. निम्नांकित में से कौन-सा शब्द तद्भव है?
(a) ओखली
(b) उलूक
(c) इंधन
(d) कूप
Show Answer
Hide Answer
145. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव नहीं है?
(a) चितेरा
(b) अमिय
(c) चित्रकार
(d) मंजन
Show Answer
Hide Answer
146. निम्नांकित में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?
(a) उलाहना
(b) उत्साह
(c) ईर्ष्या
(d) क्रूर
Show Answer
Hide Answer
147. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?
(a) उबटन
(b) कार्य
(c) ऊँट
(d) आम
Show Answer
Hide Answer
148. ‘वह नौकर नहीं आया’ में ‘वह’ क्या है?
(a) संख्यावाचक विशेषण
(b) गुणवाचक विशेषण
(c) सार्वनामिक विशेषण्
(d) समुदायवाचक विशेषण
Show Answer
Hide Answer
149. ‘मनुष्य कितना धन देगा और याचक कितना लेंगे ? वाक्य में कितना शब्द में कौन-सा विशेषण है :-
(a) परिमाण वाचक
(b) गुण वाचक
(c) निश्चय वाचक
(d) सार्वनामिक
Show Answer
Hide Answer
150. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द गुणवाचक विशेषण नही है?
(a) भला
(b) ताजा
(c) दूना
(d) नुकीला
Show Answer
Hide Answer
अन्य प्रश्नपत्र भी उपलब्ध हैं –
Q31) JNNURM की शुरुआत तो 2005 में शुरू हुई थी!!!
Q47) जूनागढ़ अभिलेख तो रुद्रदमन का है और शायद भीतरी स्तंभ लेख से स्कंदगुप्त और हूणों के संघर्ष का वर्णन मिलता है कृपया इसका उत्तर बताते!!!
Ukpsc group b 2015 screening paper details solution ke sath chahiye tha