भाग – III / PART – III
सामान्य अध्ययन / GENERAL STUDIES
[मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान / QUANTITATIVE APTITUDE, REASONING ABILITY AND G.K. & AWARENESS]
61. यदि श्याम 1 से 100 तक के सभी पूर्णांक लिखता है, तो यह कितनी बार 3 लिखता है ?
(1) 19
(2) 11
(3) 20
(4) 21
Show Answer
Hide Answer
62. निम्न श्रेणी में गलत पद ज्ञात कीजिए :
1CV, 5FU, 9IT, 15LS, 17OR
(1) 5FU
(2) 9IT
(3) 15LS
(4) 17OR
Show Answer
Hide Answer
63. पाँच वर्ष पश्चात्, पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की तिगुनी होगी। पाँच वर्ष पूर्व, पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की 7 गुनी थी। पिता की वर्तमान आयु है :
(1) 40 वर्ष
(2) 30 वर्ष
(3) 50 वर्ष
(4) 45 वर्ष
Show Answer
Hide Answer
64. कमल 10 मीटर उत्तर की ओर चलता है। वहाँ से, वह दक्षिण की ओर 6 मीटर चलता है। फिर वह पूर्व की ओर 3 मीटर चलता है। वह अपने शरुआती बिंदु के सन्दर्भ में किस दिशा में है ?
(1) पश्चिम
(2) दक्षिण-पश्चिम
(3) उत्तर-पूर्व
(4) दक्षिण
Show Answer
Hide Answer
65. एक परीक्षा में, 27% विद्यार्थी अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण हुए और 38% विज्ञान में अनुत्तीर्ण हुए, यदि 19% दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए, तो दोनों विषयों में उत्तीर्ण का प्रतिशत है :
(1) 46%
(2) 54%
(3) 62%
(4) 81%
Show Answer
Hide Answer
66. एक कूट भाषा में, ‘DISTANCE’ को ‘IDTATOEC’ लिखा जाता है और ‘DOCUMENT’ को ‘ODDMUFTN’ लिखा जाता है, तो इसी समान कूट भाषा में, ‘THURSDAY’ को लिखा जायेगा :
(1) HTRUDSYA
(2) HTVSREYA
(3) UHVSTEYA
(4) VIRUDSZB
Show Answer
Hide Answer
67. A, B से बड़ा है जबकि C और D, E से बड़े हैं। E, A और C के मध्य में है और C, B से बड़ा है, तो निम्न में से कौन-सा कथन आवश्यक रूप से सत्य है ?
(1) A, C से बड़ा है।
(2) C, D से बड़ा है।
(3) D, C से बड़ा है।
(4) E, B से बड़ा है।
Show Answer
Hide Answer
68. निम्न संख्या श्रेणी के अगले पद हैं :
20, 20, 19, 16, 17, 13, 14, 11, ?
(1) 10, 10
(2) 10, 11
(3) 13, 14
(4) 10, 9
Show Answer
Hide Answer
69. एक व्यक्ति धारा के विपरीत दिशा में 13 किमी और धारा की दिशा में 28 किमी नाव चलाते हुए हर बार 5 घंटे का समय लेता हैं। पानी की गति क्या है ?
(1) 1 ½ किमी/घण्टा
(2) 2 किमी/घण्टा
(3) 2 ½ किमी/घण्टा
(4) 3 किमी/घण्टा
Show Answer
Hide Answer
70. वर्गों का क्रम बदले बिना तथा प्रत्येक वर्ग को एक बार प्रयोग करते हुये ‘HEARTLESS’ कितने स्वतन्त्र सार्थक शब्दों में विभाजित किया जा सकता है ?
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4
Show Answer
Hide Answer
71. दो नल A और B एक टंकी को पूर्णतया भरने में क्रमशः 30 और 36 मिनट लेते हैं। दोनों नलों को खोल दिया जाता है, अब नल A को कब बंद करना चाहिए कि टंकी 18 मिनट में एक दम भर जाये ?
(1) 15 मि० के बाद
(2) 12 मि० के बाद
(3) 14 मि० के बाद
(4) 16 मि० के बाद
Show Answer
Hide Answer
72. 8, 15 और 24 से विभाजित होने वाली न्यूनतम वर्ग संख्या बराबर है :
(1) 1201
(2) 1800
(3) 3600
(4) 6400
Show Answer
Hide Answer
73. का’ वर्गमूल बराबर है
Show Answer
Hide Answer
74. M, T, R, K और D में प्रत्येक की लंबाई अलग है, M केवल T से छोटा है और D केवल K से लंबा है। इनमें से तीसरा सबसे लंबा व्यक्ति कौन होगा ?
(1) T
(2) D
(3) M
(4) R
Show Answer
Hide Answer
75. 10% वार्षिक ब्याज दर पर अर्द्धवार्षिकी चक्रवृद्धि करने पर 800 रुपये की एक राशि 926.10 रुपये कितने वर्ष में बन जायेगी ?
(1) 3 वर्ष
(2) 1 ½ वर्ष
(3) 4 ½ वर्ष
(4) 2 वर्ष
Show Answer
Hide Answer
76. श्रीमान् X ने श्रीमती Y के लिए कहा “श्रीमती Y, मेरी माता के पौत्र की पत्नी है।” श्रीमान् X, श्रीमती Y से किस प्रकार संबंधित हैं ?
(1) पिता
(2) दादा
(3) पति
(4) ससुर
Show Answer
Hide Answer
77. यदि 6 पेनों का विक्रय मूल्य, 8 पेनों के क्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ/हानि प्रतिशत में है :
(1) 25% लाभ
(2) 25% हानि
(3) 33 ⅓ % हानि
(4) 33 ⅓ % लाभ
Show Answer
Hide Answer
78. एक व्यक्ति सिर नीचे और पैर ऊपर करके योग अभ्यास कर रहा है। उसका चेहरा पश्चिम दिशा की ओर है। उसका बायाँ हाथ किस दिशा में है ?
(1) उत्तर
(2) दक्षिण
(3) पश्चिम
(4) पूर्व
Show Answer
Hide Answer
79. प्रथम वर्ष में एक गाँव की जनसंख्या में 5% की वृद्धि हो जाती है। अगले वर्ष में इसमें 5% की कमी हो जाती है। यदि दूसरे वर्ष के अन्त में जनसंख्या 79,800 थी, तो प्रथम वर्ष के आरम्भ में जनसंख्या कितनी थी ?
(1) 79,800
(2) 80,200
(3) 80,000
(4) 79,600
Show Answer
Hide Answer
80. दो बेलनों की त्रिज्याएँ 2 : 3 के अनुपात में तथा उनकी ऊँचाईयाँ 5 : 3 के अनुपात में हैं। उनके आयतनों के मध्य अनुपात है :
(1) 27 : 20
(2) 20 : 27
(3) 4 : 9
(4) 9 : 4
Show Answer
Hide Answer
81. विनेश फोगाट को हाल ही में किस राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(1) द्रोणाचार्य अवार्ड
(2) अर्जुन अवार्ड
(3) राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड
(4) ध्यानचन्द अवार्ड
Show Answer
Hide Answer
82. हरियाणा में बेगम समरू का महल कहाँ अवस्थित है ?
(1) फरीदाबाद
(2) सोनीपत
(3) गुरुग्राम
(4) रोहतक
Show Answer
Hide Answer
83. क्षुद्र नदी, जो कि घग्घर की सहायक है:
(1) चौतांग
(2) साहिबी
(3) दोहन
(4) इन्दौरी
Show Answer
Hide Answer
84. 1857 के विद्रोह के दौरान रोहतक का जिलाधीश कौन था ?
(1) थॉमस सिम्टन
(2) डब्ल्यू० ईडन
(3) एडम लोच
(4) हडसन
Show Answer
Hide Answer
85. हरियाणा विधानसभा, जो अक्टूबर 2019 के चुनावों के बाद गठित की गई है।
(1) 12वीं
(2) 13वीं
(3) 14वीं
(4) 15वीं
Show Answer
Hide Answer
86. कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली पुरस्कृत राशि है :
(1) तीन करोड़
(2) दो करोड़
(3) पचहत्तर लाख
(4) डेढ़ करोड़
Show Answer
Hide Answer
87. किस शहर का प्राचीन नाम कनौड़ था ?
(1) महेन्द्रगढ़
(2) अम्बाला
(3) कैथल
(4) सोनीपत
Show Answer
Hide Answer
88. हरियाणा के नव गठित 6ठे राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन (अध्यक्ष) कौन हैं ?
(1) विकास गुप्ता
(2) राजेश खुल्लर
(3) पी० राघवेन्द्र राव
(4) टी० वी० एस० एन० प्रसाद
Show Answer
Hide Answer
89. ‘टिक्कर झील’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(1) रोहतक
(2) पंचकुला
(3) करनाल
(4) कैथल
Show Answer
Hide Answer
90. हरियाणा उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष कौन हैं ?
(1) गोपीचंद नारंग
(2) कुमुद बंसल
(3) चंदर त्रिखा
(4) सूरज भान
Show Answer
Hide Answer