76. किसी परीक्षा में 60% विद्यार्थी अंग्रेजी में तथा 70% गणित में उत्तीर्ण हुए, यदि 20% विद्यार्थी दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण रहे हों तथा 2500 विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण रहे हों, तो कुल परीक्षार्थियों की संख्या कितनी है ?
(1) 3000
(2) 3500
(3) 4000
(4) 5000
Show Answer
Hide Answer
77. A, B से बड़ा है जबकि C और D, E से बड़े हैं। E, A और C के मध्य में है और C, B से बड़ा है, तो निम्न में से कौन-सा कथन आवश्यक रूप से सत्य है ?
(1) A, C से बड़ा है।
(2) C, D से बड़ा है।
(3) D, C से बड़ा है।
(4) E, B से बड़ा है।
Show Answer
Hide Answer
78. एक घन की निचली सतह खाली है। A और B के बीच में X अंकित है। A के बायीं ओर Y है। तो Z घन की किस फलक पर अंकित है ?
(1) तल पर
(2) ऊपर
(3) सामने
(4) पीछे
Show Answer
Hide Answer
79. B और C का भाई A है। C की माँ D है। A के पिता E हैं। तो निम्नलिखित में से कौन-सा असत्य कथन होगा ?
(1) E का पुत्र B है।
(2) B का पिता E है।
(3) D का पति E है।
(4) D का पुत्र A है।
Show Answer
Hide Answer
80. अंग्रेजी वर्णमाला में कितने अक्षरों के दर्पण प्रतिबिम्ब अपरिवर्तित रहते हैं ?
(1) 8
(2) 9
(3) 12
(4) 11
Show Answer
Hide Answer
81. मारकण्डा नदी निम्नलिखित में से किस जिले में नहीं बहती है ?
(1) कुरुक्षेत्र
(2) सोनीपत
(3) करनाल
(4) अंबाला
Show Answer
Hide Answer
82. जिला जो मुख्यतः जुई नहर द्वारा सिंचित है :
(1) हिसार
(2) झज्झर
(3) भिवानी
(4) रोहतक
Show Answer
Hide Answer
83. सूरजकुण्ड अन्तर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला-2018 में निम्नलिखित में से कौन-सा सहभागी राष्ट्र था ?
(1) मिस्र
(2) फ्रांस
(3) कजाकिस्तान
(4) किर्गिज़स्तान
Show Answer
Hide Answer
84. जिला, जिसमें गूजरी महल अवस्थित है :
(1) हांसी
(2) हिसार
(3) पंचकुला
(4) अंबाला
Show Answer
Hide Answer
85. मुख्यमंत्री के रूप में अवधि के आधार पर हरियाणा के निम्नलिखित मुख्यमंत्रियों को अवरोही (सर्वाधिक अवधि सर्वप्रथम) क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(i) भजन लाल
(ii) बंसी लाल
(iii) भूपिन्दर सिंह हुड्डा
(iv) देवी लाल
सही कूट चुनिए :
(1) (i), (ii), (iii), (iv)
(2) (ii), (i), (iii), (iv)
(3) (i), (ii), (iv), (iii)
(4) (ii), (iv), (iii), (i)
Show Answer
Hide Answer
86. शन्नो देवी के बारे में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(a) शन्नो देवी पंजाब विधान सभा की उपाध्यक्ष थीं।
(b) जब हरियाणा का गठन हुआ, उन्हें हरियाणा विधान सभा का अध्यक्ष चुना गया।
उपरोक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?
(1) केवल (a) सही है
(2) केवल (b) सही है
(3) न तो (a) और न ही (b) सही है
(4) (a) एवं (b) दोनों सही हैं
Show Answer
Hide Answer
87. ‘खैर अंदेश’ समाचार-पत्र के संपादक कौन थे?
(1) चंदूलाल
(2) मुरली धर
(3) छोटू राम
(4) शाम लाल
Show Answer
Hide Answer
88. ‘ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के बारे में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(a) यह कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे भी कहलाता है।
(b) इसकी कुल लंबाई 200 किमी० से अधिक है।
उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है/हैं :
(1) केवल (a) सत्य है
(2) केवल (b) सत्य है
(3) न तो (a) और न ही (b) सत्य है
(4) (a) और (b) दोनों सत्य हैं
Show Answer
Hide Answer
89. निम्नलिखित में से किस जिले का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है ?
(1) करनाल
(2) सिरसा
(3) झज्झर
(4) मेवात
Show Answer
Hide Answer
90. हरियाणा का राजकीय वृक्ष है :
(1) पीपल
(2) खेजड़ी
(3) बरगद
(4) नीम
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |