हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा - 2016 (द्वितीय पाली)

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा – 28/08/2016 (द्वितीय पाली)

21. पेट या शरीर के बाकी आंतरिक भागों के परीक्षण के लिए उपयोग होने वाली तकनीक एंडोस्कोपी (Endoscopy) इस तथ्य पर आधारित है
(A) सम्पूर्ण आंतरिक प्रतिबिम्ब
(B) हस्तक्षेप
(C) विवर्तन
(D) ध्रुवीयकरण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

22. टांगरी नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ?
(A) यमुनोत्री
(B) मेवात की पहाड़ी
(C) डागशई की पहाड़ी
(D) मोरनी की पहाड़ी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

23. एटम बम का आविष्कार किसने किया ?
(A) रॉबर्ट जे ओपन हीमर
(B) अलबर्ट आइंस्टीन
(C) एडीसन
(D) लॉर्ड रदरफोर्ड

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

24. निम्न में से कौन-सा तारा पृथ्वी के निकटतम है ?
(A) ध्रुव
(B) अल्फा सेटौरी
(C) सूर्य
(D) सिरियज

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. स्तनधारियों में मस्तिष्क का सबसे विकसित अंग जिससे आदमी प्रजनन कर सकता है, मशीनों का आविष्कार कर सकता है और भाषा और कला को भी प्रस्तुत कर सकता है

(A) प्रमस्तिष्क (सेरेब्रम)
(B) अनुमस्तिष्क (सेरेबेलम)
(C) मज्जका (मेडूला ओबलॉगटा)
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

26. कैलाश सत्यार्थी को 2014 का ………. दिया गया।

(A) साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार
(B) शांति के लिए नोबेल पुरस्कार
(C) भौतिकशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार
(D) चिकित्साशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. आगरा का किला किसने बनवाया ?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) हुमायूँ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

28. ‘म्हारा गाँव-जगमग गाँव’ का सम्बन्ध किस विभाग से है ?
(A) स्वास्थ्य विभाग
(B) प्राथमिक विभाग
(C) विद्युत विभाग
(D) शहरी निकाय

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. महाभारत की लड़ाई कितने दिन लड़ी गई ?
(A) 8
(B) 100
(C) 5
(D) 18

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

30. “एडवेंचरज ऑफ शेरलॉक होम्ज’ के लेखक हैं
(A) आर्थर कॉनन डॉयल
(B) चार्ल्स डिकन्ज
(C) शेरलॉक होम्ज
(D) ओलिवर गोल्डस्मिथ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

31. गुड़ियानी (रेवाड़ी) के ख्याल गायक कौन थे ?
(A) इन्नायत खाँ
(B) उमराव खाँ
(C) कल्लन खाँ
(D) अचपाल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

32. एम. एस. सुब्बलक्ष्मी किसके लिए प्रसिद्ध हैं ?
(A) गायक
(B) चित्रकला
(C) गणितज्ञ
(D) समाज सेवक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. भारत में सर्वाधिक सरसों का तेल उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

34. आर्य समाज के संस्थापक, आमतौर पर किन्हें माना जाता है
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) राजा राममोहन राय
(C) दयानंद सरस्वती
(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

35. आदर्श गाँव योजना के लिए हरियाणा के कितने सांसदों ने गाँव गोद लिए ?
(A) 9
(B) 15
(C) 5
(D) 14

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. यदि “-”, “÷” को दर्शाता है, “+”, “×’ को दर्शाता है, “÷”, “-”, को दर्शाता है और “×”,
“+”, को दर्शाता है, तो
52+4+5×8-2=?
(A) 30
(B) 26
(c) -7
(D) 36

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

37. ‘बाराबाट होना हरियाणवी मुावरे का क्या अर्थ है ?
(A) नष्ट होना
(B) मौज में रहना
(C) धन बाँटना
(D) मोल-भाव करना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

38. रेखा कहती है, रमन मेरी बहन के भाई के पिता का इकलौता बेटा है। रेमन रेखा से क्या सम्बन्ध रखता है ?
(A) पिता
(B) भाई
(C) चाचा
(D) चचेरा भाई

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39. अंग्रेजी शब्दकोश में निम्न शब्दों को सही क्रम से सजाइए
(I) Caricature
(II) Cardinal
(III) Carmivore
(IV) Cartoon
(V) Category
(A) (1), (II), (III), (IV), (V)
(B) (II), (I), (III), (IV), (V)
(C) (II), (I), (III), (V), (IV)
(D) (IV), (V), (I), (III), (I)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

40. 50 की श्रेणी में राजू का नम्बर 28वां है। सुरेश राजू से 15 नंबर ऊपर है। सुरेश नीचे से कितना नम्बर है ?
(A) 39
(B) 37
(C) 38
(D) 35

Show Answer

Answer – C

Hide Answer