हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा - 2016

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा – 17/04/2016

61. टमाटर में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ?
(A) विटामिन ‘बी’
(B) विटामिन ‘डी’
(C) विटामिन ‘सी’
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. किस प्रक्रिया से लालटेन या लैम्प की बत्ती से तेल ऊपर चढ़ता है ?
(A) बल आघूर्ण से
(B) केशिकत्व से
(C) पृष्ठ तनाव से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

63. सूर्य का प्रकाश किस प्रक्रिया से पृथ्वी पर पहुँचता है ?
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) विसरण

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

64. ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है
(A) वायु में
(B) पानी में
(C) लोहे में
(D) निर्वात में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. पौधों में क्लोरोफिल मुख्यतः पाया जाता है
(A) जड़ में
(B) फल में
(C) पत्तियों में
(D) तने में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

66. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ है ?

(A) आनन्द
(B) लुधियाना
(C) करनाल
(D) हिसार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

67. भूदान आन्दोलन शुरू हुआ
(A) अप्रैल 1951 को
(B) मार्च 1950 में
(C) अक्टूबर 1952 को
(D) अप्रैल 1949 में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

68. मधुमक्खियों का पालन कहलाता है
(A) पिसीकल्चर
(B) सेरीकल्चर
(C) टिशू कल्चर
(D) एपीकल्चर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

69. ‘पंत सम्राट’ प्रजाति है
(A) टमाटर की
(B) आलू की
(C) बैंगन की
(D) पत्तागोभी की

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

70. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रजाति गेहूं की नहीं है ?
(A) सुजाता
(B) क्रान्ति
(C) सोनालिका
(D) कंचन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

71. जाफराबादी भैंस पाई जाती है
(A) गुजरात में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) हरियाणा में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72. गहन पशुधन विकास परियोजना (Intensive CattleDevelopment Project) किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ हुई ?
(A) III
(B) II
(C) IV
(D) V

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

73. पशुप्लेग (रिंडरपेस्ट) का कारण है
(A) जीवाणु
(B) प्रोजोआ
(C) विषाणु
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

74. गाय का जीवनकाल सामान्यतः कितने वर्षों का होता है ?
(A) 10-15
(B) 30-40
(C) 20-25
(D) 40-50

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

75. मूंगा रेशम का उत्पादन मुख्यतः होता है
(A) असम
(B) बंगाल
(C) कर्नाटक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

76. पोलियो की दवा (Vaccine) का आविष्कारक था
(A) जोनास सॉल्क
(B) एल्ब ई. सेबिन
(C) सल्मान वाक्समा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

77. खाने वाला नमक है
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) पोटैशियम कार्बोनेट
(D) पोटैशियम क्लोराइड

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

78. निम्न कॉलमों को सुमेलित कीजिए
कॉलम I                  – कॉलम II
(a) एसीटिक एसिड  1. दूध
(b) टेनिक एसिड      2. प्रोटीन
(c) अमीनो एसिड     3. चाय
(d) लैक्टिक एसिड   4. सिरका
.      a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 4 3 2 1
(D) 4 2 3 1

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

79. संहति और ऊर्जा के बीच किसने सम्बन्ध स्थापित किया था ?
(A) प्लांक
(B) आइंसटाइन
(C) डाल्टन
(D) रदरफोर्ड

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

80. ‘मिसाइल मैन ऑफ इण्डिया’ किसे कहा जाता है ?
(A) अर्जुन सिंह
(B) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(C) डॉ. सी. वी. रमन
(D) एच. जे. भाभा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.