81. भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
(A) डॉ. राजा मिश्रा
(B) डॉ. एम. जी. के. मेनन
(C) डॉ. एच. जे. भाभा
(D) डॉ. सतीश धवन
Show Answer
Hide Answer
82. राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला कहाँ स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) पुणे
Show Answer
Hide Answer
83. किस रोग की रोकथाम के लिए बी. सी. जी. का टीका लेना चाहिए ?
(A) एड्स
(B) पोलियो
(C) कैंसर
(D) तपेदिक (यक्ष्मा)
Show Answer
Hide Answer
84. हँसाने वाली गैस (Laughing Gas) है
(A) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
Show Answer
Hide Answer
85. सार्वत्रिक दाता रक्त समूह है
(A) A
(B) AB
(C) O
(D) B
Show Answer
Hide Answer
86. पनडुब्बी के अन्दर से समुद्र की सतह या भूमि के दृश्य देखने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
(A) पेरिस्कोप
(B) सेक्सटैण्ट
(C) स्टियरोस्कोप
(D) टेलीस्कोप
Show Answer
Hide Answer
निर्देश (प्रश्न संख्या 87 से 89 तक)
श्री और श्रीमती वर्मा के दो बच्चे आशा और शशी हैं।शशी की शादी राधा से हुई है, जो श्रीमती महाजन की बेटी हैं। सुरेश, जो श्रीमती महाजनं का बेटा है, सीता से शादी करता है। सोनू और रॉकी, सुरेश और सीता के बच्चे हैं। उमा और सुधा, शशी और राधा की बेटियाँ हैं।
87. सोनू का कुलनाम क्या है ?
(A) महाजन
(B) वर्मा
(C) शशी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
88. सुधा के साथ सुरेश का क्या सम्बन्ध है ?
(A) भाई
(B) चाचा
(C) मामा
(D) भतीजा
Show Answer
Hide Answer
89. सुधा का आशा से क्या सम्बन्ध है ?
(A) बहन
(B) भतीजी
(C) चाची/मामी
(D) बेटी
Show Answer
Hide Answer
90. किसी निश्चित कोड में ‘FAVOUR’ को ‘EBUPTS’ के रूप में लिखा जाता है, उसी कोड में ‘DAGGER’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) EBHHFS
(B) CBFHDS
(C) CBFFDS
(D) EBFHDS
Show Answer
Hide Answer
91. प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी ? .
3 9
? 81
(A) 24
(B) 162
(C) 6561
(D) 729
Show Answer
Hide Answer
निर्देश (प्रश्न संख्या 92 से 94 तक) प्रदत्त वेन आरेख का परीक्षण करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें :
92. कौन-सा भाग अंग्रेजी जानने वाले लोगों को इंगित करता है, किन्तु डॉक्टर को नहीं, न ही स्नातकोत्तर, न ही एशियाई और न ही भारतीय ?
(A) 9
(B) 6
(C) 10
(D) 3
Show Answer
Hide Answer
93. कौन-सा भाग स्नातकोत्तर भारतीय को इंगित करता है, जो एशियाई भी हैं ?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 4
Show Answer
Hide Answer
94. कौन-सा भाग ऐसे भारतीय को इंगित करता है। जो अंग्रेजी जानते हैं, किन्तु एशियाई नहीं हैं ?
(A) 10
(B) 9
(C) 3
(D) 6
Show Answer
Hide Answer
निर्देश (प्रश्न संख्या 95 एवं 96 के लिए) निम्नलिखित प्रदत्त प्रत्येक प्रश्न में दो कथन दिए। गए हैं, जिसके बाद दो निष्कर्ष । और II दिए हैं। आपको दोनों प्रदत्त कथन सत्य मानने होंगे बावजूद इसके कि वे सर्वज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत हों और पिर यह निर्णय करें, कि प्रदत्त निष्कर्ष में से कौनसा/से दिए हुए दो कथनों का तार्किक अनुसरण करते हैं। दोनों कथनों को पढे और उत्तर दें।
95. कथन : 1. सभी पेंट स्कर्ट हैं।
II. कोई शर्ट स्कर्ट नहीं है।
निष्कर्ष : I. कुछ स्कर्ट पेंट हैं।
II. सभी शर्ट पेंट हैं।
(A) केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) या तो I या II अनुसरण करता है।
(D) न तो I न ही II अनुसरण करता है
Show Answer
Hide Answer
96. कथन : I. सभी जहाज टायर हैं।
II. सभी टायर इंजन हैं।
निष्कर्ष : I. कोई भी इंजन जहाज नहीं है।
II. कोई भी टायर जहाज नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) या तो I या II अनुसरण करता है।
(D) न तो I न ही II अनुसरण करता है।
Show Answer
Hide Answer
97. जैसे दुर्घटना, सावधानी से सम्बन्धित है, वैसी ही बीमारी किससे सम्बन्धित है ?
(A) पानी
(B) स्वच्छता
(C) कीटाणु
(D) जीवाणु
Show Answer
Hide Answer
98. राज्य का राज्यपाल से जो सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध देश का किससे है ?
(A) प्रधानमंत्री से
(B) राष्ट्रपति से
(C) राष्ट्रपिता से
(D) न्यायमूर्ति से
Show Answer
Hide Answer
निर्देश (प्रश्न संख्या 99 एवं 100 के लिए) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चिह्न :: के बाईं ओर दो पद हैं तथा दाईं ओर एक पद एवं एक प्रश्न चिह्न है। प्रश्न चिह्न के स्थान पर नीचे दिए गए वैकल्पिक पदों में से कोई ऐसा पद आना है, जिसका दाईं ओर वाले पद से वही सम्बन्ध हो, जो बाईं ओर वाले दोनों पदों में है। छाँटा गया पद आपका उत्तर है :
99. ACE : HIL :: MOQ:?
(A) TVX
(B) TUX
(C) XVT
(D) SUW
Show Answer
Hide Answer
100. Aab : aAB :: Pqr: ?
(A) PQR
(B) pQr
(C) PqR
(D) pQR
Show Answer
Hide Answer
>> हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा – 28/08/2016 (प्रथम पाली) का प्रश्नपत्र यहाँ उपलब्ध है। <<
>> हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा – 28/08/2016 (द्वितीय पाली) का प्रश्नपत्र यहाँ उपलब्ध है। <<
Hssc police ki tyari kar wa do