Himachal Pradesh HP Patwari Exam Paper 17 November 2019 (Answer Key) – Hindi Part: Himachal Pradesh HP Patwari Exam Paper held on 17 November 2019 – Hindi Part with Answer Key available. HP Patwari Exam Paper (Hindi) held on 17/11/2019 in various centers of Himachal Pradesh available with the answer key.
Exam: HP Patwari Combined Screening Test 2019
Post: Patwari (पटवारी)
Exam Organiser: Himachal Pradesh Revenue Department
Exam Date: 17/11/2019 (11 AM to 12:30 PM)
HP Patwari Exam Paper 2019
हिंदी / HINDI
1. “यह समस्या अत्यंत कठिन है।” में अत्यंत क्या है ?
(A) संज्ञा
(B) क्रिया
(C) प्रविशेषण
(D) विशेषण
Show Answer
Hide Answer
2. वेदों की रचना किस भाषा में हुई ?
(A) लौकिक संस्कृत
(B) वैदिक संस्कृत
(C) पालि
(D) प्राकृत
Show Answer
Hide Answer
3. ‘ज्ञ’ में मिलन है :
(A) ग + य
(B) ग् + य्
(C) ज + य
(D) ज् + ञ
Show Answer
Hide Answer
4. ‘विश्व हिन्दी दिवस’ कब मनाया जाता
(A) 10 फरवरी
(B) 10 मार्च
(C) 10 जून
(D) 10 जनवरी
Show Answer
Hide Answer
5. ‘देव + आलय’ में कौन-सी सन्धि है ?
(A) दीर्घ सन्धि
(B) गुण सन्धि
(C) वृद्धि सन्धि
(D) यण सन्धि
Show Answer
Hide Answer
6. ‘आधा तीतर आधा बटेर होना’ का अर्थ होगा :
(A) उचित सामंजस्य का अभाव होना
(B) छोटा-बड़ा होना
(C) बेमेल तथा बेढंगा
(D) बिरंगा होना
Show Answer
Hide Answer
7. महर्षि का सन्धि विच्छेद है :
(A) मह + ऋषि
(B) महान + ऋषि
(C) महा + ऋषि
(D) महि + ऋषि
Show Answer
Hide Answer
8. शुद्ध वाक्य है :
(A) यह असली गाय का दूध है।
(B) ये असली गाय का दूध है।
(C) यह गाय का ‘असली’ दूध है।
(D) यह गाय के असली दूध है।
Show Answer
Hide Answer
9. कलानिधि का पर्यायवाची है :
(A) सूरज
(B) राकेश
(C) निकेत
(D) गजानन
Show Answer
Hide Answer
10. ‘समुद्र की आग’ के लिए उपयुक्त शब्द
(A) दावानल
(B) जलागम
(C) बड़वानल
(D) भीषणाग्नि
Show Answer
Hide Answer
11. धर्मा धर्म समास है :
(A) द्विगु समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) बहुव्रीहि समास
Show Answer
Hide Answer
12. ‘ऋज’ का विलोमार्थी शब्द है :
(A) हार
(B) पतन
(C) वक्र
(D) पूर्ण
Show Answer
Hide Answer
13. प्रवीण बड़ी चतुर है – में बड़ी है :
(A) प्रविशेषण
(B) क्रिया
(C) निपात
(D) सर्वनाम
Show Answer
Hide Answer
14. ‘जंगम’ का विलोम है :
(A) संगम
(B) अचलता
(C) स्थावरं
(D) साधुत्व
Show Answer
Hide Answer
15. ‘अपनाना’ क्रिया किससे बनी है ?
(A) संज्ञा से
(B) कवशेषण से
(C) सर्वनाम से
(D) क्रिया से
Show Answer
Hide Answer
16. “पेड़ से कई आम गिरे।” में कौन-से कारक का प्रयोग है ?
(A) करण कारक
(B) कर्मकारक
(C) अपादान कारक
(D) संबंध कारक
Show Answer
Hide Answer
17. “गीता मंद-मंद मुस्कुरा रही है।” में मंद-मंद क्या है ?
(A) क्रियाविशेषण
(B) विशेषण
(C) क्रिया
(D) कारक
Show Answer
Hide Answer
18. ‘सूचक’ का समानार्थक शब्द है :
(A) द्योतक
(B) धौतक
(C) घोतक
(D) ज्ञापन
Show Answer
Hide Answer
19. ‘तत्सम’ शब्द कौन-सा है ?
(A) उज्ज्वल
(B) उजाला
(C) उज्जवल
(D) उद्खल
Show Answer
Hide Answer
20. “मंगल भवन अमंगल हारी। हरहु नाथ मम संकट भारी।।” में छन्द है :
(A) चौपाई
(B) सोरठा
(C) रोला
(D) दोहा
Show Answer
Hide Answer
21. ‘पन’ प्रत्यय वाला शब्द है :
(A) पनघट
(B) बड़प्पन
(C) औपन्
(D) सत्यापन
Show Answer
Hide Answer
22. ‘कठोर’ के लिए समानार्थक शब्द है :
(A) पौरुष
(B) परुषी
(C) परुष
(D) परुषत्व
Show Answer
Hide Answer
23. कोस-कोस पर पानी बदले, चार कोस पर बानी – में किस परिवर्तन का उल्लेख है ?
(A) प्रान्त और नदी का
(B) नदी और संगीत का
(C) समुद्र और पर्वत का
(D) पानी स्वाद और बोली के शब्दों का
Show Answer
Hide Answer
24. ‘भाषा’ से तात्पर्य है :
(A) भाषण देना
(B) बोलना सीखना
(C) ध्वन्यात्मक शब्दों द्वारा विचार प्रकट करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
25. अव्ययीभाव समास का उदाहरण है :
(A) त्रिनेत्र
(B) भरपेट
(C) राजपुत्र
(D) महाराजा
Show Answer
Hide Answer
Himachal Pradesh HP Patwari Exam Paper 17 November 2019 (Answer Key) – General Knowledge Part
Himachal Pradesh HP Patwari Exam Paper 17 November 2019 (Answer Key) – English