साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी (क्विज) – राष्ट्रीय करंट अफेयर्स 07 से 14 जनवरी 2017 पर आधारित

खेलें साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी जो भारत के मौजूदा मामलों 07 जनवरी से 14 जनवरी पर आधारित है। पढ़ें नेशनल करंट अफेयर्स 07-14 जनवरी 2017 और फिर इन प्रश्नों का जवाब दें। पहले अपनी बुद्धिमत्ता आजमाएं, फिर इस क्विज को शेयर करें और देखें आपके फ्रेंड्स कितने होशियार हैं।

Weekly Quiz National Current Affairs

1. प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bhartiya Divas) सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया ?

(A) बेंगलूरू (Bengaluru)
(B) हेदराबाद (Hydrabad)
(C) दिल्ली (Delhi)
(D) अहमदाबाद (Ahmdabad)

Show Answer

Answer– A
Note: प्रवासी भारतीयों के देश के विकास में योगदान करने से सम्बन्धित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का 14वां संस्करण 8 जनवरी 2017 को धूमधाम से कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू (Bengaluru) में शुरू हुआ।

Hide Answer

2. प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश में रोजगार के लिए जाने वाले भारतीय युवाओं के किये कौनसी योजना की घोषणा की ?
(A) प्रवासी कौशल विकास योजना (Pravasi Kaushal Vikas Yojana)
(B) प्रवासी विकास योजना (Pravasi Vikas Yojana)
(C) प्रवासी रोजगार योजना (Pravasi Rojgar Yojana)
(D) प्रवासी सशक्तिकरण विकास योजना (Pravasi Sashktikaran Vikas Yojana)

Show Answer

Answer– A
Note: “प्रवासी कौशल विकास योजना” (‘Pravasi Kaushal Vikas Yojana’) उस नई योजना का नाम है जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 जनवरी 2017 को बेंगलूरू में 14वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के उद्घाटन के अवसर पर की।

Hide Answer

3. मनरेगा में काम पाने के लिए कब तक आधार कार्ड अनिवार्य है ?
(A) 1 मार्च
(B) 1 अप्रैल
(C) 1 मई
(D) 1 जून

Show Answer

Answer– A
Note:केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम हासिल करने वालों के लिए 1 अप्रैल 2017 से ‘आधार’ को अनिवार्य कर दिया है।

Hide Answer

4. केंद्र सरकार ने बैंकों को अपने सभी खाताधारकों के स्थायी खाता नंबर (PAN) कब तक जमा करने के निर्देश दिए है ?
(A) 28 फरवरी 2017
(B) 31 मार्च 2017
(C) 1 अप्रैल 2017
(D) 30 जून 2017

Show Answer

Answer– A
Note: केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes – CBDT) द्वारा 8 जनवरी 2017 को जारी एक अधिसूचना के अनुसार देश के सभी बैंकों को अपने सभी खाताधारकों के स्थायी खाता नम्बर (permanent account number (PAN) अथवा PAN न उपलब्ध होने की स्थिति में फॉर्म न. 60 को 28 फरवरी 2017 तक हासिल करना होगा।

Hide Answer

5. किस भारतीय को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एण्ड साइंसेज़ ने “टैक्निकल ऑस्कर” (‘Technical Oscar’) के नाम से लोकप्रिय अपना टैक्निकल एचीवमेण्ट अवार्ड प्रदान करने की घोषणा की ?

(A) पराग हवलदार (Parag Havaldar)
(B) पराग खन्ना (Parag Khanna)
(C) हवलदार सिंह (Havaldar Singh)
(D) ए. आर. रहमान (A. R. Rahman)

Show Answer

Answer– A
Note: पराग हवलदार (Parag Havaldar) वर्तमान में सोनी पिक्चर्स इमेजवर्क्स (Sony Pictures Imageworks) में सॉफ्टवेयर सुपरवाइज़र के रूप में काम करते हैं। उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर फिल्मी पर्दे पर एनीमेटेड तथा वास्तविक किरदारों को हैरत-अंगेज कारनामे करते हुए दिखाने से सम्बन्धित तमाम तकनीकों का विकास किया है। इन तकनीकों का प्रदर्शन ‘Watchmen’, ‘Green Lantern’, ‘The Amazing Spider-Man’ और ‘Beowulf’ जैसी कुछ सुप्रसिद्ध फिल्मों में किया गया है। उनके योगदान के लिए ऑस्कर पुरस्कार प्रदान करने वाली संस्था एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एण्ड साइंसेज़ (Academy of Motion Pictures and Sciences) ने अपना टैक्निकल एचीवमेण्ट अवार्ड (Scientific & Technical Award) प्रदान करने की घोषणा की है।

Hide Answer

6. फ्लिपकार्ट (Flipkart) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौन होंगे ?
(A) बिन्नी बंसल (Binny Bansal)
(B) कल्याण कृष्णामूर्ति (Kalyan Krishnamurthy)
(C) नितिन सेठ (Nitin Seth)
(D) सचिन बंसल (Sachin Bansal)

Show Answer

Answer– B
Note: फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने 9 जनवरी 2017 को कल्याण कृष्णामूर्ति (Kalyan Krishnamurthy) को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की घोषणा की। वे अभी तक इस पद पर काबिज कम्पनी के सह-संस्थापक (co-founder) बिन्नी बंसल (Binny Bansal) का स्थान लेंगे।

Hide Answer

7. विश्व हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 12 जनवरी
(B) 08 जनवरी
(C) 11 सितम्बर
(D) 10 जनवरी

Show Answer

Answer– D
Note: प्रतिवर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का आयोजन 2006 में शुरू हुआ था और इस बार 11वां विश्व हिंदी दिवस मनाया गया।

Hide Answer

8. विश्व बैंक ने भारत की वृद्धि दर कितनी बताई है ?
(A) 7.8%
(B) 7.6%
(C) 7.2%
(D) 7.0%

Show Answer

Answer– D
NotE: विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए भारत की विकास दर में कमी करते हुए अपने पूर्वानुमान 7.6% से 7% कर दी है।

Hide Answer

9. एम मोदी ने 8वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2017 का उद्घाटन कहाँ किया ?
(A) गांधीनगर
(B) सूरत
(C) बड़ोदा
(D) अहमदाबाद

Show Answer

Answer– A
Note: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में 8वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2017 का उद्घाटन किया।

Hide Answer

10. जियोनी इन्डिया ने अपना नया ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया ?
(A) विराट कोहली
(B) महेन्द्र सिंह धोनी
(C) रोहित शर्मा
(D) रविचंद्र आश्विन

Show Answer

Answer– A
Note: मोबाइल हैंडसेट ब्रांड जियोनी (Gionee) ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को अपने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया है। कोहली, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ शामिल होंगे।

Hide Answer

11. भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज (international exchange) का क्या नाम है ?
(A) इण्डिया एक्सचेंज (India Exchange)
(B) इण्डिया आईएनएक्स (India INX)
(C) एक्सचेंज ऑफ़ इण्डिया (Exchange of India)
(D) बीएसई (BSE)

Show Answer

Answer– B
Note: इण्डिया आईएनएक्स (India INX) भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज का नाम है। इसकी स्थापना गांधीनगर (गुजरात) के गिफ्ट सिटी (Gift City) में स्थापित किए गए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र में की गई है।

Hide Answer

12. भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज – इण्डिया आईएनएक्स (India INX) का पहला प्रमुख किसे बनाया गया है?
(A) वी. बालसुब्रह्मण्यम (V. Balasubramanian)
(B) आशीष चैहान (Ashish Chauhan)
(C) आनंद सिन्हा (Anand Sinha)
(D) अजीत रानाडे (Ajit Ranade)

Show Answer

Answer– A
Note: वी. बालसुब्रह्मण्यम (V. Balasubramanian) को 9 जनवरी 2017 को भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज – इण्डिया आईएनएक्स (India INX) का पहला प्रबन्ध निदेशक (MD) एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) नियुक्त किया गया।

Hide Answer

13. भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज (international exchange) का उद्घाटन किसने किया ?
(A) स्मृति ईरानी
(B) अरुण जेटली
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) सुषमा स्वराज

Show Answer

Answer– C
Note: भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज (international exchange) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 जनवरी 2017 को गुजरात की राजधानी गाँधीनगर में किया।

Hide Answer

14. टाटा औद्यौगिक समूह की होल्डिंग कम्पनी टाटा सन्स (Tata Sons) के नया अध्यक्ष (Chairman) किसे चुना गया ?
(A) रतन टाटा (Ratan Tata)
(B) आशीष चैहान (Ashish Chauhan)
(C) आनंद सिन्हा (Anand Sinha)
(D) एन. चन्द्रशेखरन (N.Chandrasekaran)

Show Answer

Answer– D
Note: टाटा सन्स (Tata Sons) ने टाटा समूह की प्रमुख कम्पनी टाटा कन्सल्टेन्सी सर्विसेज़ (Tata Consultancy Services Ltd – TCS) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नटराजन चन्द्रशेखरन (Natarajan Chandrasekaran) को समूह के अगले अध्यक्ष के रूप में चुन लिया।

Hide Answer

15. देश का पहला पेमेण्ट्स बैंक (payments bank) कौन सा है ?
(A) एयरटेल पेमेण्ट्स बैंक (Airtel Payments Bank)
(B) पेटीऍम पेमेण्ट्स बैंक (PayTM Payments Bank)
(C) मुद्रा पेमेण्ट्स बैंक (Mudra Payments Bank)
(D) रुपे पेमेण्ट्स बैंक (RuPay Payments Bank)

Show Answer

Answer– A
Note: दिग्गज टेलीकॉम कम्पनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सहयोगी कम्पनी एयरटेल पेमेण्ट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने 12 जनवरी 2017 को देश के सभी 29 राज्यों में अपनी सेवाएं शुरू कर दी। इसी के साथ यह उपक्रम अखिल-भारतीय मौजूदगी वाला देश का पहला पेमेण्ट्स बैंक उपक्रम बन गया।

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.