साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी – उत्तराखंड करंट अफेयर्स 07 से 14 जनवरी 2017 पर आधारित

खेलें साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी जो उत्तराखंड के मौजूदा मामलों 07 जनवरी से 14 जनवरी पर आधारित है। पढ़ें उत्तराखंड करंट अफेयर्स 07-14 जनवरी 2017 और फिर इन प्रश्नों का जवाब दें। पहले अपनी बुद्धिमत्ता आजमाएं, फिर इस क्विज को शेयर करें और देखें आपके फ्रेंड्स कितने होशियार हैं।

Weekly Quiz Uttarakhand Current Affairs

1. नेशनल जूनियर स्कीइंग चैंपियनशिप कहाँ आयोजित की जाएगी?

(A) नैनीताल
(B) मुनस्यारी
(C) औली
(D) मसूरी

Show Answer

Answer– C
Note: जोशीमठ के औली में इस वर्ष 19 से 22 फरवरी तक जूनियर नेशनल स्कीइंग चैपियनिशप आयोजित होने वाली है।

Hide Answer

2. नेशनल जूनियर स्कीइंग चैंपियनशिप कब आयोजित होगी ?
(A) 19 फरवरी से
(B) 20 फरवरी से
(C) 21 फरवरी से
(D) 22 फरवरी से

Show Answer

Answer– A
जोशीमठ के औली में इस वर्ष 19 से 22 फरवरी तक जूनियर नेशनल स्कीइंग चैपियनिशप आयोजित होने वाली है।

Hide Answer

3. आकाशवाणी AIR अपना नया रेडियो ट्रांसमीटर कहाँ लगाएगी ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमांचल प्रदेश
(C) जम्मू कश्मीर
(D) उत्तराखंड

Show Answer

Answer– D
Note: जन प्रसारक आकाशवाणी (AIR) ने अपना सिग्नल उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सुनिश्चित करने के लिए चंपावत में एक किलोवाट एफएम ट्रांसमीटर, हरिद्वार में एक 100 वॉट एमएफ रीले सेन्टर और पिथौरागढ़ एवं हल्द्वानी में 10 किलोवाट का एक ट्रांसमीटर लगाने की विस्तृत योजना बनाई है।

Hide Answer

4. उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षाएं कब से शुरू होगी ?
(A) 17 मार्च
(B) 21 मार्च
(C) 25 मार्च
(D) 10 अप्रैल

Show Answer

Answer– A
Note: उत्तराखंड में चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अपनी परीक्षाओं के लिए तिथियों का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेंगी।

Hide Answer

5. किस राज्य के पुलिस कर्मचारियों को सोशल मीडिया के जरिए शिकायत करने पर पाबंदी लगाई ?

(A) दिल्ली
(B) उत्तरप्रदेश
(C) हिमांचल प्रदेश
(D) उत्तराखंड

Show Answer

Answer– D
Note: बी.एस.एफ. के जवान तेज बहादुर यादव द्वारा अपनी आवाज पहुंचाने के लिए फेसबुक का सहारा लिए जाने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने अपने कर्मियों को सेवा संबंधी किसी भी विषय के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने पर पाबंदी लगाते हुए इसका उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी।

Hide Answer

6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्लास्टिक, थर्माकोल पर प्रतिबंध लगाया है ?
(A) दिल्ली
(B) उत्तराखंड
(C) उत्तरप्रदेश
(D) हिमांचल प्रदेश

Show Answer

Answer– B
Note: उत्तराखंड सरकार ने प्लास्टिक , थर्माकोल से बनी थैलियां, पत्तल, गिलास-कप, पैकिंग इत्यादि पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्य सचिव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। हरिद्वार के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने गंगा नदी में प्रदूषण रोकने को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी।

Hide Answer

7. चारु चन्द्र पाण्डे का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
(A) चित्रकार
(B) गायक
(C) साहित्यकार
(D) कलाकार

Show Answer

Answer– C
Note: श्री चारु चन्द्र पाण्डे जी कुमाउनी साहित्यकार थे, 6 जनवरी 2017 को ह्रदयाघात के कारण हल्द्वानी में उनका निधन हो गया।

Hide Answer

8. उत्तरायणी मेला कहाँ मनाया जाता है ?
(A) देहरादून
(B) हरिद्वार
(C) उत्तरकाशी
(D) बागेश्वर

Show Answer

Answer– D
Note: बागेश्वर मे मकर संक्राति के पावन पर्व पर सरयू व गोमती नदियों के संगम पर भगवान बागनाथ मंदिर के समीप उत्तरायणी के मेले का आयोजन किया जाता है।

Hide Answer