HPSSC Junior Environmental Engineer Question Paper 28 July 2019

21. एक मलजल का 2% विलयन 5 दिनों तक 20 °C पर सेया गया। ऑक्सीजन क्षति 6 ppm पायी गयी। नमूने का BOD होगा :
(A) 200 ppm
(B) 300 ppm
(C) 250 ppm
(D) 275 ppm

Answer – (B)

22. ठोस प्रतिमानों (मॉडलों) के लिए निम्न में से कौन सी डेटा संरचना है ?
(A) ठोस अंश – फलक – किनारे – शीर्ष
(B) ठोस अंश – किनारे – फलक – शीर्ष
(C) शीर्ष – किनारे – फलक – ठोस अंश
(D) शीर्ष – फलक – किनारे – ठोस अंश

Answer – (C)

23. किसी जलाशय का क्षमता-अन्तर्वाह अनुपात :
(A) समय के साथ बढ़ता है।
(B) समय के साथ घटता है।
(C) स्थिर रहता है।
(D) समय के साथ बढ़ या घट सकता है।

Answer – (B)

24. विभिन्न शैल उत्पत्ति में छिद्रिलता मान का बढ़ता अनुक्रम है :
(A) ग्रेनाइट < केवल ग्रेवेल < केवल रेत < क्ले
(B) केवल ग्रेवेल < ग्रेनाइट < केवल रेत < क्ले
(C) केवल ग्रेवेल < ग्रेनाइट < क्ले < केवल रेत
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (A)

25. द्रवों में द्विअंगी विसरणशीलता की कोटि है :
(A) 10-5 cm2/sec
(B) 10-5 mm2/sec
(C) 10-5 ft2/sec
(D) 10-6 cm2/sec

Answer – (A)

26. गलत कथन का चयन कीजिए।
(A) वायुमण्डल में वह संकेंद्रित परत, जो वायुमण्डल के कुल द्रव्यमान का 70% रखती है और स्थिर तापमान कमी के द्वारा लाक्षणिक है, समताप मण्डल कहलाती है।
(B) पृथ्वी का वायुमण्डल गैसों का एक आवरण है जो लगभग 200 किमी तक ऊँचाई तक फैला है।
(C) समताप मण्डल ओजोन समृद्ध है तथा यह क्षोभ मण्डल के ठीक ऊपर अवस्थित है।
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (A)

27. भारत जैसे उष्णकटिबंधीय देशों में द्रव अमोनिया का उपयोग उर्वरक के रूप में नहीं किया जाता है, क्योंकि :
(A) इसका नाइट्रोजन (N2) मान अति निम्न है।
(B) उपलब्ध नहीं है।
(C) स्प्रे करने पर वाष्पित हो जाता है।
(D) मँहगा है।
Answer – (C)

28. एक 20 पर्ण गहराई का जटिल स्पर पिनियन 4 mm मोडयल तथा 10 दंत 840 rpm पर 10kW प्रेषण करना है। इसकी फलक चोड़ाई 15mm है। N में स्पर्शरेखीय बल प्रेषित करता है:
(A) 3790.81
(B) 5681.81
(C) 1776.10
(D) 1305.50

Answer – (B)

29. यूरिया के कोटिंग में नीम का उपयोग करने के अनेक लाभ है। गलत कथन का चयन कीजिए।
(A) नीम का कोटिंग यूरिया के अधिक क्रमबद्ध विमुक्ति को प्रेरित करता है जिससे पादप को अधिक पोषकतत्त्व की लब्धि होने में मदद मिलती है, परिणामस्वरूप उत्पादन उच्चतर होता है।
(B) नीम प्राकृतिक कीटनाशी की तरह कार्य करता है।
(C) नीम लेपित यूरिया के उत्पादन के लिए नीम के बीज का संग्रहण करने की आवश्यकता होती है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उत्पन्न हो सकेगा।

(D) यूरिया के विक्षालन से भूमिगत जल में अशुद्धियाँ बढ़ने लगेगी।

Answer – (D)

30. कॉपर में बिलकुल कम मात्रा में (मान ले 0.1%) ______ की मौजूदगी उसकी विद्युत चालकता को गंभीर रूप से घटाती है।
(A) आर्सेनिक
(B) बिस्मथ
(C) एन्टीमनी
(D) (A) तथा (C) दोनों

Answer – (D)

31. पोलेरोग्राफ की मदद से ______ का विश्लेषण किया जाता है।
(A) ठोसों
(B) द्रवों
(C) गैसों
(D) आइसोटानिक घोलों

Answer – (A)

32. वायु की आर्द्रता ज्ञात की जा सकती है :
(A) क्रोमेटोग्राफ द्वारा
(B) स्लिंज साइक्रोमीटर द्वारा
(C) पोलारीमीटर द्वारा
(D) द्रव्यमान स्पेक्ट्रोमीटर द्वारा

Answer – (B)

33. अभिकथन 1: खाद्य पदार्थों में बाहरी चीजें प्रवेशित होती है. यह खाद्य पदार्थ का भौतिक अशुद्धिकरण कहलाता है।
अभिकथन 2 : खाद्य को अशुद्धियों से बचाने के लिए आर्द्रता नियंत्रण एक मात्र सावधानी है।
सही कथन चुनिए :
(A) अभिकथन 1 सही है, अभिकथन 2 गलत है।
(B) अभिकथन 1 सही है, अभिकथन 2 सही है।
(C) अभिकथन 1 गलत है, अभिकथन 2 गलत है।
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (A)

34. दो बिन प्रणाली का संबंध है :
(A) आदेश प्रक्रिया से
(C) उत्पादन योजना से
(B) विक्रय पूर्वानुमान से मार
(D) प्रेषण तथा शीघ्र निबटान

Answer – (A)

35. शहरी क्षेत्रों में उस वायु प्रदूषक की पहचान कीजिए जिनसे आँखों तथा मानव के श्वसन क्षेत्र में प्रदाह उत्पन्न करता है।
(A) विविक्त पदार्थ
(B) नाइट्रोजन के ऑक्साइड्स
(C) सतही ओजोन
(D) कार्बन मोनोक्साइड

Answer – (C)

36. निम्न में से कौन सा पदार्थ जैव विघटन में सबसे अधिक अवधि लेता है ?
(A) कपास
(B) पेपर
(C) हड्डी
(D) जूट

Answer – (C)

37. ध्वनि की वह उच्चता जो एक व्यक्ति बिना किसी असुविधा के सहन कर सकता है, लगभग होती है :
(A) 150 dB
(B) 215 dB
(C) 30 dB
(D) 80 dB

Answer – (D)

38. अल निनो है :
(A) एक समुद्री आँधी
(B) एक गर्म समुद्री धारा
(C) एक उष्णकटिबंधीय विक्षोभ
(D) तूफान का अन्य नाम

Answer – (B)

39. जल में लेड (सीसा) के कारण हो सकता है :
(A) नेत्र रोग
(B) आर्थराइटिस
(C) वक्क क्षति
(D) बालों का झड़ना
Answer – (C)

40. किसी कार्य स्थल पर 30 cum कक्रीट कार्य एक दिवस में निष्पादित हआ । कम से कम आवश्यक नमूनों की संख्या क्या होगी जिनका परीक्षण संपीडय सामर्थ्य के लिए 28 दिवसों में किया जाना है, जो कंक्रीट को IS 456 के मानदण्डों से संतुष्ट करें?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 3
Answer – (C)

41. LN की अवधारणा मूलरूप से संबंधित है :
(A) रव प्रदूषण से
(B) वायु प्रदूषण से
(C) प्रकाश प्रदूषण से
(D) ये सभी

Answer – (A)

42. एक दो लेन की सड़क, जिसकी डिज़ाइन चाल 100 km/h है, में त्रिज्या 500 m का क्षैतिज वक्र दिया गया है । मिश्रित यातायात के लिए सुपर एलेवेशन की डिज़ाइन दर क्या होगी ?
(A) 0.079
(B) 0.089
(C) 0.069
(D) 0.07

Answer – (D)

43. नो पार्किंग का संकेत पट्ट होता है :
(A) आयताकार जिसकी पष्ठभमि नीले रंग की, एक लाल रंग की बार्डर तथा एक लाल तिर्यक दण्ड जो 45° कोण पर हो।
(B) वृत्ताकार, नीली पृष्णभमि का. एक लाल बार्डर तथा तियेक दण्ड जो 45° कोण पर हो।
(C) वृत्ताकार, नीली पृष्णभूमि का एक काला बार्डर तथा एक लाल तिर्यक दण्ड जो 45° कोण पर हो।
(D) वृत्ताकार, नीली पृष्णभूमि का, एक लाल बार्डर तथा एक काला तियेक दण्ड जो 45° कोण पर हो।

Answer – (B)

44. एक दढ सीमा आयताकार चैनल जिसमें 1/800 का संस्तर दाल हो. इसकी चौड़ाई तथा प्रवास की गहराई क्रमश: 2 m तथा 1 m के बराबर है। यदि प्रवाह एक रूप है तथा चजी नियताक मान 60 है, तो चैनल से विसर्जन होगा :
(A) 3.0 m3/s
(B) 2.5 m3/s
(C) 2.25 m3/s
(D) 1.5 m3/s

Answer – (A)

45. निम्न कथनों पर विचार कीजिए : रेनॉल्ड संख्या का क्रांतिक मान जिस पर सीमा परत लेमिनर से टब्युलेंट में परिवर्तित होता है, निर्भर करता है I. परिवेशी प्रवाह में टर्म्युलेंस
II. पृष्ठ खुरदुरापन इनमें से कौन सा कथन सही है/हैं ?
(A) केवल I
(B) केवल II (C) I तथा II दोनों
(D) न I और न ही II

Answer – (C)

46. स्टोकस के गिरते हए गोले के प्रयोग में यह पाया गया कि 5 mm व्यास का एक गोला किसी द्रव में 20 mm/s के अंतिम वेग से गिरता है, तो तलकर्षण गुणांक 240 देता है। विशिष्ट घनत्वों का अनुपात 2.85 है। निम्न में से कौन सा एक स्टोक्स में द्रव की शुद्ध गतिक श्यानता है ?
(A) 5.0
(B) 10.0
(C) 1000.0
(D) 225.0

Answer – (B)

47. किसी द्रव का आयतन प्रत्यास्थता गुणांक क्या होगा जिससे एक सिलेण्डर में 80 N/cm2 पर आयतन 0.0125 m3 से 150 N/cm2 पर आयतन 0.0124 m3 तक संपीडित किया गया है ?
(A) 87.5 N/mm2
(B) 86.5 N/mm2
(C) 88.5 N/mm2
(D) 80.5 N/mm2

Answer – (A)

48. एक आयताकार टंकी, जिसकी लम्बाई 5.0 m. चौडाई 20 तथा ऊँचाई 2.5 m है, को पूर्ण रूपेण स्थिरावस्था में जल से भरा गया है। टंकी उपर से खली हई है । टंकी पर एक क्षैतिज स्थिर रेखीय त्वरण 2.0 m/s2 उसकी लम्बाई के अदिश लगाया गया। टंकी से छलकने वाले जल का आयतन क्या होगा ? (यह मानते हुए कि टंकी पर स्थिर रेखीय त्वरण लगाने के पश्चात जल की मुक्त सतह की ढाल tan θ = 0.2 तथा मानिये g = 10 m/s2)
(A) 11.0 m3
(B) 8.0 m3
(C) 7.0 m3
(D) 5.0 m3

Answer – (D)

49. निम्न कथनों पर विचार कीजिए : वेग संभाव्यता फलन (Ø) उत्पन्न होता है, तब I. प्रवाह चक्रीय होना चाहिए। II. यदि (Ø) लाप्लास समीकरण को संतुष्ट करे तो यह संभावित एकसमान संपीड्य अचक्रीय प्रवाह को प्रदर्शित करता है। कौन सा कथन सही है/हैं ?
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) I तथा II दोनो
(D) न तो I और न ही

Answer – (D)

50. एक नोजल भूतल से 1 m उपर अवस्थित है तथा यह क्षतिज से 45° के कोण पर आनत है। नोजल का व्यास 50 mm है तथा जल की धार नोजल स भूतल पर 4 m की टकराती है । जल प्रवाह की अनुमानित दर ज्ञात कीजिए।
(A) 0.05 m3/s
(B) 0.011 m3/s
(C) 0.025 m3/s
(D) 0.15 m3/s

Answer – (B)

51. वेबर मॉडल का नियम निम्न स्थितियों पर लागू होता है :
I. मृदा में जल की कैशिकीय गति
II. छोटे शीर्षों के लिए बंधारों के उपर प्रवाह
III. चेनल में कैशिकीय तरंगें
IV. जल-घात समस्या
असत्य का चयन कीजिए :
(A) केवल I, II, III
(B) केवल II
(C) केवल IV
(D) ये सभी
Answer – (C)

52. u/U = y22 से निर्दिष्ट सीमा परत में वेग वितरण के लिए ऊर्जा मोटाई ज्ञात कीजिए, जहाँ u, प्लेट से y दूरी पर वेग तथा y = δ पर u = U है। यहाँ δ = सीमा परत मोटाई है।
(A) 4δ2/21
(B) 3δ2/21
(C) 2δ2/21
(D) δ2/21

Answer – (A)

53. किसी 5.0 m चौड़ी आयताकार चेनल के लिए विशिष्ट ऊर्जा 4 Nm/N होनी चाहिए। यदि चेनल से जल प्रवाह की दर 20 m/s हो तो प्रवाह की एकांतर गहराइयाँ ज्ञात कीजिए । (g = 9.81 m/s2):
(A) 2.0 m तथा 1.0 m
(B) 3.5 m तथा 0.5 m
(C) 3.93 m तथा 0.48 m
(D) 2.93 m तथा 0.4 m

Answer – (C)

54. एक 2.0 cm व्यास की जल धार एक वक्र प्लेट के केन्द्र पर 10 m/s के वेग से टकराती है। वक्र प्लेट 5 m/s के वेग से जल धार की दिशा में गतिमान है । जल धार 120° के कोण से विक्षेपित हो जाती है । प्लेट को चिकना मानकर जल धार की दक्षता होगी :
(A) 37.5%
(B) 47.5%
(C) 60.5%
(D) 25.5%

Answer – (A)

55. किसीअन्तर्वाह प्रवाह प्रतिक्रिया टरबाइन का बाह्य तथा आतरिक व्यास क्रमश: 1 m तथा 0.5m है । रनर से प्रवाह का वेग स्थिर है तथा यह 1.5 m/s है। यदि प्रवेश द्वार पर टरबाइन की चौड़ाई 200 mm हो तो निकास पर उसकी चौड़ाई क्या होगी ?
(A) 100 mm
(B) 200 mm
(C) 350 mm
(D) 400mm

Answer – (D)

56. एक टरबाइन को 25 m के शीर्ष के अधीन 2001 से प्रचालित होना है। डिस्चार्ज 9 cumecs है। यदि कुल दक्षता 90% हो तो टरबाइन की विशिष्ट चाल क्या होगी ? (g = 10 m/s2 तथा जल का घनत्व = 1000 kg/m3 लिजिए) :
(A) 160 r.p.m.
(B) 150 r.p.m.
(C) 200 r.p.m.
(D) 220 r.p.m.

Answer – (A)

57. बच्चों में ब्लू बेबी रोग का प्राथमिक कारण :
(A) जल में नाइट्राइट्स की अधिकता
(B) जल में नाइट्रेट्स की अधिकता
(C) जल में मुक्त अमोनिया
(D) ये सभी

Answer – (B)

58. प्रतिलोमी पम्प के डिलिवरी प्रघात के दौरान पृथक्कन हो सकता है :
(A) डिलिवरी प्रघात के अंत में
(B) डिलिवरी प्रघात के आरम्भ में
(C) डिलिवरी प्रघात के मध्य में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (A)

59. ट्राफिक पुलिस द्वारा पियक्कड़ चालक का श्वास परीक्षण उपवास परीक्षण करने में प्रयुक्त किया जाता है
(A) पोटैशियम डाईक्रोमेट गंधकाम्ल
(B) पोटैशियम परमेगनेट गंधकाम्ल
(C) छन्नक पत्र पर हल्दी
(D) सिल्वर नाइट्रेट लेपित सिलिका जेल

Answer – (A)

60. सूची-I का सची-I से मिलान कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गये कूट से कीजिए :
सूची-I – सूची-II
A. गहरा नलकूप 1. पवन शक्ति (मिल)
B. उथली नलिका 2. अवगाहन-क्षम पम्प
C. गहरा खुला कूप 3. परसियन व्हील
D. उथला खुला कूप 4. अपकेन्द्री पम्प कोड:
.    A B C D
(A) 3 4 2 1
(B) 1 2 3 4
(C) 2 1 4 3
(D) 2 1 3 4

Answer – (C)

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.