HPSSC Junior Environmental Engineer Question Paper 28 July 2019

101. पंचतंत्र की कथाओं का संकलन किसने किया था ?
(A) विष्णु शर्मा
(B) विष्णु गुप्ता
(C) हरीसेन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (A)

102. भगवान महावीर की मृत्यु हुई थी
(A) कलुगुमलाई
(B) श्रवण बेलगोला
(C) पावापुरी
(D) बोध गया

Answer – (C)

103. जुनागढ़ शैल अभिलेख किससे संबंधित है ?
(A) रुद्रदमन
(B) बिम्बिसार
(C) चन्द्रगुप्त-II
(D) गौतमीपत्र शातकर्णी

Answer – (A)

104. तंजौर में बृहदेश्वर मंदिर किसने निर्मित करवाया था ?
(A) कारीकला चोल
(B) राजेन्द्र चोल
(C) राजराज चोल
(D) इनमत

Answer – (C)

105. यादव शासकों की राजधानी थी
(A) देवगिरि
(B) कल्याणी
(C) वारंगल
(D) द्वारसमुद्र

Answer – (A)

106. अकबर की दूसरी राजधानी कौन सी थी ?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) पटना

Answer – (C)

107. हवा महल किसने बनवाया था ?
(A) जयसिंह
(B) सवाई प्रतापसिंह
(C) मानसिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (B)

108. निम्न में से किसने दक्षिण अफ्रीका में गांधीजी से भेंट की थी ?
(A) बी.जी. तिलक
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) जी.के. गोखले
(D) जे.एल. नेहरू

Answer – (C)

109. 1875 में आर्यसमाज की स्थापना निम्न किस स्थान पर की गई थी ?
(A) लाहौर
(B) बाम्बे
(C) नागपुर
(D) पुणे

Answer – (B)

110. भारतीय संविधान है
(A) एकात्मवादी
(B) उप संघात्मक
(C) संघात्मक
(D) अध्यक्षीय

Answer – (B)

111. भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों की मान्यता का आधार क्या है ?
(A) जाति
(B) वर्ण
(C) धर्म
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (C)

112. भारत के प्रधान मंत्री के लिए सेवानिवृत्ति की आय क्या है ?
(A) 65 वर्ष
(B) 70 वर्ष
(C) 80 वर्ष
(D) कोई सीमा नहीं।

Answer – (D)

113. किस वर्ष “हाऊस ऑफ पीपुल” का नाम लोक सभा किया गया ?
(A) 1950
(B) 1954
(C) 1962
(D) 1978

Answer – (B)

114. समान दिवस-रात्रि तब आती है जब सूर्य ठीक ऊर्ध्वाधर होता है
(A) कर्क रेखा के
(B) मकर रेखा के
(C) ध्रुवों के
(D) भूमध्य रेखा के

Answer – (D)

115. कौन सा बॉयोम विश्व का ब्रेड बास्केट कहा जाता है ?
(A) टैगा
(B) भूमध्य सागरीय
(C) सवाना उष्णकटिबंध
(D) मध्य अक्षांश घास का मैदान

Answer – (D)

116. निम्न में से कौन सी एक उष्ण कटिबंधीय समुद्र धारा है ?
(A) कनारी
(B) लेब्राडोर
(C) गल्फ स्ट्रीम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (C)

117. पश्चिम बंगाल कितने देशों के साथ सीमा रेखा साझा करता है ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Answer – (C)

118. निम्न में से कौन सी पर्वत श्रेणी भारत में अवस्थित है?
(A) सुलैमान
(B) साल्ट रेंज
(C) एराकन योमा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (D)

119. भारत में मौद्रिक नीति निर्धारित की जाती है
(A) वित्त मंत्रालय द्वारा
(B) सेबी (SEBI) द्वारा
(C) आर.बी.आई. द्वारा
(D) NITI आयोग द्वारा

Answer – (C)

120. कौन सा एक प्रगामी कर का उदाहरण है ?
(A) चुंगी कर
(B) आबकारी शुल्क
(C) मकान टैक्स
(D) आयकर

Answer – (D)

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.